आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले | How to Open Aadhar Card Center in Hindi 2023

Aadhar Card Center in Hindi, आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले, Aadhar Card Franchise Kaise Le, Aadhar Card Center Apply Online

Aadhar Card Center in hindi: हमारे देश में आज के समय में आधार कार्ड (AADHAAR) हमारी पहचान बन गया है | आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज बन गया है जो हमारे सबसे ज्यादा काम में आता है| देश के लोगो को बैंक में खाता खुलवाने से लेकर सरकार की योजनाओ का लाभ लेने तक हर काम में आधार कार्ड की जरूरत होती है|

पहले हमारे देश में के अलग अलग पहचान पत्र होते थे, जैसे वोटर आईडी, पैन कार्ड, राशन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि| इन सभी पहचान पत्रों की आज भी मान्यता है | केंद्र सरकार ने देश के सभी नागरिको के लिए एक यूनिक कार्ड की घोषणा की जिसका नाम आधार कार्ड रखा |

How to Open Aadhar Card Center in Hindi 2022| आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले 2022,aadhar center kaise khole,aadhar center registration,aadhar center,aadhar center kaise khole 2022,aadhar card,aadhar card center,aadhar card center kaise khole,aadhar center apply online,find aadhar card center,how to open aadhar center 2022,locate aadhar card center,aadhar center ke liye apply kaise kare,aadhar card center apply online,how to open aadhar center,aadhar center kaise khole 2020,csc se aadhar center kaise khole,uidai aadhar center open in 2022
Aadhar Card Center in Hindi 2022

आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको भी कभी न कभी अपने पास के आधार कार्ड सेंटर पर जाना पड़ा होगा | आधार कार्ड सेंटर खोलकर आप अच्छी कमाई भी कर सकते है| इस लेख में हम बताएंगे कि आप आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले जाते हैं | आधार सेंटर खोलने के लिए आपको किन प्रक्रिया का पालन करना होगा | आधार सेंटर खोलने में कितना खर्च आएगा और इनसे खुलने से कितनी कमाई की संभावना है|

Table Of Contents

Highlights of Aadhar Card Center in Hindi 2022

किसके बारे में है Aadhar Card Center in Hindi
किसके दवारा संचालित किया जाता हैUnique Identification Authority of India (UIDAI)
लाइसेंस के लिए परीक्षा का नामयूआईडीएआई एनरोलमेंट सुपरवाइजर/ऑपरेटर सर्टिफिकेशन एग्जाम
परीक्षा लेने वाली आर्गेनाइजेशनNSEIT Limited
परीक्षा का उद्देश्यआधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए सुपरवाइजर/ऑपरेटर का चयन करना
परीक्षा का स्तरआल इंडिया लेवल
आवेदन तिथिपुरे वर्ष
परीक्षा का प्रकारऑनलाइन (Computer Based Test)
परीक्षा की भाषाइंग्लिश / हिंदी
आधिकारिक वेबसाइटhttps://uidai.nseitexams.com/
Aadhar Card Center in Hindi 2022

आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले

आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए एक प्रक्रिया से गुजरना होगा को निम्नलिखित है

आधार कार्ड सेंटर की फ्रेंचाइजी लेने के लिए लाइसेंस की ऑनलाइन परीक्षा पास करनी होगी

अगर आप आधार कार्ड सेंटर खोलना चाहते है तो आपको भारत सरकार से लाइसेंस लेना होता है | यह लाइसेंस आसानी से नहीं मिलता है | इस लाइसेंस को लेने के लिए एक ऑनलाइन परीक्षा पास करनी होती है| कोई भी नागरिक आधार कार्ड सेंटर खोलना चाहता है तो उसे यूआईडीएआई (UIDAI) की ऑनलाइन परीक्षा पास करनी होगी |

NSEIT Exam Certificate,aadhar center registration,aadhar center,aadhar center kaise khole,how to open aadhar center,aadhar center kaise khole 2022,how to open aadhar center 2022,how to open aadhar center 2022,aadhar center kaise khole 2022,how to open aadhar card center,aadhar center ke liye apply kaise kare,how to start aadhar center,csc aadhar center registration 2022,how to open aadhar centre 2022,online aadhar center registration,uidai aadhar center open in 2022
Image Credit: NSEIT Exam Certificate

परीक्षा पास करने के बाद ही उसे यूआईडीएआई सर्टिफिकेट मिल जायेगा| परीक्षा पास करने और सर्टिफिकेट मिलने के बाद आधार कार्ड और बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन के लिए आपको भारत सरकार की ऑनलाइन सेवा कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में अप्लाई करना होगा|

आधार कार्ड सेंटर के लिए लाइसेंस का प्रक्रिया

आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए अगर आप लाइसेंस लेना चाहते हैं तो सबसे पहले एनएसईआईटी (NSEIT) पोर्टल पर जाएं|

  • NSEIT Portal पर अपनी लॉगिन आईडी बनाये | लॉगिन आईडी बनाने के लिए आपको Create New User बटन पर क्लिक करना होगा|
aadhar center registration,aadhar center,aadhar center kaise khole,how to open aadhar center,aadhar center kaise khole 2022,how to open aadhar center 2022,how to open aadhar center 2022,aadhar center kaise khole 2022,how to open aadhar card center,aadhar center ke liye apply kaise kare,how to start aadhar center,csc aadhar center registration 2022,how to open aadhar centre 2022,online aadhar center registration,uidai aadhar center open in 2022
Image Credit: NSEIT Portal
  • Create New User बटन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जायेगा जहा आपको XML File अपलोड करने के लिए कहा जायेगा और साथ में एक SHARE कोड भी भरना होगा |
aadhar center registration,aadhar center,aadhar center kaise khole,how to open aadhar center,aadhar center kaise khole 2022,how to open aadhar center 2022,how to open aadhar center 2022,aadhar center kaise khole 2022,how to open aadhar card center,aadhar center ke liye apply kaise kare,how to start aadhar center,csc aadhar center registration 2022,how to open aadhar centre 2022,online aadhar center registration,uidai aadhar center open in 2022
Image Credit: NSEIT Portal
  • आधार कार्ड का ऑफलाइन कॉपी यानि XML File को डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक पर जाये और डाउनलोड करे|
aadhar center registration,aadhar center,aadhar center kaise khole,how to open aadhar center,aadhar center kaise khole 2022,how to open aadhar center 2022,how to open aadhar center 2022,aadhar center kaise khole 2022,how to open aadhar card center,aadhar center ke liye apply kaise kare,how to start aadhar center,csc aadhar center registration 2022,how to open aadhar centre 2022,online aadhar center registration,uidai aadhar center open in 2022
Image Credit: uidai.gov.in
  • आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड भरना होगा |
  • आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड भर कर आपको Send OTP बटन पर क्लिक करना होगा |
  • Send OTP बटन पर क्लिक करते ही ही आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा |
  • आपको Enter OTP बटन पर क्लिक करके OTP को भर कर सबमिट करना होगा |
  • OTP सबमिट करते ही आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा |
  • आधार कार्ड डाउनलोड करते समय उससे देखने के लिए आपसे चार अंको का एक सिक्योरिटी कोड बनाने के लिए कहा जायेगा|
  • कोड की मदद से आप अपना एन्क्रिप्टेड ऑफलाइन आधार कार्ड देख सकते है |
  • आपको पहली वाली साइट पर जा कर अपने आधार कार्ड का XML file अपलोड करना होगा और कोड शेयर करना होगा |
  • फाइल अपलोड करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे मांगी गई पूरी जानकारियों को सही से ध्यानपूर्वक भरना होगा |
  • फॉर्म भरने के बाद आपके मोबाइल फ़ोन पर और आपके ई-मेल आईडी पर NSEIT द्वारा USER ID और Password भेजा जायेगा |
  • इस प्रकार आपका लॉगिन आईडी बन जायेगा |
  • अब अपने लॉगिन आईडी के USER ID और Password से NSEIT Portal पर लॉगिन करें |
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म आएगा जिसे आपको पूरा भरना होगा |
  • आवेदन फॉर्म में अपनी स्कैन्ड फोटो और सिग्नेचर वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी|
  • फॉर्म भरने , फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के बाद Proceed to submit form पर क्लिक करें|
  • सबमिट फॉर्म पर क्लिक करने के बाद आपको परीक्षा शुल्क जमा करना होगा|
  • परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए आप वेबसाइट पर Menu में जाएं और पेमेंट विकल्प पर क्लिक करें.
  • परीक्षा शुल्क जमा करने और सारी प्रक्रिया पूरी करने बाद आपको 7 दिन से लेकर 12 दिनों तक का इंतजार करना होगा|
  • एक हप्ते के इन्तजार के बाद आपको NSEIT पोर्टल पर दोबारा लॉगिन करना होगा और परीक्षा के लिए Book Center पर क्लिक करना होगा |
  • परीक्षा देने के लिए अपने नजदीकी शहर के सेंटर का चुनाव कर ले |
  • अपनी सहूलियत के हिसाब से परीक्षा किस दिन देनी है उसके लिए तारीख और समय चुनकर परीक्षा का Admit Card डाउनलोड कर लें|

ऑनलाइन परीक्षा देने के बाद अगर आप परीक्षा में पास हो जाते हैं तो आपको आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए के लिए लाइसेंस मिल जायेगा |

आधार कार्ड सेंटर चलने के लिए जरुरी उपकरण

  • आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए आपके पास कम से कम 2 डेस्कटॉप कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरुरी है.
  • आधार कार्ड सेंटर में प्रिंटर का होना अनिवार्य है| प्रिंटर के द्वारा कागजात का प्रिंट निकल सकते है |
  • आधार कार्ड सेंटर में वेबकैंप होगा जिसके मदद से आधार कार्ड बनवाने वाले व्यक्ति की फोटो को खींचा जायेगा|
  • आधार कार्ड सेंटर में आधार कार्ड बनवाने वाले व्यक्ति की आखों के रेटिना को स्कैन करने के लिए आइरिस स्कैनर मशीन अनिवार्य होगा |
  • आधार कार्ड सेंटर के लिए कमरे की जरुरत पड़ेगी साथ में इन्टरनेट भी लेना होगा|
  • आधार कार्ड सेंटर पर लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां आदि की भी जरूरत होगी|
  • आप चाहे तो आधार कार्ड सेंटर पर CCTV कैमरा भी लगवा सकते है |

आधार कार्ड सेंटर में लिए जरूरी उपकरण पर कितना खर्च होगा

आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए आपको जगह के साथ जरूरी उपकरण जैसेकंप्यूटर, प्रिंटर, वेबकैम, आइरिस स्कैनर आदि की जरुरत होगी | अगर आप इन सारे उपकरणों को सेंकेंड हैंड खरीदते हैं तो आपका खर्च 1 लाख रुपये के करीब आएगा|

आधार कार्ड सेंटर की फ्रेंचाइजी लेने में कमाई कितनी होगी

आप आधार कार्ड सेंटर खोल कर महीने में लगभग 30,000 से 40,000 रुपये कम से कम कमा सकते हैं| जैसे जैसे आपका सेंटर बढ़ता जायेगा वैसे आपकी कमाई भी उतनी ज्यादा बढ़ती जाएगी| अगर आप आधार कार्ड सेंटर की फ्रेंचाइजी लेते है तो इसमें कमाई की अच्छी सम्भावनाये है और आप आधार कार्ड सेंटर के लिए अप्लाई कर सकते है और खुदका व्यवसाय शुरू करने के साथ आप अपने आसपास के लोगो को भी रोजगार दे पाने में सक्षम होंगे|

FAQ Of Aadhar Card Center in Hindi

आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले?

आप NSEIT पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर आधार कार्ड सेंटर खोल सकते है |

आधार कार्ड सेंटर में क्या क्या काम होते है?

आधार कार्ड सेंटर में नया आधार कार्ड बनाया जाता है साथ ही पुराने आधार कार्ड में अपडेट का काम भी होता है |

NSEIT की परीक्षा के लिए कितना परीक्षा शुल्क जमा करना पड़ता है?

Rs. 470.82 (including GST) इसे आप NSEIT पोर्टल में जाकर आप पे कर सकते है|

क्या आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए लाइसेंस की जरुरत होती है?

हाँ लाइसेंस की जरुरत होती है|

आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए कौनसी परीक्षा देनी होती है?

NSEIT की परीक्षा देनी होती है|

आधार कार्ड सेंटर और सीएससी सेंटर में क्या अंतर है?

आधार कार्ड सेंटर में सिर्फ आधार कार्ड से जुड़े काम होते है, जैसे नया आधार कार्ड बनवाना, पुराने आधार कार्ड में अपडेट या कुछ बदलाव आदि| सीएससी सेंटर में आप सरकार की सरकारी योजना के लिए आवेदन और उससे जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है|

इसे भी पढ़े

बाल आधार कार्ड बनाने के लिए अब जरुरी नहीं बर्थ सर्टिफिकेट

तत्काल पासपोर्ट पोर्टल 2022: आवेदन फॉर्म, फीस ,ऐसे करे अप्लाई

Leave a Comment