राकेश झुनझुनवाला की अकाशा एयर अब आकाश में उड़ना के लिए अब पूरी तरह से तैयार है| Akasa Air ने सोमवार को अपने क्रू मेंबर्स का यूनिफार्म की पहली झलक लांच कर किया | सभी भारतीयों को कम खर्च में हवाई जहाज यात्रा करने के उद्देश्य से राकेश झुनझुनवाला ने आकाश एयर में 250 करोड़ रुपए निवेश किया है|
Akasa Air
भारत के सभी देशवासियों को हवाई जहाज में सफर करने की सुविधा कम खर्च में देने के लिए आकाशा एयर विमान सेवा की शुरुआत की है | आकाशा एयर विमान सेवा के मदद से भारत के सभी नागरिक हवाई सफर का आनद ले सकेंगे और उनकी जेब पर सफर के किराये का बोझ कम आएगा | जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग हवाई यात्रा कर सकेंगे |

अकाशा एयर ने 22 दिसंबर 2021 को आकाशा एयरलाइन का logo और tagline लांच किया था ” It ‘s YOUR SKY” “आकाश आपका है” |अब लगभग 6 महीने बाद आकाश एयर दिल्ली एयरपोर्ट पर पहली सेवा देने के लिए खड़ी है |
अकाशा एयर के फाउंडर
अकाशा एयर के फाउंडर जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ विनोद दुबे तथा इंडिगो एयर के पूर्व रेसिडेंट आदित्य घोष के साथ 40 % शेयर के मालिक राकेश झुनझुनवाला अकाश एयर के फाउंडर है|
अकाशा एयर का उद्देश्य
भारत के सभी देशवासियों को हवाई जहाज में सफर करने की सुविधा देने के लिए आकाश एयर की शुरुआत की है | Akasa Air का मुख्य उद्देश्य है देश के हर नागरिक को हवाई जहाज में सफर करने की सुविधा कम किराया खर्च करके मिले | यात्रियों के आरामदायक हवाई सफर का खर्च जेब पर कम आये जिससे वो खर्च के बारे में ज्यादा ना सोचते हुए ज्यादा से ज्यादा सफर कर सके |
अकाशा एयर ने लांच की यूनिफार्म
अकाशा एयर ने सोमवार को अपने क्रू मेंबर्स के लिए यूनिफार्म को लांच किया,जिसमें नारंगी रंग के जैकेट और पैरो के लिए स्नीकर्स शामिल है|अकाशा एयर ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इन यूनिफार्म को बनवाया है |इसकी जानकारी Akasa Air ने ट्वीट के जरिये दिया जिसमे उन्होंने बताया की समुंद्री कचरे में पाए जाने वालेप्लास्टिक को रीसायकल करके क्रू मेंबर्स के लिए यूनिफार्म बनाई गई है|

अकाशा एयर 72 विमानों का ऑर्डर
विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग 737 मैक्स को 72 विमानों का ऑर्डर दिया है | बोइंग 737 मैक्स की पहली विमान की डेलिवेरी ले लिया है| ऑर्डर जुलाई 2022 पूरी होने की संभावना है|इंटरनेशनल विमानों की उड़ान सेवा के लिए आकाश एयर को कम से कम 20 विमानों की आवश्यकता पड़ेगी तब जाकर अकाशा एयर इंटरनेशनल सेवा देने के लिए सक्षम हो जाएगी|
अकाशा एयर Air Operation certificate के लिए सफल उड़ान
भारत में विमान सेवा का सर्टिफकेशन लेने के लिए १० घंटे का उड़ान सफर का अनुभव होना चाहिए | इसके बाद ही उस उड़ान सेवा को Directorate General of Civil Aviation के तरफ से हवाई ऑपरेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है | Akasa Air ने अपनी पहली उड़ान सेवा दिल्ली से मुंबई के बीच सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है | इस उड़ान में केवल pilot, क्रू मेंबर्स और DGCA के अधिकारी विमान में थे|
8 जुलाई 2022 को अकाशा एयर को DGCA द्वारा हवाई ऑपरेशन के लिए लाइसेंस प्रदान कर दिया गया है |Akasa Air जुलाई के अंत तक अपनी उड़ान सेवा शुरू कर सकता है|