Milk New Price Today: दोस्तों, देश में दूध के दाम प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है जिसकी वजह से आम जनता को खासी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है| भारत में वर्ष 2022 में देश की बड़ी दूध विक्रेता कंपनियों ने चार बार से ज्यादा दूध के दाम बढ़ाये है जिसका सीधा अक्षर आम जनता के जेब पर पड़ा है | दूध के बढ़ते दामों की वजह देश में बढ़ते महंगाई को माना जा रहा है| भारत में दूध का कारोबार करने वाली कम्पनिया जिनमे मुख्यतया अमूल दूध, ज्ञान दूध , मदर इंडिया दूध आदि शामिल है ने दूध के दामों में कितनी बढोत्तरी की है इसके बारे में हमने नीचे पूरी जानकारी देने की कोशिश की है|
दोस्तों देश में बढ़ती महंगाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की लोगो के रोजमर्रा के जरुतो वाले उत्पादो के दाम दीं प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है| दूध ऐसा उत्पाद है जिसका उपयोग देश का हर नागरिक करता है उसके दामों में पिछले एक साल से 14 फीसदी से लेकर 18 फीसदी तक बढ़ोतरी दूध कंपनियों द्वारा की गई है जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ा है|
दूध के दाम बढ़ने से इससे बनने वाले अन्य उत्पादो के दाम भी बढ़ गए है जिसमे पनीर , घी , दही , खोआ आदि शामिल है| दोस्तों बाजार में फूल क्रीम दूध का दाम में एक रुपये की बढ़ोतरी दूध कंपनियों द्वारा की गई है | अब फूल क्रीम दूध ६४ रुपये प्रति लीटर जो पहले ६३ रुपये प्रति लीटर था बाज़ार में बिक रहा है| रहत की बात यह है की कंपनियों ने फूल क्रीम दूध के आधा लीटर पैक के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है|
विषय - सूची
Milk New Price Today
दोस्तों अगर हम आज के दूध के दामों की तुलना जुलाई 2021 से पहले के दामों से करे तो आपको बढ़ते मंहगाई का दूध के दामों पर पढ़ने वाला असर साफ दिखाई देगा| आज फूल क्रीम दूध 64 रुपये प्रति लीटर है जो पहले 55 रुपये प्रति लीटर बीक रहा था| वही टोंड दूध 51 रुपये प्रति लीटर बीक रहा है जो पहले 47 रुपये प्रति लीटर था| अगर हम गाये की दूध की बात करे तो आज इसका मूल्य 55 रुपये प्रति लीटर है जो पहले 49 रुपये प्रति लीटर हुआ करता था|
इसी तरह टोकन दूध जो पहले 42 रुपये प्रति लीटर मिलता था वो आज 50 रुपये प्रति लीटर बाजार में मिल रहा है| इस अवधि में दूध के दामों में 14 फीसदी से लेकर 18 फीसदी तक बढ़ोतरी दूध विक्रेता कंपनियों द्वारा की गई है|
दोस्तों दूध के बढ़ते दामों की मार दूध से बनने वाले उत्पादों पर भी पड़ा है | आज बाज़ार में घी 550 से लेकर 600 रुपये प्रति किलो मिल रहा है जो एक साल पहले 430 से लेकर 460 रुपये प्रति किलो तक मिल जाता था| पहले बाज़ार में पनीर 280 रुपये से लेकर 300 रुपये तक मिल जाता था पर अब ये 410 से लेकर 440 रुपये के बीच मिल रहा है जिसका सीधा बोझ आम आदमी के जेब पर पढ़ रहा है|