Aadhar Card Update Kaise Karen: आज हर भारतीय का मुख्य पहचान पत्र आईडी आधार कार्ड हो गया है| आप जहां भी जाएं आपका आधार कार्ड अवश्य मांगा जाएगा| परंतु आपके आधार कार्ड में कुछ ना कुछ कमी हमेशा मिलती रहती है जैसे आधार कार्ड में दर्ज नाम में त्रुटि या आधार कार्ड पर दर्ज पता तत्कालीन पते से मेल नहीं करना या कभी कभी आपके आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ में केवल ईयर दिखाई देता है मंथ और डेट नहीं लिखा होता है जिस कारण से आपका आधार कार्ड रिजेक्ट हो जाता है|

अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं आपको आज हम इस लेख में Aadhar Card Kaise Sudhare और कहां करें इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी|
Aadhar Card Update Kaise Karen
Aadhar Card Correction या सुधार आप ऑनलाइन माध्यम से ही करा सकते है| आधार कार्ड का ऑफलाइन अपडेट नहीं होता है| आधार कार्ड बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज़ के रूप में प्रयोग किया जाता है| इसका कोई गलत उपयोग नहीं कर पाए इसलिए आधार कार्ड संशोधन केवल व्यक्ति के फिंगरप्रिन्ट स्कैन द्वारा किया जाता है| इसके लिए आपको यूआईडीएआई (UIDAI) की आधार कार्ड सेंटर पर जाना होगा है साथ में आवश्यकता दस्तावेजों की भी ले जाना पड़ता है जिसकी लिस्ट निम्लिखित है
- नाम बदलने के लिए दसवीं/बारहवीं की मार्क शीट या वोटर आईडी या पैन कार्ड होनी चाहिए|
- पिता का नाम के लिए दसवीं/बारहवीं की मार्क शीट या पैन कार्ड होनी चाहिए|
- मोबाइल नंबर अपडेट के लिय आपके पास अपना मोबाइल नंबर होना चाहिए |
- जन्म तिथि बदलने के लिए जन्म प्रमाण पत्र या दसवीं/बारहवीं की मार्क शीट होनी चाहिए|
- घर का पता बदलने के लिए निवास प्रमाण पत्र या वोटर आईडी होना चाहिए|
Aadhar Card Kaise Sudhare?
आधार कार्ड सुधारने के लिए आपको निचे बताये गए प्रक्रिया का पालन करना होगा|
- अपने मोबाइल या कंप्यूटर में UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ को खोलना होगा।
- आपके सामने UIDAI की होम पेज खुलता है।
- होम पेज पर Update Aadhar विकल्प पर क्लिक करें।
- विकल्प चुनते ही एक नया पेज खुलेगा जहा Login विकल्प दिखेगा|
- अब एक नया पेज खुलेगा जहा Update Address in your Aadhaar विकल्प दिखेगा|
- विकल्प चुनते ही एक नया पेज खुलेगा जहा अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करे|
- अब Send OTP बटन पर क्लिक करें। जिसके पश्चात आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है।
- इसके बाद ओटीपी नंबर भरकर लॉगिन पर क्लिक करें
- एड्रेस अपडेट पर क्लिक करें।
- अब आपको एड्रेस प्रूफ पर क्लिक करना है और अपनी नया एड्रेस भर कर दस्तावेज की अपलोड करनी है जिसमें आपका सही पता हो।
- इसके पश्चात आपकी एप्लीकेशन वेरिफिकेशन नंबर आता है जिसके बाद आपकी एड्रेस बदलने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
इस प्रक्रिया का पालन करके आप घर बैठे अपना आधार कार्ड सुधार सकते है|