UP Medhavi Chhatra Puraskar Yojana 2022: यूपी मेधावी छात्र पुरस्कार योजना 2022

Medhavi Chhatra Puraskar Yojana एप्लीकेशन फॉर्म, यूपी मेधावी छात्र पुरस्कार योजना पात्रता एवं उद्देश

केंद्र सरकार और राज्य सरकार समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप योजना लाती रहती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षा का विस्तार करना तथा मेधावी छात्रों को आगे पढ़ने के लिए आर्थिक मदद करना है पर इस बार में आपको स्कॉलरशिप के बारे में ना बता कर, मेधावी छात्रों को पुरस्कार स्वरूप इस योजना के बारे जानकारी देने वाला हूं। मेधावी छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मेधावी छात्र पुरस्कार योजना 2022 देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस योजना का शुभारंभ क्या है|

Table Of Contents

यूपी मेधावी छात्र पुरस्कार योजना 2022

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिक और मजदूर के बच्चों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मेधावी छात्र पुरस्कार योजना 2022 का शुभारंभ किया| इस योजना में मजदूर के बच्चे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं | इस योजना में कक्षा 5 से लेकर स्नातक, आईआईटी, इंजीनियरिंग ,एलएलबी पढ़ छात्रों को इसका सीधा लाभ मिलेगा|

medhavi chatra puraskar yojana,medhavi chatra puraskar yojana kya hai,medhavi chhatra yojana 2020,medhavi chhatra yojna,medhavi chhatra yojana kya hai,medhavi chatra puraskar yojana apply online,medhavi chhatra puraskar yojana ka aavaedan kaise kare,medhavi chhatra yojna 2022 form start end date,up medhavi chatra puraskar yojana 2020 application form,medhavi chatra puraskar registration 2020,medhavi chatra yojna,up medhavi chatra puraskar yojana
Medhavi Chhatra Puraskar Yojana

यूपी मेधावी छात्र पर योजना 2022 में सरकार द्वारा श्रमिक के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना ह है। राज्य सरकार की मंशा इस योजना से साफ प्रकट होती है की श्रमिक बच्चों को उनके पढ़ाई में आर्थिक रुकावट ना आवे इसलिए इस योजना का शुभारंभ श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया है|

Highlights of UP Medhavi Chhatra Puraskar Yojana

योजना का नाम यूपी मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
किसके द्वारा शुरू की गई उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
योजना की शुरुआत2009
लाभार्थी श्रमिकों के मेधावी बच्चे
उद्देश्यपढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
विभागउत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://upbocw.in/
UP Medhavi Chhatra Puraskar Yojana

यूपी मेधावी छात्र पुरस्कार योजना 2022 का उद्देश्य

जैसा कि नाम से पता चल रहा है मेधावी छात्रों को सीधा यह पुरस्कार दिया जाएगा | उत्तर प्रदेश सरकार ने समय-समय पर उत्तर प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वह गरीब बच्चों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता है |इसी कड़ी में सरकार ने उत्तर प्रदेश के श्रम निवासी या मजदूर के मेधावी बच्चों को सीधा सीधा लाभ पहुंचाने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया है।

UP Medhavi Chhatra Puraskar Yojana का मुख्य उद्देश्य शिक्षा का विस्तार करना। श्रमिक के बच्चे तो मेधावी होते हैं परंतु आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण वह आगे की अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं |इस बात को ध्यान में रखते हुए इस योजना का शुभारंभ किया गया है| इस योजना का लाभ श्रमिक के बच्चों को सीधे-सीधे मिलने वाला है।

यूपी मेधावी छात्र पुरस्कार योजना 2022 के लाभ

  • मेधावी छात्र पुरस्कार योजना 2022 सरकार द्वारा अपने राज्य की श्रमिकों के बच्चों के लिए आर्थिक लाभ प्रदान करने हेतु इस योजना का शुभारंभ किया है।
  • यूपी मेधावी छात्र पुरस्कार योजना 2022 को लाभार्थियों को मिलने वाली राशि दो किस्तों के रूप में प्रदान की जाएगी।
  • आवेदन करता इस योजना के जरिए जो राशि दी जाएगी वह सीधे उनके बैंक खाते में डायरेक्ट भेजा जाएगा
  • जिससे बच्चे प्रोत्साहित होकर छात्र अपने पढ़ाई बिना रुकावट पूरी कर सकेंगे
  • इस योजना से छात्रों को अपनी पढ़ाई आगे जारी रखने में पूर्ण मदद मिलेगी
  • अब श्रमिक परिवारों के बच्चे भी प्राइवेट स्कूलों की तरह पढ़ पाएंगे।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन को ऑनलाइन मोड के जरिए ही स्वीकार की जाएगी

यूपी मेघावी छात्र पुरस्कार योजना के तहत प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता

कक्षाप्राप्त अंकसहायता राशि लड़कों के लिएसहायता राशि लड़कियों के लिए
पांचवी से सातवीं तक70% ₹4000₹4500
आठवीं कक्षा के लिए70% ₹5000₹5500
9वीं और 10वीं कक्षा के60%₹5000₹5500
11वीं और 12वीं कक्षा के 60%₹8000₹10000
ग्रेजुएट
पोस्ट ग्रेजुएट
आईटीआई
इंजीनियरिंग
एलएलबी
जैसे कोर्स करने वाले
बच्चों के लिए
60% ₹10000 से लेकर ₹22000 तक₹10000 से लेकर ₹22000 तक
UP Medhavi Chhatra Puraskar Yojana

यूपी मेधावीछात्र पुरस्कार योजना 2022 के लिए पात्रता

  • आवेदक अभ्यार्थी उत्तर प्रदेश राज्य का मूलन
  • वासी होना चाहिए
  • आवेदक के माता-पिता उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण विभाग में पंजीकृत होने चाहिए
  • योजना का लाभ श्रमिक परिवार के पुत्र या पुत्री होनी चाहिए
  • पात्र लाभार्थी को कक्षा 5 से लेकर ग्रेजुएशन जब तक की पढ़ाई के लिए प्रदान की जाएगी
  • अंकों के आधार पर लाभार्थी को इस योजना का लाभ दिया जाएगा

यूपी मेघावी छात्र पुरस्कार योजना 2022 लिए आवश्यक दस्तावेज

  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • श्रम विभाग के पंजीकृत श्रमिक कार्ड
  • आधार कार्ड
  • छात्र की स्कूल एवं कॉलेज के प्राचार्य द्वारा प्रमाणित पासपोर्ट साइज फोटो
  • शैक्षिक योग्यता के दस्तावेज
  • एफिडेविट
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • यदि आईटीआई आईटीआई इयररिंग की डिग्री में प्रवेश लेने पर शुल्क रसीद

यूपी मेधावी छात्र पुरस्कार योजना 2022 के लिए सरकार द्वारा दिशा निर्देश

  • UP Medhavi Chhatra Puraskar Yojana 2022 केवल श्रमिकों के बच्चों के लिए यूपी सरकार द्वारा चलाई गई है।
  • इस योजना के लिए आवेदन जिला श्रम विभाग के कार्यालय या तहसील के तहसीलदार कार्यालय या ब्लॉक स्तर पर किया जा सकता है।
  • परीक्षा पास कर लेने के अधिकतम 3 माह के उपरांत आवेदन आवेदन फार्म भर सकता है।
  • आवेदन फॉर्म को भरने की अवधि स्कूल विभाग द्वारा निर्धारित की जाएगी ।
  • अभ्यर्थी को फार्म ध्यानपूर्वक भरना होगा फार्म गलत जानकारी भरने पर योजना से वंचित कर दिया जाएगा ।
  • आवेदक द्वारा कक्षा में उत्तीर्ण होने के 1 वर्ष अंतराल आवेदन कृपया को पूरा करना होगा।
  • 1 वर्ष से अधिक समय होने के बाद छात्र को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

UP Medhavi Chhatra Puraskar Yojana 2022 ऐसे करें आवेदन

  • आवेदक को सबसे पहले UP Medhavi Chhatra Puraskar Yojana 2022 का आवेदन फॉर्म जिला श्रम विभाग कार्यालय या तहसील के तहसीलदार या ब्लॉक कार्यालय से प्राप्त कर ।
  • इस फार्म को पूर्ण रूप से भरकर उसी विभाग में जमा करना होगा|
  • आवेदन करने के लिए छात्र को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाना होगा|
  • छात्र द्वारा पूरा आवेदन पत्र बिना त्रुटि के ध्यानपूर्वक सभी जानकारी भरना होगा |
  • आवेदन पत्र में सभी जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज की कॉपी सलंगन करके कार्यालय में जमा करना होगा |
  • छात्र द्वारा जमा किये हुए आवेदन पत्र का कार्यालय के अधिकारियो द्वारा जांच की जाएगी |
  • अगर जांच में छात्र का आवेदन पत्र सभी मापदंडो में खरी उतरती है तो उस छात्र को मेधावी पुरस्कार योजना प्रदान की जाएगी |

FAQ Of UP Medhavi Chhatra Puraskar Yojana 2022

UP Medhavi Chhatra Puraskar Yojana 2022 क्या है ?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिक और मजदूर के बच्चों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मेधावी छात्र पुरस्कार योजना 2022 का शुभारंभ किया|

मेधावी छात्र पुरस्कार योजना 2022 का उद्देश्य क्या है ?

मेधावी छात्र पुरस्कार योजना 2022 का मुख्य उद्देश्य शिक्षा का विस्तार करना। श्रमिक के बच्चे तो मेधावी होते हैं परंतु आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण वह आगे की अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं |इस बात को ध्यान में रखते हुए इस योजना का शुभारंभ किया गया है|

यूपी मेघावी छात्र पुरस्कार योजना में कितने पैसे मिलेंगे ?

यूपी मेघावी छात्र पुरस्कार योजना में गरीब छात्रों को उनकी पढ़ाई के कक्षा के अनुसार धनराशि दो किस्तों में मिलेगी |ये राशि ₹4000 रुपये से लेकर ₹22000 रुपये तक हो सकती है |

यूपी मेघावी छात्र पुरस्कार योजना किस कक्षा तक के छात्रों को मिलेगी ?

यूपी मेघावी छात्र पुरस्कार योजना का लाभ कक्षा 5 से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के छात्र ले सकते है|

इसे भी पढ़े

Inspire Scholarship 2022

Leave a Comment