5G Launch in INDIA , 5G Spectrum Auction Completed| भारत में लांच हुआ 5G, स्पेक्ट्रम नीलामी हुई खत्म

|| 5G Spectrum auction date, 5G स्पेक्ट्रम नीलामी का लाभ , 5G स्पेक्ट्रम संपन्न देश, 5G Launch in INDIA , PM Modi launches 5G Services in India ||

नमस्कार दोस्तों आप लोगों को जानकर बहुत खुशी होगी कि मोदी सरकार ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी करने का विचार बना रही है| 5G स्पेक्ट्रम आने पर देश में प्रौद्योगिक क्रांति आने की पूर्ण संभावना है | देश में लगभग तीन-चार वर्षों से 5जी स्पेक्ट्रम की टेस्टिंग चल रही है|

कोविड-19 के टाइम भी मोदी सरकार ने 5G स्पेक्ट्रम की जांच लगातार करती आई जिसका परिणाम है कि 2022 में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी कराने में सफल रहेंगे| टेलीकॉम कंपनियां इस नीलामी में बढ़-चढ़कर भाग लेने की संभावना है |जिओ कंपनी ने हमें 2 साल मुफ्त 4G स्पेक्ट्रम की सुविधा देकर हमें 4जी स्पेक्ट्रम की उपयोगिता से हमें अवगत कराया है |

हम इसके लिए सदैव रिलायंस जिओ का आभारी रहेंगे क्योंकि अगर 4G स्पेक्ट्रम को हमें उपयोग में नहीं दिया होता तो महंगी डाटा की वजह से कुछ खास वर्ग ही इस स्पेक्ट्रम का प्रयोग कर पाते और लाभ ले पाते | परंतु रिलायंस जियो ने इस स्पेक्ट्रम को हर घर या कहें तक हर हाथ तक 4G स्पेक्ट्रम को पहुंचाने का सफल एवं ईमानदार कोशिश किया है और उसमें वह सफल भी हुए।

कब तक होगी 5G स्पेक्ट्रम नीलामी

मोदी सरकार की अथक प्रयास का नतीजा है की 2022 में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी होने की पूर्ण संभावना है| 26 जुलाई 2022 से 5G एक स्पेक्ट्रम की नीलामी ऑक्शन कराने की पूर्ण संभावना है|

केंद्रीय कैबिनेट ने देश में 5G स्पेक्ट्रम नीलामी की मंजूरी दे दी है| दूरसंचार मंत्रालय के प्रस्ताव के मुताबिक 5G Spectrum Auction अगले 20 साल के लिए मान्य रहेगा अर्थात जिस कंपनी द्वारा साजिश स्पेक्ट्रम की नीलामी में सबसे अधिक बोली लगागेगी वह कंपनी 20 सालों तक अपने उपभोक्ताओं को इसकी सर्विस देता रहेगा या हम यह कह सकते हैं 20 सालों तक एक कंपनी के पास ही 5G स्पेक्ट्रम का उत्तराधिकार होगा|

5G SPECTRUM AUCTION, 5g,5g explained,speedtest,5g speed,5g speed test,verizon,verizon 5g,sprint 5g,t-mobile 5g,at&t 5g,5ge,mkbhd,5g testing,5g tests,5g network,5g phone,5g phone india,5g vs 4g,5g race,coronavirus,5g coronavirus,covid,covid-19,covid 19,is 5g safe,5g phones,cell phone,4g vs 5g,science,experiments,experiment,the infographics show,cellular reception,how does 5g work,technology,what is 5g,5g technology
5G SPECTRUM AUCTION

अब यह देखना होगा की बीएसएनएल कंपनी तथा प्राइवेट कंपनी इस नीलामी में सबसे बड़ी बोली कौन लगाता है केंद्र सरकार जुलाई 2022की पहले सप्ताह में 5G Spectrum Auction की पूरी प्रक्रिया संपन्न करा देगी। लगभग 3 सालों से चल आ रही है 5G स्पेक्ट्रम की टेस्टिंग एंड कंफर्मेशन मार्च 2022 में पूरा हुआ| 5G स्पेक्ट्रम की सफलता टेस्टिंग को देखते हुए सरकार ने जुलाई 2022 में 5G Spectrum Auction पूरा कराने की कोशिश करेगी|

Highlights of 5G SPECTRUM AUCTION 2022

सुविधा का नाम 5G स्पेक्ट्रम नीलामी
किसने आरम्भ की भारत सरकार द्वारा
वर्ष 2022
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक 
उद्देश्य देश के नागरिकों को हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराना
लाभहाई स्पीड इंटरनेट का उपयोग करना
श्रेणीकेंद्र सरकार योजना
आधिकारिक वेबसाइट https://www.trai.gov.in/telecom/spectrum
5G SPECTRUM AUCTION

5G स्पेक्ट्रम नीलामी का उद्देश्य

पिछली सरकार द्वारा 2G स्पेक्ट्रम में धांधली तथा पारदर्शिता के कारण मोदी सरकार ने इस बार 5G स्पेक्ट्रम आवंटन ऑक्शन अर्थात नीलामी के द्वारा रखा है |इस नीलामी में सभी टेलीकॉम कंपनियां भाग ले सके तथा उच्च बोली लगा सके जिससे भारत सरकार को अधिक से अधिक आर्थिक लाभ हो सके |

सरकार की मंशा और दूर दृष्टि में ईमानदारी लग रही है | 5G स्पेक्ट्रम आवंटन में किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए ऑक्शन नीलामी करा कर सभी कंपनियों तथा देश के सभी लोगों को हर जानकारी देना चाहती है| 5G Spectrum Auction को पूरी तरह पारदर्शी रखते हुए मोदी सरकार ने के केंद्रीय कैबिनेट ने Spectrum Auction का डेट 26 जुलाई 2022 से लेकर जुलाई के आखिरी सप्ताह पूर्ण करने की कोशिश में है और लगता है मोदी सरकार अपने इस योजना में भी सफल हो जाएगी और देश का आर्थिक स्वरूप और भी मजबूत हो जाएगा|

5G स्पेक्ट्रम नीलामी के लाभ

मोदी सरकार भारत को ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाने में 5G स्पेक्ट्रम का बहुत बड़ा योगदान रहेगा क्योंकि ड्रोन को कंट्रोल करने के लिए हाई स्पीड इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है| अभी जो इंटरनेट हमें 4जी स्पेक्ट्रम से मिल रही है उस से 10 गुना अधिक स्पीड हमें 5G स्पेक्ट्रम में प्राप्त होगा जिससे हम ड्रोन की दिशा तथा स्पीड को कंट्रोल कर पाएंगे| यह हमारे लिए एक बहुत बड़ा हथियार साबित होगा|

दिल्ली में विदाउट ड्राइवर मेट्रो चलाने की कोशिश की जा रही है तथा इस पर बहुत सारे टेस्टिंग चल रहे हैं | 5G स्पेक्ट्रम आने के बाद हम विदाउट ड्राइवर मेट्रो को अच्छी तरह से कंट्रोल कर पाएंगे तथा मेट्रो की स्पीड कंट्रोल कर पाएंगे जो 4G स्पेक्ट्रम द्वारा प्राप्त इंटरनेट में सफल नहीं था|

5G स्पेक्ट्रम नेट की स्पीड 4G स्पेक्ट्रम नेट की स्पीड से 10 गुना अधिक होगा या हम इस तरह से भी समझ सकते हैं 2GB का डाटा डाउनलोड होने में 1 सेकेंड से भी कम का समय लगेगा जो एक क्रांतिकारी परिवर्तन का सूचक है|

5G स्पेक्ट्रम संपन्न देश

अभी तक 61 देशों में 5G स्पेक्ट्रम सर्विस का उपयोग कर रही है तथा अपने देश के मेट्रो ट्रेन मैप का भरपूर प्रयोग कर रही है | इन देशों द्वारा वीडियो गेम में भी बहुत अधिक प्रयोग किया जा रहा है| खेत की मैपिंग जी टैग और जी मैपिंग पर विशेष ध्यान दे रही है| 5G स्पेक्ट्रम का प्रयोग रोबोटिक सर्जरी में बहुत तेजी से कर रही है जिससे सर्जरी की सफलता लगभग 99% बढ़ गई है|

5G Launch Date in India | भारत में लांच हुआ 5G

आज 1 अक्टूबर 2022 को हमारे देश के प्रधानमंत्री ने भारत में 5G Services को लांच किया है जिससे देश में सुचना प्रौद्योगिकी की क्रांति आने वाली है| देश के नागरिक 5G सर्विसेज का इन्तजार लम्बे समय से कर रहे थे जो आज खत्म हुआ है| जल्द ही भारत के लोग हाई स्पीड इंटरनेट का मज़ा ले सकेंगे|

PM Modi launches 5G Services in India

5g,5g in india,5g india,5g launch in india,5g launch,5g launch date in india,5g in india launch date,5g india launch,jio 5g,5g price in india,jio 5g launch in india,airtel 5g launch date in india,airtel 5g launch in india,5g services,free 5g in india,airtel 5g,5g india launch date,5g services in india,jio 5g launch,jio 5g launch date in india,5g network,pm 5g launch in india,what is 5g,5g spectrum india,5g spectrum auction in india,5g speed,pm modi launches 5g services,pm modi launches 5g services in india,pm modi to launch 5g services,5g launch in india,pm modi will launch 5g services,5g services,5g india launch,pm narendra modi to launch 5g services in india.,jio 5g launch in india,5g services launch live,5g in india launch date,5g launch date in india,5g services in india,modi launches 5g services,pm modi 5g launch,airtel 5g launch in india,jio 5g launch,pm 5g launch in india
Image Credit: Google

भारत में 5G कौन-कौन से शहरों में चलेगा ? Which Cities Will Get First 5G in India?

केंद्रीय कैबिनेट द्वारा घोषणा में भारत के अभी लगभग 13 शहरों में ही 5G स्पेक्ट्रम सर्विस की सुविधा प्रारंभ में मिलेगी शहरों के नाम नीचे दिए गए हैं|

  • दिल्ली
  • चंडीगढ़
  • मुंबई
  • बेंगलुरु
  • चेन्नई
  • हैदराबाद
  • कोलकाता
  • लखनऊ
  • गुरुग्राम
  • जामनगर गुजरात
  • गांधीनगर गुजरात
  • अहमदाबाद गुजरात
5g,5g in india,5g india,5g launch in india,5g launch,5g launch date in india,5g in india launch date,5g india launch,jio 5g,5g price in india,jio 5g launch in india,airtel 5g launch date in india,airtel 5g launch in india,5g services,free 5g in india,airtel 5g,5g india launch date,5g services in india,jio 5g launch,jio 5g launch date in india,5g network,pm 5g launch in india,what is 5g,5g spectrum india,5g spectrum auction in india,5g speed,pm modi launches 5g services,pm modi launches 5g services in india,pm modi to launch 5g services,5g launch in india,pm modi will launch 5g services,5g services,5g india launch,pm narendra modi to launch 5g services in india.,jio 5g launch in india,5g services launch live,5g in india launch date,5g launch date in india,5g services in india,modi launches 5g services,pm modi 5g launch,airtel 5g launch in india,jio 5g launch,pm 5g launch in india
Image Credit: Google

5G Spectrum Auction के लिए मुख्य कंपनियां

देश की तीन टेलीकॉम कंपनी 5G स्पेक्ट्रम ऑप्शन में अवश्य ही आएंगे इनमें रिलायंस जिओ , भारतीय एयरटेल , वोडाफोन आदि |इन कंपनियों के 5G स्पेक्ट्रम तकनीकी सहायता के लिए एरेक्शन तथा नोकिया कंपनी 20 साल तक अपनी सेवाएं देती रहेंगी|

क्या 5G स्पेक्ट्रम 4G स्पेक्ट्रम से सस्ती होगी ?

61 देशों के 5G स्पेक्ट्रम के नेट कीमत से अनुमान लगाया जा सकता है की 5G स्पेक्ट्रम 10 से 40 पर्सेंट महंगा होगा | अभी तक के प्राप्त इनफार्मेशन से इजराइल सबसे सस्ता 5जी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर देश है तथा इक्वाडोर सबसे महंगा 5G इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर देशों में गिना जाता है तथा इक्वाडोर 5G इंटरनेट सर्विस सबसे महंगे देशों में आ रहा है|

भारत में 5G कब आएगा ?

भारत सरकार की अगर मानें अगस्त 2022 से लेकर जनवरी 2023 तक हमें 5G स्पेक्ट्रम नेट उपलब्ध हो जाएगा| वर्ष 2023 हमारे एक नए युग की शुरुआत होगी क्योंकि 5G स्पेक्ट्रम में पूर्ण रूप से भारत में अपने सर्विसेज देने लगेगा और 5G की सुविधा हर हाल में जनवरी 2023 तक आपके घरों में उपलब्ध होगा |

Bharti Airtel बनी 5G सुविधा लॉन्च करने वाली पहली कंपनी

भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel 5G सुविधा प्रदान करने वाली भारत की पहली कंपनी बनने जा रही है। 5G सुविधा लांच करने के मामले में Bharti Airtel ने Reliance Jio को पीछे छोड़ दिया है | भारत में 5G सुविधा roll-out करने के लिए Bharti Airtel पहली कंपनी बन चुकी है|

जानकारों का मानना है कि Bharti Airtel ने 5G सुविधा देने की तैयारी पहले से की हुई थी | इसके लिए कंपनी ने टेलीकॉम क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों Nokia Corporation और Ericsson कंपनी से पहले से हाथ मिलकर 5G सुविधा देने के इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम कर रही थी|

अब खबर ये आ रही है की Bharti Airtel ने 5G लॉन्च के काम को जल्दी पूरा करने के लिए Samsung कंपनी से हाथ मिला लिया है और जल्द ही पुरे भारत में Airtel Samsung के साथ मिलकर लोगो के लिए 5G सुविधा लॉन्च करेगा।

5G स्पेक्ट्रम से होने वाली परेशानी

5G स्पेक्ट्रम द्वारा अभी अमेरिका में 40 फ्लाइट को उतरने में बहुत दिक्कत आ रही है क्योंकि 5G स्पेक्ट्रम की फ्रीक्वेंसी और फ्लाइट लोंगीटुब फ्रीक्वेंसी लगभग एक है | जिससे पायलट को यह समझने में बहुत दिक्कत आ रही है कि 5G स्पेक्ट्रम है या फ्लाइट का लोंगीटुब फ्रीक्वेंसी है |

ऐसे पायलट फ्लाइट को को रनवे पर फ्लाइट को उतारने में बहुत ही दिक्कत आ रही है | यह एक मुख्य कारण हो सकता है 5G स्पेक्ट्रम में आने वाली दिक्कत होगी|

क्या आपके 4G फोन में 5G चलेगा ?

भारत में जब से 5G आने का एलान हुआ है तब से जिन लोगो के पास 4G मोबाइल फोन है उनके मन में यही सवाल है कि क्या उनके मोबाइल फोन में 5G चलेगा या उन्हें 5G की सुविधा लेने के लिए नया फोन खरीदना पड़ेगा। इसका जवाब है नहीं ,आपके 4G फ़ोन में 5G नहीं चलेगा|अगर आप 5G speed का सुविधा का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको 5G टेक्नोलॉजी सपोर्टेड मोबाइल फोन खरीदना पड़ेगा|

FAQ Of 5G Spectrum Auction 2022

5G Spectrum Auction 2022 से केंद्र सरकार को कितना पैसा मिला?

1.50 लाख करोड़ रुपये |

5G Spectrum Auction 2022 में किसने सबसे ज्यादा बोली लगाई ?

5G Spectrum Auction 2022 में Reliance Jio ने सबसे ज्यादा लगभग
₹ 88,078 करोड़ रुपये की बोली 24,740 MHz spectrum के लिए लगाई|

क्या 4G फोन में 5G चलेगा ?

5G की टेक्नोलॉजी 4G मोबाइल फोन को सपोर्ट नहीं करेगा। फिर भी अगर आप अपने 4G फोन के अंदर 5G सिम डालकर इस्तेमाल करेंगे तो आपको 4G टेक्नोलॉजी की स्पीड मिलेगी|आप अपने 4G फोन में 5G की स्पीड का आनंद नहीं ले पाएंगे।

Which Cities Will Get First 5G in India?

अभी लगभग 13 शहरों में ही 5G स्पेक्ट्रम सर्विस की सुविधा प्रारंभ में मिलेगी शहरों के नाम नीचे दिए गए हैं|
1. दिल्ली
2. चंडीगढ़
3. मुंबई
4. बेंगलुरु
5. चेन्नई
5. हैदराबाद
6. कोलकाता
7. लखनऊ
8. गुरुग्राम
9. जामनगर ( गुजरात )
10. गांधीनगर ( गुजरात )
11. अहमदाबाद ( गुजरात )

इसे भी पढ़े

तत्काल पासपोर्ट पोर्टल 2022: आवेदन फॉर्म, फीस ,ऐसे करे अप्लाई

Leave a Comment