Inspire Scholarship 2022: Online Application, Important Dates, Eligibility, Selection Process, Last Date

Inspire scholarship 2022 registration | Inspire scholarship last date | Inspire scholarship cut off | Inspire Scholarship Scheme Apply Online | Inspire Scholarship Renewal Of Application

हर देश की तरक्की में विज्ञान और प्रोद्योगिकी का बहुत बड़ा योगदान होता है | इसी दिशा में भारत सरकार द्वारा विज्ञान और प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में युवाओ को बढ़ावा देने के लिए Inspire Scholarship 2022 scheme को प्रारम्भ किया | Inspire Scholarship scheme के अंतर्गत मेधावी छात्रों को विज्ञान और प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है |

Inspire Scholarship 2022

भारत सरकार के सरकारी विभाग विज्ञान और प्रौद्योगिकी ने इनसपिरे Scholarship मेघावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम है। इस छात्रवृत्ति योजना का पूर्ण रूप Innovation in Science Pursuit for Inspired Research (INSPIRE) है। Inspire Scholarship विज्ञान में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम करने वाले मेधावी छात्रों के लिए है। इस स्कॉलरशिप के तहत, चयनित उम्मीदवार को विज्ञान के किसी भी विषय को आगे पढ़ने और इस क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए सालाना 80,000 रुपए प्राप्त होता है।

inspire scholarship,inspire scholarship 2022 new update,inspire scholarship 2020,inspire scholarship 2022-23,inspire scholarship 2022,inspire scholarship eligibility,inspire scholarship 2021 eligibility,inspire scholarship 2019,inspire scholarship 2021,inspire scholarship documents,inspire scholarship bank details,inspire scholarship latest update,inspire scholarship 2021 new update,inspire scholarship form kaise bhare,how to apply for inspire scholarship 2020
Inspire Scholarship

Key Points of Inspire Scholarship 2022

नामInspire Scholarship
विभाग विज्ञान और प्रोद्योगिकी विभाग
शुरू किया गया 13 November 2008
उद्देश्यमेधावी छात्रों को विज्ञान और प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित करना
लाभार्थीविज्ञान वर्ग के छात्र
छात्रवृत्ति धनराशिसालाना ₹60000 नगद तथा ₹20000 ग्रीष्मकालीन प्रोजेक्ट के लिए मिलेंगे
अवधी5 साल
आवेदन माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
हेल्पलाइन नंबर0120-4619405 / 0120-4619406
Inspire Scholarship 2022

Inspire Scholarship 2022 पात्रता

उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए Inspire Scholarship 2022 भारत सरकार के द्वारा दी जाती है किसके लिए 12वीं पास छात्र एवं छात्राएं आवेदन कर सकते हैं जिनकी 12वीं कक्षा में 500 में से 415 अर्थात 83% अंक प्राप्त हो | वे विद्यार्थी आगे पढ़ाई के लिए आवश्यक धन इस स्कॉलरशिप से प्राप्त कर सकते हैं| यह छात्रवृत्ति केवल उन विद्यार्थियों के लिए है जिन्होंने 12वीं में विज्ञान विषय लिया हो तथा आगे के लिए बीएससी एमएससी पीएचडी आदि में दाखिला लेने के इच्छुक हो | विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी को इस छात्रवृत्ति के रूप में सालाना ₹60000 नगद तथा ₹20000 ग्रीष्मकालीन प्रोजेक्ट के लिए मिलेंगे |

विद्यार्थियों को अपने उच्च शिक्षा में दाखिल रोल नंबर नंबर को Inspire Scholarship ऑनलाइन फॉर्म में डालना आवश्यक होगा | Inspire Scholarship में वहीं छात्र पात्र होंगे जिन्होंने उच्च शिक्षा में प्रवेश ले लिया हो क्योंकि इस फार्म को भरने के लिए आपको उच्च शिक्षा का अनुक्रमांक नंबर देना होग

Inspire Scholarship 2022 Important Dates

हर साल के अंत तक दिसंबर माह तक छात्रवृत्ति छात्रों के खाते में आ जाता हैं अभी 2019 की छात्रवृत्ति ki घोषणा नही की गई है

S No. Event Tentative Data
1online application start01 December 2022
2online application closes 31 January 2023
3Release of list of shortlist candidateApril/may 2023
Inspire Scholarship 2022

Inspire Scholarship 2022 योग्यता

  • विद्यार्थी की आयु 17 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • विद्यार्थी को 12 पास होना चाहिए जिसमें कम से कम 83 परसेंट नंबर प्राप्त किया हो
  • विद्यार्थी बीएससी प्रथम वर्ष , एमएससी प्रथम वर्ष इंटीग्रेटेड , एमएससी के प्रथम वर्ष में पाठ्यक्रमों में नामांकित होना चाहिए|
  • विद्यार्थी पीएचडी का प्रथम वर्ष में नामांकित होना चाहिए|
  • उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति के दायरे में आने वाले विषयों का उल्लेख नीचे टेबल में किया गया है इसे आप जानते हो आप पढ़ ले|

Inspire Online scholarship 2022 Subjects

S. No. Name of subject
1.Physics
2.Chemistry
3.Mathematics
4.Biology
5.Statistics
6.Botany
7.Zoology
8.Biochemistry
9.Geology
10.Astronomy
11.Astrophysics
12.Electronics
13.Anthropology
14.Microbiology
15.Geochemistry
16.Geophysics
17.BioPhysics
18Genetics
19.Marine Biology
20.Ecology
21.Oceanic Sciences
22.Atmospheric Sciences
Inspire Scholarship 2022

Inspire Scholarship 2022 Important Documents

  • आवेदक की दसवीं का अंकपत्र और प्रमाण पत्र
  • आवेदक का 12वीं का अंक पत्र
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र तथा आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का बैंक पासबुक का पहला पृष्ठ
  • कॉलेज के प्राचार्य या संस्थान के निदेशक या विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा हस्ताक्षरित समर्थन पत्र
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

Inspire Scholarship 2022 Online Process

Scholarship for Higher Education (SHE) के लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म स्वीकार किया जाएगा नीचे लिखे लिखित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं

  • आवेदक को पहले INSPIRE Scholarship पोर्टल पर जाकर नए उपयोगकर्ता के रूप में पंजीकृत होना जहा आवेदक को  नाम, लिंग, जन्म तिथि, ईमेल, पासवर्ड, पात्रता मानदंड दर्ज करना होगा।
  • आवेदक को अपने जमा की हुई  ईमेल आईडी पर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होता है, जिसके सहायता से वो अपना आवेदन कर सकेगा | 
  • उसे पहले आवेदक को अपने खाते को सक्रिय करने के लिए विभाग द्वारा भेजे गए  Activate Link पर क्लिक करना होगा जो आवेदक के ईमेल पर आया होगा।
  • आवेदक को अपने आईडी और पासवर्ड की सहायता से  INSPIRE Scholarship पोर्टल में लॉग इन करना होगा।
  • लॉग इन करने के बाद  आवेदक को सभी विवरण जैसे व्यक्तिगत विवरण, स्नातक के नामांकन जानकारी और एकीकृत M.Sc स्तर की सारी जानकारियों को भरना होगा। साथ ही, आवेदक को छात्रवृत्ति आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
  • आवेदक यह सुनिश्चित कर ले की  सभी विवरण और अपलोड दस्तावेज सही हैं।
  • आवेदक को आवेदन पत्र जमा करने के लिए Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदक को अपने रिकॉर्ड के लिए जमा आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लेना चाहिए।

Inspire Scholarship 2022 Helpline Number

हेल्पलाइन नंबर0120-4619405 / 0120-4619406
ईमेल आईडीinspire.prog-dst@nic.in
रजिस्ट्रेशनयहां क्लिक करें
पताINSPIRE Programme Division
Department of Science and Technology,
Technology Bhavan, New Mehrauli Road,
New Delhi – 110 016
Inspire Scholarship 2022

Frequently Asked Questions

Inspire Scholarship 2022 क्या है?

भारत सरकार के सरकारी विभाग विज्ञान और प्रौद्योगिकी ने इनसपिरे Scholarship मेघावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम है। इस छात्रवृत्ति योजना का पूर्ण रूप Innovation in Science Pursuit for Inspired Research (INSPIRE) है। Inspire Scholarship विज्ञान में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम करने वाले मेधावी छात्रों के लिए है। इस स्कॉलरशिप के तहत, चयनित उम्मीदवार को विज्ञान के किसी भी विषय को आगे पढ़ने और इस क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए सालाना 80,000 रुपए प्राप्त होता है।

Inspire Scholarship 2022 योग्यता क्या है?

विद्यार्थी की आयु 17 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए
विद्यार्थी को 12 पास होना चाहिए जिसमें कम से कम 83 परसेंट नंबर प्राप्त किया हो
विद्यार्थी बीएससी प्रथम वर्ष , एमएससी प्रथम वर्ष इंटीग्रेटेड , एमएससी के प्रथम वर्ष में पाठ्यक्रमों में नामांकित होना चाहिए|

Inspire Scholarship 2022 Online Process क्या है?

Scholarship for Higher Education (SHE) के लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म स्वीकार किया जाएगा नीचे लिखे लिखित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं
1. आवेदक को पहले INSPIRE Scholarship पोर्टल पर जाकर नए उपयोगकर्ता के रूप में पंजीकृत होना जहा आवेदक को  नाम, लिंग, जन्म तिथि, ईमेल, पासवर्ड, पात्रता मानदंड दर्ज करना होगा।
2. आवेदक को अपने जमा की हुई  ईमेल आईडी पर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होता है, जिसके सहायता से वो अपना आवेदन कर सकेगा | 
3. उसे पहले आवेदक को अपने खाते को सक्रिय करने के लिए विभाग द्वारा भेजे गए  Activate Link पर क्लिक करना होगा जो आवेदक के ईमेल पर आया होगा।
4. आवेदक को अपने आईडी और पासवर्ड की सहायता से  INSPIRE Scholarship पोर्टल में लॉग इन करना होगा।
5. लॉग इन करने के बाद  आवेदक को सभी विवरण जैसे व्यक्तिगत विवरण, स्नातक के नामांकन जानकारी और एकीकृत M.Sc स्तर की सारी जानकारियों को भरना होगा। साथ ही, आवेदक को छात्रवृत्ति आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
6. आवेदक यह सुनिश्चित कर ले की  सभी विवरण और अपलोड दस्तावेज सही हैं।
7. आवेदक को आवेदन पत्र जमा करने के लिए Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
8. आवेदक को अपने रिकॉर्ड के लिए जमा आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लेना चाहिए।

Inspire Scholarship 2022 दस्तावेज कौन कौन से है ?

1. आवेदक की दसवीं का अंकपत्र और प्रमाण पत्र
2. आवेदक का 12वीं का अंक पत्र
3. आवेदक का जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र तथा आय प्रमाण पत्र
4. आवेदक का बैंक पासबुक का पहला पृष्ठ
5. कॉलेज के प्राचार्य या संस्थान के निदेशक या विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा हस्ताक्षरित समर्थन पत्र
6. आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

Inspire scholarship 2022 last date क्या है?

Inspire scholarship 2022 में ऑनलाइन अप्लाई करने का लास्ट डेट 31th January 2023 है | पात्र छात्र last date से पहले इस scholarship को ऑनलाइन माध्यम से भर ले |

Leave a Comment