वन नेशन वन राशन कार्ड कैसे बनेगा : केंद्र सरकार द्वारा नेशन फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSC) के तहत कल्याणकारी योजना की शुरुआत की जिसका नाम एक नेशन एक राशन कार्ड योजना है| इस योजना के माध्यम से अब कोई भी राशन कार्ड धारक देश के किसी भी कोने में रह कर अपने नजदीकी राशन कोटा की दुकान से कम मूल्य पर राशन प्राप्त कर सकते है|दोस्तों राशन कार्ड अब आधार कार्ड की तरह जरुरी दस्तावेज हो गया है जिसकी मदद से आम नागरिक सरकार के तरफ से सस्ते दर पर दिए जाने वाले राशन को खरीद सकता है| राशन कार्ड का उपयोग राशन लेने के अलावा पहचान पत्र के रूप में भी बहुत सारी जगहों पर किया जाता है|

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको एक नेशन एक राशन कार्ड आवेदन फॉर्म भरना होगा| दोस्तों, हम इस लेख के माध्यम से आपको विस्तार से बताएँगे की आप एक नेशन एक राशन कार्ड कैसे आवेदन कर सकते है , कैसे आप एक देश एक राशन कार्ड योजना का लाभ उठा सकते है|
क्या है One Nation One Ration Card Yojana
भारत सरकार ने देश के नागरिको को खाद्य सुरक्षा देने के लिए एक देश एक राशन कार्ड की शुरुआत की है जिसका सीधा लाभ हमारे श्रमिक भाइयो को मिलेगा| काम की तलाश में बहुत सारे श्रमिक और उनके परिवार अपना गांव घर छोड़ कर बड़े शहर की तरफ पलायन करते है| One Nation One Ration Card Yojana का मुख्य उद्देश्य NFSA लाभार्थियों को अपने खाद्य सुरक्षा के लिए आत्मनिर्भर बनाना है| अब देश के किसी भी कोने में रहकर सरकार द्वारा निर्धारित राशन अपने राशन कार्ड पर ले सकता है|
ONORC Yojana का फायदा ज्यादा से ज्यादा नागरिको को देने के लिए केंद्र सरकार ने MERA RATION Mobile App लांच किया है | मेरा राशन मोबाइल एप में एक देश एक राशन कार्ड योजना से जुड़े सारी जानकारी 13 भारतीय भाषाओ में उपलब्ध कराया गया है जिसका फायदा खाद्य सुरक्षा लाभार्थियो को मिलेगा|
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना कब शुरू हुई
एक नेशन एक राशन कार्ड योजना की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 9 अगस्त 2019 को शुरू किया गया था और इसकी आधिकारिक शुरुआत 1 जून 2020 को हुई थी जिसमे 20 राज्य शामिल हो गए थे| 21 जून 2022 के PIB Press Release के अनुसार देश के सभी 36 राज्य और केंद्र शासित इस योजना से जुड़ चुके है जिसमे सबसे आखिर में जुड़ने वाला राज्य असम है| वन नेशन वन राशन कार्ड लागू करने वाला पहला राज्य तमिलनाडु है|
एक देश एक राशन कार्ड योजना का फायदा किसे होगा
एक नेशन एक राशन कार्ड योजना का लाभ दूसरे राज्यों में नौकरी की तलाश में जाने वाले राशन कार्ड धारको को मिलेगा जिन्होंने अपने गृह शहर व् गांव में अपना राशन कार्ड बनवाया है| अब राशन कार्ड धारक देश के किसी भी कोने में रह कर सरकारी राशन कोटा दुकान या शॉप से कम कीमत पर राशन खरीद सकते है|
एक देश एक राशन कार्ड योजना जरुरी दस्तावेज
एक देश एक राशन कार्ड योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास जरुरी दस्तावेज होने चाहिए जिसकी मदद से घर बैठे आसानी से आवेदन कर सकता है|
- आवेदक का राशन कार्ड
- आवेदक का आधार कार्ड
One Nation One Ration Card Kaise Banaye | वन नेशन वन राशन कार्ड कैसे बनेगा
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में आवेदन करने के लिए आपको निचे बताये गए प्रक्रिया का पालन करना होगा जिसकी मदद से आप घर बैठे इस योजना का लाभ उठा सकते है|
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर Mera Ration Mobile app का इस्तेमाल करना होगा जिसकी मदद से आप योजना में आवेदन कर सकेंगे|
- इसके लिए आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर एप को खोलना होगा|
- गूगल प्ले स्टोर एप पर सर्च बार में मेरा राशन एप लिख कर सर्च बटन दबाना होगा|
- सर्च बटन दबाते ही आपके सामने एप की सूचि आ जाएगी जिसमे से आपको मेरा राशन एप पर क्लिक करना होगा|

- आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके सीधा Mera Ration Mobile app जा सकते है|
- अब आपको इनस्टॉल बटन को दबाना होगा जिससे आपके मोबाइल फ़ोन में मेरा राशन एप डाउनलोड होने लगेगा|
- मेरा राशन एप खोलते ही आपके सामने भाषा चुनने का विकल्प आएगा जहा आपको भाषा का चुनाव करना होगा|

- भाषा का चुनाव करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहा आपको पंजीकरण | Registration विकल्प का चुनाव करना होगा|

- पंजीकरण विकल्प को चुनते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा जहा आपसे अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करने के लिए कहा जायेगा|

- जैसे ही आप अपना राशन कार्ड दर्ज करेंगे आपके सामने आपकी राशन कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी|
- यहाँ आपको आपका और आपके परिवार के सारे सदस्यों की Member id और Name दिखाई देंगे|

- अगर आपके परिवार के सारे सदस्य एक जगह से दूसरी जगह जा रहे है तो सबके Member id सामने चेक कर दे अन्यथा जो सदस्य जा रहे उनके आगे चेक कर दे|

- अब आपको उस जगह के बारे में जानकारी देनी होगी जहा आप जा रहे है जैसे आप किस राज्य या स्टेट और जिले या डिस्ट्रिक्ट में जा रहे है उसका नाम दर्ज होगा|
- साथ में कितने समय के लिए जा रहे ये भी दर्ज करना होगा|

- अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और साथ में माइग्रेट होने का कारण दर्ज करना होगा |
- मांगी गई सारी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन को दबा दे|
- इस प्रकार आपका वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में आवेदन हो जायेगा|
इसे भी पढ़े :-
E Shram Card Balance Check Online @eshram.gov.in 2023
2023 में बंद हो सकता है राशन कार्ड | Ration Card Surrender Kaise Kare
FAQ of One Nation One Ration Card Kaise Banaye
वन नेशन वन राशन कार्ड लागू करने वाला अंतिम राज्य कौन है ?
वन नेशन वन राशन कार्ड लागू करने वाला अंतिम राज्य असम है|
वन नेशन वन राशन कार्ड लागू करने वाला पहले राज्य कौन है?
वन नेशन वन राशन कार्ड लागू करने वाला पहले राज्य तमिलनाडु है|
वन नेशन वन राशन कार्ड टोल फ्री नंबर क्या है?
देश की केंद्र सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का बिना किसी परेशानी का उपयोग करने के लिए राशन कार्ड लाभार्थियों के लिए वन नेशन वन राशन कार्ड टोल फ्री नंबर 14445 जारी किया है जिसकी मदद से लाभार्थी घर बैठे शिकायत दर्ज कराने व् अन्य जानकारी के लिए संपर्क कर सकते है|