ई श्रमिक कार्ड के फायदे और नुकसान 2023

ई श्रमिक कार्ड के फायदे एवं नुकसान 2023 E-Shram card Benefits and Disadvantage 2023:दोस्तों, भारत सरकार द्वारा ई श्रमिक कार्ड योजना की शुरुआत की गई है जिसका फायदा देश के 38 करोड़ असंगठित क्षेत्र के श्रमिको को होगा| ई श्रमिक कार्ड के माध्यम से देश के श्रमिकों का राष्ट्रीय डाटा बेस तैयार किया जाएगा जिससे यह जानकारी मिलेगी की असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक किस किस काम में योग्य है| उनकी कार्य योग्यता किस क्षेत्र में है और वो किस कार्य में निपुण है| इसके लिए भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय ने eSharm Portal की शुरुआत की है जिसकी मदद से श्रमिक की समस्त जानकारी को उनके आधार कार्ड से लिंक कर दिया जाएगा|

e shram card benefits and disadvantages, इ श्रमिक कार्ड के नुकसान, इ श्रमिक कार्ड के नुकसान इन हिंदी, इ श्रमिक कार्ड के फायदे, इ श्रमिक कार्ड के फायदे इन हिंदी, इ श्रमिक कार्ड के फायदे और नुकसान, e shram card benefits, e shram card benefits in hindi, ई-श्रम, e shram card benefits in hindi pdf, e shram card benefits status, e shram card benefits list, e shram card benefits monthly, what is e shram card benefits, e shram card benefits 500 rupees, e shram card benefits hindi, e shram card benefits for students, e shram card benefits hindi me, e shram card benefits in hindi pdf download, e shram card benefits in delhi, e shram card benefits in hindi online apply, e shram card benefits in hindi uttar pradesh, e shram card benefits list in hindi, e shram card benefits in karnataka, e shram card benefits in hindi up, e shram card benefits maharashtra, e shram card benefits and disadvantages, e shram card benefits in punjabi, e shram card benefits in hindi rajasthan, e shram card benefits in west bengal, e shram card benefits in hindi mp, e shram card benefits in hindi jharkhand, e shram card benefits in hindi bihar, e shram card benefits in odisha, e shram card benefits status check online, e shram card benefits in hindi delhi, mp e shram card benefits in hindi, up e shram card benefits, e shram card benefits in maharashtra, what is e shram card benefits in hindi, e shram card benefits in hindi himachal pradesh, e shram card benefits pdf, e shram card benefits in hindi in bihar, e shram card benefits for students in hindi, e shram card benefits in assam, bihar e shram card benefits in hindi, delhi e shram card benefits in hindi, e shram card benefits news, e shram card benefits in punjab, up e shram card benefits in hindi, e shram card benefits in hindi for students, e shram card benefits in bihar, e shram card benefits in hindi list, e shram card benefits pdf download, e shram card benefits and loss, e shram card benefits in tamilnadu, e shram card benefits and loss in hindi, e shram card benefits hindi pdf, e shram card benefits in hindi gujarat, e shram card benefits in hindi wikipedia, e shram card benefits in mp, ke fayde e shram card benefits, e shram card benefits in hindi status, e shram card benefits in hindi pdf download 2022, delhi e shram card benefits, e shram card benefits in rajasthan, haryana e shram card benefits in hindi, cg e shram card benefits in hindi, pm e shram card benefits, e shram card benefits in hindi student, rajasthan e shram card benefits in hindi, e shram card benefits in gujarat, e shram card benefits in hindi maharashtra
E-Shram Card Benefits and Disadvantage

श्रमिक द्वारा उनका नाम , घर का पता , शैक्षिक योग्यता , उनके कार्य कौशल का विवरण आदि ई श्रमिक कार्ड पोर्टल में दर्ज किया जाएगा जिससे उन्हें सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओ का लाभ मिल सके और उनकी कार्य कुशलता को बढ़ाकर उनके रोजगार पाने की क्षमता को बढ़ावा दिया जा सके|इ श्रम कार्ड योजना के फायदे बहुत सारे है जिसका फायदा श्रमिको को मिलेगा|

लेकिन हर सिक्के के दो पहलु होते है ठीक उसी प्रकार इ श्रम कार्ड योजना के फायदे के साथ साथ कुछ नुकसान भी है जिसको इस योजना का लाभ लेने से पहले जानना बहुत जरुरी है| इस लेख के माध्यम से हम आपको ई श्रम कार्ड योजना के फायदे और नुकसान के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे|

ई श्रमिक कार्ड के फायदे 2023 | E-Shram Card Benefits 2023

दुर्घटना बीमा

ई श्रम कार्ड योजना के तहत श्रमिकों को पीएमएसबीवाई के तहत दो लाख का दुर्घटना बीमा किया जाएगा अर्थात श्रमिकों को किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर श्रमिक के नॉमिनी को ₹200000 दुर्घटना राशि दी जाएगी| अगर श्रमिक दुर्घटना में विकलांग हो जाता है जो श्रम कार्ड बीमा क के माध्यम से ₹100000 दिया जाएगा|

कार्य अनुभव

ई श्रम कार्ड भारत के सभी राज्य में मान्य होगा जिससे श्रमिकों को कार्य अनुभव के अनुसार वेतन और भुगतान किया जाएगा| अब श्रमिक को शोषण का शिकार नहीं होना पड़ेगा क्योंकि सरकार द्वारा कार्य अनुभव के आधार पर भुगतान जा मजदूरी लिस्ट जारी की जाएगी| यह लिस्ट सभी श्रमिकों के एक्टिव मोबाइल पर भेजा जाएगा जिससे वह अपने अनुभव के आधार पर भुगतान या मजदूरी पा सके|

₹15000 से ₹25000 कौशल राशि

श्रमिकों के अपने कार्य अनुभव और कार्यक्रम कुशलता के अनुसार सरकार द्वारा कौशल राशि प्रदान की जाएगी अगर कोई श्रमिक पढ़ाई का काम जानता हो और उसने श्रम कार्ड योजना में अपना पंजीकरण कराया हो तो सरकार द्वारा उसे पढ़ाई के काम के लिए नए औजार खरीदने के लिए कौशल राशि प्रदान की जाएगी इसके लिए सरकार ने 404 करोड रुपए का बजट पास किया है| कौशल राशि श्रमिकों की कौशल पर निर्भर करता है जैसे श्रमिक अगर पेंटर है तो उसे ₹15000 की कौशल राशि प्रदान की जाएगी| अगर श्रमिक बुनकर या चमड़ा का कौशल रखता है तो उसे ₹25000 तक कौशल राशि प्रदान की जाएगी|

सरकारी लाभ की राशि सीधा श्रमिक के बैंक अकाउंट में

सरकार द्वारा भविष्य में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ श्रम कार्ड योजना के माध्यम से प्रदान किया जाएगा |भविष्य में असामयिक महामारी अथवा आपातकाल किस समय में श्रम कार्ड योजना से जुड़े श्रमिकों को आर्थिक सहायता सीधा उनके बैंक के अकाउंट में भेजा जाएगा|

इसे भी पढ़े: E Shram Card Update Kaise Kare | ई श्रमिक कार्ड अपडेट कैसे करें 2023

इ श्रमिक कार्ड के नुकसान | E-Shram Card Disadvantage

ई श्रम कार्ड का नुकसान सबसे ज्यादा विद्यार्थियों , इनकम टैक्स भरने वाले लोगों को और व्यापारियों को जिन्होंने अपना जीएसटी नंबर बनवा रखा है|

सरकारी नौकरी मिलने में दिक्कत

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को श्रम कार्ड नहीं बनवाना चाहिए क्योंकि श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए है| अगर युवा इ श्रम कार्ड बनवाता है तो वह असंगठित क्षेत्र के मजदूर की श्रेणी में नामांकित हो जाता है जिससे उसे सरकारी नौकरी पाने में समस्या हो सकती है|

स्कॉलरशिप पर रोक

विद्यार्थी अगर श्रम कार्ड बनवा लेता है तो उन्हें स्कॉलरशिप मिलने में दिक्कत हो सकती है क्योंकि सरकार द्वारा एक व्यक्ति को भविष्य में एक से अधिक सरकारी लाभ प्रधान नहीं किया जाएगा| यह परेशानी श्रम कार्ड में आधार कार्ड जोड़ने की वजह से आ सकती है क्योंकि सरकार आधार कार्ड के माध्यम से ही योजनाओं में पात्र लाभार्थी को सहायता राशि प्रदान करती है| इसलिए अगर आप श्रम कार्ड का लाभ लेंगे तब आपको स्कॉलरशिप का लाभ मिलने में दिक्कत आ सकती है|

पीपीएफ और ईपीएफओ अकाउंट से पैसा निकालने में दिक्कत

प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोग जिन्होंने अपना अपना पीपीएफ और ईपीएफओ अकाउंट पहले से खुलवा रखा है तो उन्हें PPF और EPFO अकाउंट में जमा राशि को निकालने में समस्या आ सकती है| अगर उनका ईएसआईसी कार्ड भी बना हुआ है तो भविष्य में इसका इस्तेमाल करने में दिक्कत आ सकती है|

दोस्तों , अगर आपको इस श्रम कार्ड के नुकसान के बारे में पहले से पता नहीं था और आपने अपना ई श्रम कार्ड बनवा लिया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है| सरकार द्वारा सभी ई श्रम कार्ड धारक की जांच पड़ताल की जाएगी उसके बाद ही उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा | जांच के वक्त अगर आप श्रम कार्ड योजना के मापदंडों पर खरे नहीं उतरेंगे तो आपका श्रम कार्ड सरकार द्वारा निरस्त या रद्द कर दिया जाएगा|

ई श्रम कार्ड किसे नहीं बनवाना चाहिए?

ई श्रम कार्ड बनवाने के बहुत सारे फायदे हैं और कुछ लोगों के लिए इस श्रम कार्ड नुकसानदायक हो सकता है इसलिए उन्हें इसम कार्ड नहीं बनवाना चाहिए

  • वह छात्र जो पहले से स्कॉलरशिप ले रहे हैं उन्हें की श्रम कार्ड नहीं बनवाना चाहिए|
  • वह लोग जो पहले से किसी प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत हैं उन्हें श्रम कार्ड नहीं बनवाना चाहिए|
  • वह लोग जिनका पहले से पीपीएफ और ईपीएफओ अकाउंट खुला हुआ है जिनमें उनका पीएफ का पैसा कटता है उन्हें श्रम कार्ड नहीं बनवाना चाहिए|
  • वह लोग जो पढ़े लिखे हैं और संगठित क्षेत्र के नौकरी की तलाश में है| उन लोगों को श्रम कार्ड योजना के लिए आवेदन नहीं करना चाहिए|
  • वह व्यापारी जिन्होंने अपना कारोबार करने के लिए जीएसटी नंबर बनवा रखा है उन्हें इ श्रम कार्ड नहीं बनवाना चाहिए|
  • ऐसे लोग जो सरकार को इनकम टैक्स जमा करते हैं उन्हें श्रम कार्ड नहीं बनवाना चाहिए|

इसे भी पढ़े: E Shram Card Balance Check Online: यहाँ से Payment Status करें चेक @eshram.gov.in

निष्कर्ष

दोस्तों, हमने अपने लेख E-Shram Card Benefits and Disadvantage के माध्यम से आपको ई श्रम कार्ड योजना के लाभ और नुकसान के बारे में पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है| आपको ई श्रम कार्ड बनवाने के बाद क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं| अगर आपको ई श्रम कार्ड से जुड़ी कोई समस्या या अन्य जानकारी की आवश्यकता है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं हम आपकी समस्या या मांगी हुई जानकारी को उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश करेंगे |

धन्यवाद!!

FAQs Of E-Shram Card Benefits and Disadvantage 2023

श्रमिक कार्ड टोल फ्री नंबर क्या है?

श्रमिक कार्ड टोल फ्री हेल्पलाइन 14434 है|

ई श्रमिक कार्ड क्या काम आता है?

ई श्रमिक कार्ड के मदद से देश के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को बेहतर रोजगार और सरकार द्वारा चलाये जाने वाले कल्याणकारी योजनाओ का सीधा लाभ मिलेगा|

Leave a Comment