[PDF] Hanuman Chalisa PDF Download in Hindi

Hanuman Chalisa Pdf Download in Hindi: दोस्तों, भारत देश में हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले लोगो की संख्या बहुत ज्यादा है| हिन्दू धर्म में असंख्य देवी देवताओ का वर्णन किया गया है जिसमे भगवान् श्री राम को मर्यादा पुरषोतम की उपाधि दी गई है| हनुमान जी भगवान् श्री राम के बहुत प्रिय और सच्चे भक्त है जिन्होंने अपना सारा जीवन उनके चरणों में समर्पित कर दिया है| हिन्दू धर्म में श्री हनुमान जी का वर्णन एक ऐसे भगवान् के रूप में किया गया है जो बहुत शक्तिशाली , बुद्धिमान और हर कष्ट को हिम्मत से सहने वाले है|

Hanuman Chalisa PDF, Hanuman Chalisa PDF Download, Hanuman Chalisa PDF Download in Hindi, हनुमान चालीसा, हनुमान चालीसा हिंदी में, हनुमान चालीसा हिंदी में pdf, श्री हनुमान चालीसा, हनुमान चालीसा पाठ, हनुमान चालीसा लिरिक्स, हनुमान चालीसा लिखित में, हनुमान चालीसा पाठ हिंदी मै photo, हरिहरन श्री हनुमान चालीसा, जय हनुमान चालीसा, हनुमान चालीसा हिंदी में लिरिक्स, हनुमान चालीसा का पाठ, असली हनुमान चालीसा, सात बार हनुमान चालीसा का पाठ, हनुमान चालीसा आरती, हनुमान चालीसा हनुमान चालीसा, हनुमान चालीसा हिंदी में पढ़ने के लिए, हनुमान चालीसा सुनाइए, हनुमान चालीसा हिंदी, हनुमान चालीसा वीडियो, हनुमान चालीसा सुनाओ, हनुमान चालीसा hd image, हनुमान चालीसा हिंदी में pdf download, हनुमान चालीसा गुलशन कुमार, हनुमान चालीसा का पाठ हिंदी में, हनुमान चालीसा चौपाई, हनुमान चालीसा पाठ हिंदी में, हनुमान चालीसा lyrics, हनुमान चालीसा दोहा, 11 बार हनुमान चालीसा, हनुमान चालीसा पाठ हिंदी मै pdf, हनुमान चालीसा सुनाई, हनुमान चालीसा इन हिंदी, हनुमान चालीसा हिंदी में lyrics, हनुमान चालीसा हिंदी में अर्थ सहित, हनुमान चालीसा डाउनलोड करनी है, हनुमान चालीसा भजन, हनुमान चालीसा हिंदी में पीडीऍफ़, हनुमान चालीसा डाउनलोडिंग, हनुमान चालीसा पीडीएफ फाइल, हनुमान चालीसा लिखित, सुंदरकांड हनुमान चालीसा, हनुमान चालीसा संकटमोचन पीडीऍफ़, हनुमान चालीसा पाठ हिंदी मै, हनुमान चालीसा pdf, हनुमान चालीसा बजरंग बाण संकटमोचन पीडीऍफ़, हनुमान चालीसा की आरती, हनुमान चालीसा डाउनलोड, हनुमान चालीसा हिंदी में पीडीएफ डाउनलोड, संपूर्ण हनुमान चालीसा, हनुमान चालीसा इन हिंदी पीडीएफ, हनुमान चालीसा आरती pdf, हनुमान चालीसा लिखा हुआ, हनुमान चालीसा वीडियो में, चालीसा हनुमान चालीसा, हनुमान चालीसा पाठ हिंदी मै फोटो, हनुमान चालीसा गुलशन कुमार की आवाज में, सम्पूर्ण हनुमान चालीसा डाउनलोड pdf, हनुमान चालीसा बजरंग बाण संकटमोचन पीडीऍफ़ डाउनलोड, श्री हनुमान चालीसा इन हिंदी, गुलशन कुमार का हनुमान चालीसा, हनुमान चालीसा बजरंग बाण, हनुमान चालीसा पढ़ने के नियम, 3 बार हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे, हनुमान चालीसा हिंदी में लिखा हुआ, हनुमान चालीसा दीजिए, हिंदी हनुमान चालीसा image, हनुमान चालीसा लिरिक्स इन हिंदी, हनुमान चालीसा गीता प्रेस गोरखपुर pdf, मान चालीसा हनुमान चालीसा, हनुमान चालीसा में सूर्य की दूरी, हनुमान चालीसा सुनना है, हनुमान चालीसा के चमत्कार, हनुमान चालीसा लगाओ, गुलशन कुमार हनुमान चालीसा, हनुमान चालीसा फास्ट, हनुमान चालीसा लिखी हुई, हनुमान चालीसा पीडीएफ, हनुमान चालीसा पाठ हिंदी मै पीडीऍफ़, हनुमान चालीसा सॉन्ग, हनुमान चालीसा चाहिए, पूर्ण हनुमान चालीसा, हनुमान चालीसा का पाठ हिंदी में लिखा हुआ, हनुमान चालीसा सुनाइये, हनुमान चालीसा करते समय सावधानियां, हनुमान चालीसा आरती सहित, हनुमान चालीसा इमेज, गुलशन कुमार के हनुमान चालीसा
Hanuman Chalisa PDF Download

महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी श्री हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त थे| वो हमेशा उनकी भक्ति में लींन रखते थे| तुलसीदास जी ने श्री हनुमान जी को आदर सम्मान देने के लिए हनुमान चालीसा की रचना की थी| हनुमान चालीसा में उन्होंने श्री हनुमान की गुणों और भगवान् श्री राम के प्रति उनके समर्पण का गुणगान किया है|

श्री हनुमान चालीसा में 2 दोहे और 40 छंद है जिसमे श्री हनुमान जी के गुणों जैसे शक्ति, बुद्धि और दुख सहने के योग्यता को व्यक्त किया गया है| इस लेख को पढ़कर आप हनुमान चालीसा संकट मोचन के बारे में अधिक जानेंगे और हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए प्रेरित होंगे जिससे आपको मानसिक शांति , समृद्धि और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा|

Hanuman Chalisa PDF Download

मर्यादा पुरषोतम भगवान् श्री राम के सबसे प्रिय भक्त हनुमान जी की महिमा का गुणगान करने के लिए हनुमान चालीसा पाठ बहुत समय से किया जाता आ रहा है| हनुमान चालीसा का इतिहास कई शताब्दियो पुराना है जिसका उल्लेख हमें भारत के बहुत सारे स्थानों पर मिलता है| हनुमान चालीसा का पाठ हनुमान जी का आदर सम्मान के साथ याद करने के लिए किया जाता है जिससे पाठक को आध्यात्मिक शांति और हर कष्ट सहने की हिम्मत मिलती है|

हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए पहले आपको अपने मन को शांत रखना होता है और पूर्ण भक्ति और समर्पण के साथ पाठ करके आप हनुमान जी की साधना करने में सफल हो सकते है| हनुमान चालीसा का पाठ करने से पहले आपको इसका विवरण समझने की आवस्यकता होती जिससे सहायता से आपको पाठ करने में आसानी होगी|

Overview of Hanuman Chalisa Pdf Download in Hindi

किसके बारे में हैश्री हनुमान चालीसा पीडीएफ डाउनलोड इन हिन्दी
हनुमान चालीसा के रचयितामहाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी
हनुमान चालीसा पाठ का उद्देश्यआध्यात्मिक शांति, समृद्धि , स्वास्थ्य लाभ और कष्टों से लड़ने की हिम्मत प्राप्त करना
हनुमान चालीसा में दोहे2 दोहे
हनुमान चालीसा में छंद40 छंद
भाषाहिंदी
श्रेणीभक्ति
हनुमान चालीसा पीडीएफHanuman Chalisa PDF Download
Shri Hanuman Chalisa Pdf Download in Hindi

श्री हनुमान चालीसा पाठ का समय

हिन्दू धर्मग्रंथो में श्री हनुमान चालीसा हिंदी में पाठ करने के लिए कोई विशिष्ट समय का वर्णन नहीं किया गया है|लोग अपनी सुविधा के अनुसार हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए अलग अलग समय निर्धारित करते है| बहुत सारे लोग प्रातः काल का समय और शाम का समय को हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए उपयुक्त समझते है| उनका मानना है कि प्रातः काल और शाम का समय में ध्यान लगाकर हनुमान चालीसा संकट मोचन पाठ करने से बेहतर फल की प्राप्ति होती है|

Jai Hanuman Chalisa Lyrics in Hindi

|| हनुमान चालीसा दोहा || Hanuman Chalisa Doha ||

श्रीगुरु चरन सरोज रज, निज मनु मुकुरु सुधारि।
बरनऊं रघुबर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि।।
बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार।
बल बुद्धि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।।

|| हनुमान चालीसा चौपाई ||

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीस तिहुँ लोक उजागर॥

राम दूत अतुलित बल धामा
अंजनि पुत्र पवनसुत नामा॥

महाबीर बिक्रम बजरंगी
कुमति निवार सुमति के संगी॥

कंचन बरन बिराज सुबेसा
कानन कुंडल कुँचित केसा॥

हाथ बज्र अरु ध्वजा बिराजे
काँधे मूँज जनेऊ साजे॥

शंकर सुवन केसरी नंदन
तेज प्रताप महा जगवंदन॥

विद्यावान गुनी अति चातुर
राम काज करिबे को आतुर॥

प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया
राम लखन सीता मनबसिया॥

सूक्ष्म रूप धरि सियहि दिखावा
विकट रूप धरि लंक जरावा॥

भीम रूप धरि असुर सँहारे
रामचंद्र के काज सवाँरे॥

लाय सजीवन लखन जियाए
श्री रघुबीर हरषि उर लाए॥

रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई
तुम मम प्रिय भरत-हि सम भाई॥

सहस बदन तुम्हरो जस गावै
अस कहि श्रीपति कंठ लगावै॥

सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा
नारद सारद सहित अहीसा॥

जम कुबेर दिगपाल जहाँ ते
कवि कोविद कहि सके कहाँ ते॥

तुम उपकार सुग्रीवहि कीन्हा
राम मिलाय राज पद दीन्हा॥

तुम्हरो मंत्र बिभीषण माना
लंकेश्वर भये सब जग जाना॥

जुग सहस्त्र जोजन पर भानू
लिल्यो ताहि मधुर फ़ल जानू॥

प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माही
जलधि लाँघि गए अचरज नाही॥

दुर्गम काज जगत के जेते
सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते॥

राम दुआरे तुम रखवारे
होत ना आज्ञा बिनु पैसारे॥

सब सुख लहैं तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहु को डरना॥

आपन तेज सम्हारो आपै
तीनों लोक हाँक तै कापै॥

भूत पिशाच निकट नहि आवै
महावीर जब नाम सुनावै॥

नासै रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत बीरा॥

संकट तै हनुमान छुडावै
मन क्रम वचन ध्यान जो लावै॥

सब पर राम तपस्वी राजा
तिनके काज सकल तुम साजा॥

और मनोरथ जो कोई लावै
सोई अमित जीवन फल पावै॥

चारों जुग परताप तुम्हारा
है परसिद्ध जगत उजियारा॥

साधु संत के तुम रखवारे
असुर निकंदन राम दुलारे॥

अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता
अस बर दीन जानकी माता॥

राम रसायन तुम्हरे पासा
सदा रहो रघुपति के दासा॥

तुम्हरे भजन राम को पावै
जनम जनम के दुख बिसरावै॥

अंतकाल रघुवरपुर जाई
जहाँ जन्म हरिभक्त कहाई॥

और देवता चित्त ना धरई
हनुमत सेई सर्व सुख करई॥

संकट कटै मिटै सब पीरा
जो सुमिरै हनुमत बलबीरा॥

जै जै जै हनुमान गुसाईँ
कृपा करहु गुरु देव की नाई॥

जो सत बार पाठ कर कोई
छूटहि बंदि महा सुख होई॥

जो यह पढ़े हनुमान चालीसा
होय सिद्ध साखी गौरीसा॥

तुलसीदास सदा हरि चेरा
कीजै नाथ हृदय मह डेरा॥

|| हनुमान चालीसा दोहा || Hanuman Chalisa Doha ||

पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप।
राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप॥

हनुमान चालीसा का अर्थ

दोस्तों, हनुमान चालीसा संकट मोचन का पाठ करने से पहले इसका पूर्ण अर्थ या विवरण जानना बहुत जरुरी होता है| हनुमान चालीसा के हर एक दोहे और छंद में महाकवि तुलसीदास जी ने प्रभु श्री हनुमान जी के गुणों का विस्तार से वर्णन किया है| हनुमान चालीसा के एक एक शब्द में हनुमान जी के जीवन के घटित घटनाओ और उनके व्यक्तित्व का वर्णन किया गया है| हनुमान चालीसा का पाठ करते समय स्वयं को भगवान् के चरणों में समर्पित करना बहुत जरुरी होता है|

Hanuman Chalisa PDF,
Hanuman Chalisa PDF Download,
Hanuman Chalisa PDF Download in Hindi,
हनुमान चालीसा,
हनुमान चालीसा हिंदी में,
हनुमान चालीसा हिंदी में pdf,
श्री हनुमान चालीसा,
हनुमान चालीसा पाठ,
हनुमान चालीसा लिरिक्स,
हनुमान चालीसा लिखित में,
हनुमान चालीसा पाठ हिंदी मै photo,
हरिहरन श्री हनुमान चालीसा,
जय हनुमान चालीसा,
हनुमान चालीसा हिंदी में लिरिक्स,
हनुमान चालीसा का पाठ,
असली हनुमान चालीसा,
सात बार हनुमान चालीसा का पाठ,
हनुमान चालीसा आरती,
हनुमान चालीसा हनुमान चालीसा,
हनुमान चालीसा हिंदी में पढ़ने के लिए,
हनुमान चालीसा सुनाइए,
हनुमान चालीसा हिंदी,
हनुमान चालीसा वीडियो,
हनुमान चालीसा सुनाओ,
हनुमान चालीसा hd image,
हनुमान चालीसा हिंदी में pdf download,
हनुमान चालीसा गुलशन कुमार,
हनुमान चालीसा का पाठ हिंदी में,
हनुमान चालीसा चौपाई,
हनुमान चालीसा पाठ हिंदी में,
हनुमान चालीसा lyrics,
हनुमान चालीसा दोहा,
11 बार हनुमान चालीसा,
हनुमान चालीसा पाठ हिंदी मै pdf,
हनुमान चालीसा सुनाई,
हनुमान चालीसा इन हिंदी,
हनुमान चालीसा हिंदी में lyrics,
हनुमान चालीसा हिंदी में अर्थ सहित,
हनुमान चालीसा डाउनलोड करनी है,
हनुमान चालीसा भजन,
हनुमान चालीसा हिंदी में पीडीऍफ़,
हनुमान चालीसा डाउनलोडिंग,
हनुमान चालीसा पीडीएफ फाइल,
हनुमान चालीसा लिखित,
सुंदरकांड हनुमान चालीसा,
हनुमान चालीसा संकटमोचन पीडीऍफ़,
हनुमान चालीसा पाठ हिंदी मै,
हनुमान चालीसा pdf,
हनुमान चालीसा बजरंग बाण संकटमोचन पीडीऍफ़,
हनुमान चालीसा की आरती,
हनुमान चालीसा डाउनलोड,
हनुमान चालीसा हिंदी में पीडीएफ डाउनलोड,
संपूर्ण हनुमान चालीसा,
हनुमान चालीसा इन हिंदी पीडीएफ,
हनुमान चालीसा आरती pdf,
हनुमान चालीसा लिखा हुआ,
हनुमान चालीसा वीडियो में,
चालीसा हनुमान चालीसा,
हनुमान चालीसा पाठ हिंदी मै फोटो,
हनुमान चालीसा गुलशन कुमार की आवाज में,
सम्पूर्ण हनुमान चालीसा डाउनलोड pdf,
हनुमान चालीसा बजरंग बाण संकटमोचन पीडीऍफ़ डाउनलोड,
श्री हनुमान चालीसा इन हिंदी,
गुलशन कुमार का हनुमान चालीसा,
हनुमान चालीसा बजरंग बाण,
हनुमान चालीसा पढ़ने के नियम,
3 बार हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे,
हनुमान चालीसा हिंदी में लिखा हुआ,
हनुमान चालीसा दीजिए,
हिंदी हनुमान चालीसा image,
हनुमान चालीसा लिरिक्स इन हिंदी,
हनुमान चालीसा गीता प्रेस गोरखपुर pdf,
मान चालीसा हनुमान चालीसा,
हनुमान चालीसा में सूर्य की दूरी,
हनुमान चालीसा सुनना है,
हनुमान चालीसा के चमत्कार,
हनुमान चालीसा लगाओ,
गुलशन कुमार हनुमान चालीसा,
हनुमान चालीसा फास्ट,
हनुमान चालीसा लिखी हुई,
हनुमान चालीसा पीडीएफ,
हनुमान चालीसा पाठ हिंदी मै पीडीऍफ़,
हनुमान चालीसा सॉन्ग,
हनुमान चालीसा चाहिए,
पूर्ण हनुमान चालीसा,
हनुमान चालीसा का पाठ हिंदी में लिखा हुआ,
हनुमान चालीसा सुनाइये,
हनुमान चालीसा करते समय सावधानियां,
हनुमान चालीसा आरती सहित,
हनुमान चालीसा इमेज,
गुलशन कुमार के हनुमान चालीसा
Shri Hanuman Chalisa PDF Download in Hindi

जब भी आप हनुमान चालीसा का पाठ करे, उस समय आप अपने मन को शांत और एकाग्रचित रखे जिससे आपको हनुमान चालीसा का पाठ करने के उद्देश्य की प्राप्ति हो सके| हनुमान चालीसा की मदद से आप अपने आपको प्रभु श्री हनुमान के प्रति समर्पित होकर उनकी भक्ति कर सकते है और उनके गुणों का अनुसरण करके अपने जीवन को और बेहतर बना सकते है|

जय हनुमान चालीसा पाठ विधि

  • हनुमान चालीसा का पाठ करने से पहले आपको इसका पूर्ण विवरण जानना और समझना बहुत जरुरी होगा|
  • उसके बाद आपको Hanuman Chalisa Paath करने के लिए एक निश्चित समय का चुनाव करना होगा| हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करने वाले लोगो के अनुसार हनुमान चालीसा का पाठ करने का सबसे अच्छा समय शाम का माना जाता है क्योकि इस समय व्यक्ति का मस्तिक और शरीर शांत होता है|
  • हनुमान चालीसा का पाठ करने से पहले अपने मन को स्थिर और शांत करने की आवस्यकता होती है जिसकी मदद से आप पाठ करने का असली फल प्राप्त कर सकते है|
  • हनुमान चालीसा का पाठ करने से पहले स्वछता का ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है| इसके लिए आप जहा तक हो सके स्वच्छ और शांत स्थान पर बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए|

हनुमान चालीसा का ठीक तरीके से पाठ करने से आपको आध्यात्मिक शांति , सुख समृद्धि और स्वास्थ्य लाभ जरूर होगा|

Complete Hanuman Chalisa PDF Download Link

हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए आप निचे दिए हुए लिंक से हनुमान चालीसा संकटमोचन पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड कर सकते है जिसकी मदद से आप हर रोज भगवान् हनुमान की पूजा अर्चना कर सकते है|

हनुमान जी की आरती

आरती कीजै हनुमान लला की।
दुष्ट दलन रघुनाथ कला की।।

जाके बल से गिरिवर कांपे।
रोग दोष जाके निकट न झांके।।

अंजनि पुत्र महाबलदायी।
संतान के प्रभु सदा सहाई।।

दे बीरा रघुनाथ पठाए।
लंका जारी सिया सुध लाए।।

लंका सो कोट समुद्र सी खाई।
जात पवनसुत बार न लाई।।

लंका जारी असुर संहारे।
सियारामजी के काज संवारे।।

लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे।
आणि संजीवन प्राण उबारे।।

पैठी पताल तोरि जमकारे।
अहिरावण की भुजा उखाड़े।।

बाएं भुजा असुर दल मारे।
दाहिने भुजा संतजन तारे।।

सुर-नर-मुनि जन आरती उतारे।
जै जै जै हनुमान उचारे।।

कंचन थार कपूर लौ छाई।
आरती करत अंजना माई।।

लंकविध्वंस कीन्ह रघुराई।
तुलसीदास प्रभु कीरति गाई।।

जो हनुमानजी की आरती गावै।
बसी बैकुंठ परमपद पावै।।

आरती कीजै हनुमान लला की।
दुष्ट दलन रघुनाथ कला की।।

सारांश

दोस्तों, हमने अपने लेख Shri Hanuman Chalisa PDF Download in Hindi के माध्यम से आपको हनुमान चालीसा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है| लेख में हमने आपको हनुमान चालीसा को सही तरीके से पाठ करने और पाठ करते वक़्त जरुरी हिदायतों को ध्यान में रखने के बारे में बताया है| हम आशा करते की आप इस लेख को पढ़ने के बाद नियमित हनुमान चालीसा पाठ हिंदी में करने का संकल्प जरूर लेंगे|

Leave a Comment