[Free Tablet] Haryana E-Adhigam Yojana 2022: ऐसे करें ऑनलाइन पंजीकरण, लाभार्थियों की सूची, उद्देश्य ,पात्रता

Haryana free Tablet yojana 2022, लाभार्थियों की सूची,Haryana E-Adhigam Yojana में मिलने वाले लाभ उद्देश्य आवश्यक दस्तावेज आवेदन प्रक्रिया की जानकारी

देश की सरकारी स्कूल के बच्चों की शिक्षा स्तर में सुधार लाने का प्रयास हमारी सरकारें करती आ रही हैं |इसी क्रम में हरियाणा सरकार ने अपने राज्य के सभी सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए Haryana E-Adhigam Yojana का शुभारंभ किया है |इस योजना के माध्यम से हरियाणा सरकार ने अपने राज्य के छात्रों को टेबलेट प्रदान करेगी|

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बच्चों को इस योजना में पंजीकरण कराना जरूरी है| बच्चे या बच्चे के माता पिता अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं|

Haryana E-Adhigam Yojana 2022

सरकारी स्कूल के बच्चे के माता पिता आर्थिक रूप से कमजोर तथा बच्चे डिजिटल पढ़ाई से बहुत दूर हैं| इस दूरी को कम करने के लिए सरकारी स्कूल के बच्चों को डिजिटल पढ़ाई में योगदान देने के लिए राज्य सरकार ने ई-अधिगम योजना 2022 का शुभारंभ किया है |

haryana free tablet yojana,haryana tablet yojana,haryana news,haryana tablet yojana 2022,haryana free tablet yojana 2022,haryana,free tablet yojana haryana,haryana sarkar tablet yojana,hryana government free tablet yojna,e-adhigam yojana haryana,haryana government,haryana latest news,haryana free laptop yojana,haryana sarkari yojana 2022,haryana government e-adhigam scheme,haryana e adhigam yojna,free haryana tablet,e-adhigam yojana,hryana free tablet
Haryana E-Adhigam Yojana 2022

हरियाणा ई-अधिगम योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य के सरकारी स्कूल में पढ़ रहे 10वी तथा 12वीं कक्षा के छात्रों को टेबलेट बांटा जाएगा |राज्य के लगभग कुल पांच लाख छात्रों को इस योजना का लाभार्थी बनाया जाएगा | टेबलेट के साथ बच्चों को 2GB फ्री डाटा प्रदान करने की योजना है| आपको बताते चलें कि छात्रों को टेबलेट दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा देने के बाद प्रदान की जाएगी|

Haryana E-Adhigam Yojana 2022 के तहत अगले साल 9वीं से लेकर 12वीं क्लास तक के सभी सरकारी बच्चों को कवर कर लिया जाएगा। कोरोना कॉल के समय स्कूल बंद होने से बच्चों की शिक्षा प्रभावित होने से बचाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 28 नवंबर 2020 को टेबलेट बाटने की घोषणा की गई | हरियाणा सरकार द्वारा 5 मई 2022 को 500000 छात्रों को टेबलेट का वितरण किया है

Highlights of Haryana E-Adhigam Yojana 2022

योजना का नामहरियाणा ई-अधिगम योजना
योजना की शुरुआतहरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा
लाभार्थीहरियाणा राज्य के सरकारी स्कूल के 10वीं और 12वीं के छात्र
योजना का उद्देश्यहरियाणा राज्य के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को बेहतर शिक्षा देना
आवेदन मोडऑनलाइन
श्रेणीराज्य योजना
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लांच होगी
Haryana E-Adhigam Yojana 2022

हरियाणा ई-अधिगम योजना 2022 का उद्देश्य

हरियाणा ई-अधिगम योजना का मुख्य उद्देश्य हरियाणा राज्य के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए टेबलेट प्रदान करना है राज्य के सरकारी स्कूल के बच्चों को अधिगम में के माध्यम से कक्षा 10 और 12 की विद्यार्थियों को अपना केवल शिक्षकों बल्कि विश्व स्तरीय शिक्षकों से पढ़ाई करने में मदद ले सकेंगे |

हरियाणा सरकार द्वारा जो टेबलेट दिया जा रहा है उसमें फर्स्ट फ्लाइट अपडेटिंग लर्निंग प्लेटफार्म पी एल एल मिलेगा| इसमें खास बात यह है कि विद्यार्थी जैसे ही इन टेबलेट को खोलेंगे स्क्रीन पर दीक्षा एप सहित पढ़ाई से संबंधित दूसरी सभी ऐप खुल जाएंगी| सरकारी स्कूल के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को 5 मई रोहतक हरियाणा में 500000 विद्यार्थियों को फ्री टेबलेट दिया गया |साथ ही प्रत्येक टेबलेट में 2GB नेट फ्री में दिया है |

इस टेबलेट से विभिन्न रिसर्च और प्रोजेक्ट बच्चे पूरा कर पाएंगे साथ ही यह लर्निंग की ऐसी पद्धति है जो छात्र को विशेष जरूरतों को ध्यान में रखकर शिक्षक देने में मदद करेगी हर छात्र के लिए उसकी दक्षता और प्रदर्शन के आधार पर सीखने की प्रक्रिया को बढ़ाया जाएगा।अधिगम योजना के माध्यम से सरकारी विद्यालय के विद्यार्थी को भी प्राइवेट स्कूल की बच्चों की तरह शिक्षा देने की एक कोशिश है जिसे अब बराबरी का मुकाबला हर बच्चों को मिलेगा

हरियाणा ई-अधिगम योजना एवं विशेषताएं

  • हरियाणा की अधिगम योजना के तहत हरियाणा राज्य के सरकारी स्कूल के बच्चे को इस योजना का लाभ मिलेगा
  • ई-अधिगम में योजना में 10वीं और 12वीं के छात्रों को योजना के तहत लैपटॉप प्रदान किया जाएगा ।
  • टेबलेट में बच्चों को प्रश्न या स्टाइल अपडेट सॉफ्टवेयर के साथ रीलेंटेड कंटेंट और 2GB फ्री डाटा प्रदान किया जाएग ।
  • राज्य के कुल 500000 छात्रों को इसका लाभ दिया जाएगा ।
  • अगले वर्ष 9 वी से लेकर 12वीं तक के बच्चों को इस योजना में लाभार्थी बनाया जाएगा।

हरियाणा ई-अधिगम योजना 2022 की पात्रता

  • आवेदक मूल रूप से हरियाणा राज्य को निवासी होना चाहिए
  • योजना का लाभ छात्र एवं छात्राओं हो तभी मिल सकता है जब वह 10वीं या 12वीं कक्षा में पढ़ रहा होगा।
  • लाभार्थी को आवेदन करने के लिए के पास आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

हरियाणा ई-अधिगम योजना 2022 के लिए दस्तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर
  • मार्कशीट
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक का पासबुक

हरियाणा ई-अधिगम योजना 2022 का बजट

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर ने हरियाणा ई-अधिगम योजना के लिए 20000 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की है |

हरियाणा ई-अधिगम योजना द्वारा बांटे गए टेबलेट में नहीं देख सकेंगे आपत्तिजनक कंटेंट

हरियाणा ई-अधिगम योजना में मिलने वाले फ्री टेबलेट की खास बात यह है कि इन टेबलेट में सिर्फ पढ़ाई हो सकेगी |यूट्यूब से कोई ऐसा चैनल नहीं चलेगा| इस टेबलेट में एयरटेल एमडीएम यानी मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट पर आधारित होगी| विद्यार्थी टेबलेट पर कार्य कर रहा होगा उस समय टेबलेट किस चीज पर लेगी तथा समय-समय पर शिक्षा विभाग के अधिकारी आपके टेबलेट की जांच कर सकेंगे|

एमडीएम सिस्टम के जरिए कोई बाहरी सामग्री या सॉफ्टवेयर किस टाइप में नहीं डाला जा सकेगा और नहीं देखा जा सकेगा। इस टेबलेट में नियमित रूप से हर सप्ताह टेस्ट होगा जिससे विद्यार्थियों को देना अनिवार्य होगा।

हरियाणा ई-अधिगम योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

हरियाणा राज्य के सरकार द्वारा अभी केवल हरियाणा ई-अधिगम योजना की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया है। हरियाणा सरकार इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू करेगी | आवेदन प्रक्रिया को शुरू करने के लिए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट लांच करेगी। जैसे इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा होती है हम अपने सभी पाठको को अपने लेख के माध्यम से अवगत कराएँगे|

FAQ of Haryana E-Adhigam Yojana 2022

ई-अधिगम योजना को किसके द्वारा किया गया शुरू?

ई-अधिगम योजना हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर सरकार द्वारा शुरू किया गया है।

ई-अधिगम योजना का लाभ किन्हे मिलेगा ?

ई-अधिगम योजना का लाभ हरियाणा के 10वीं और 12वीं के छात्रों को होगा।

ई-अधिगम योजना की घोषणा हरियाणा सरकार ने कब की ?

ई-अधिगम योजना की घोषणा 5 मई 2022 को की गई।

ई-अधिगम योजना में टैबलेट के साथ और क्या क्या मिलेगा?

ई-अधिगम योजना में टैबलेट के साथ प्री-लोडेड कंटेंट और इंटरनेट उसे करने के लिए दो जीबी डेटा मुफ्त मिलेगा।

इसे भी पढ़े

नारी को नमन योजना 2022: आवेदन प्रकिया, पात्रता व उद्देश्य

Leave a Comment