(POMIS) Post Office Monthly Income Scheme 2023 | पोस्ट ऑफिस MIS योजना 2023

Post Office Monthly Income Scheme 2023: अगर आप हो रहे हैं रिटायर और आपको हो रही भविष्य की चिंता या आप किसी अच्छे जगह इन्वेस्ट का प्लान कर रहे हैं तो सबसे अच्छी इन्वेस्टमेंट जी जगह पोस्ट ऑफिस ही है जिसमें आपका पैसा सुरक्षित व गारंटीड हर माह इनकम होगी | POMIS से आपका भविष्य आर्थिक रूप से मजबूत तथा आपका इन्वेस्ट एकदम सुरक्षित रहेगा |

post office monthly income scheme,monthly income scheme post office,post office monthly income scheme 2022,monthly income scheme,post office mis scheme,post office monthly income scheme malayalam,post office mis scheme 2022,post office schemes,post office monthly income scheme 2021,monthly income scheme post office in tamil,post office monthly income scheme in tamil,post office mis scheme 2023,post office saving schemes,monthly income scheme in tamil,post office
Post Office Monthly Income Scheme

पोस्ट ऑफिस स्कीम में एकमुश्त रकम जमा करने पर पोस्ट ऑफिस आपको इस रकम का ब्याज लगभग 6.6% के हिसाब से हर महीने ब्याज आपके बचत खाते में भेजता रहेगा जिससे आपकी रोजमर्रा की जरूरतों बहुत आराम से पूरी हो जाएगी | यह ब्याज या इनकम पोस्ट ऑफिस द्वारा दिया गया एक इनकम होगा जो आपको हर माह आपके बचत खाते में आ जाया करेगा | इसके लिए आपको किसी भी परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़ेगा नहीं किसी अधिकारी का चक्कर नहीं लगाना होगा|

Post Office Monthly Income Scheme

पोस्ट ऑफिस द्वारा एकमुश्त रकम पर दिया जाने वाला हर महीने ब्याज है जिसे हम पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम सिस्टम के नाम से जानते हैं पोस्ट ऑफिस में सुरक्षित एवं हर महीने इस योजना से आपके बचत खाते में ब्याज की रकम मिलता है | Post Office Monthly Income Scheme में सिंगल और ज्वाइंट अकाउंट खोलने की सुविधा उपलब्ध है | सिंगल अकाउंट पर अधिकतम जमा राशि 4,50,000 है तथा जॉइंट अकाउंट होने पर 9,00,000 रुपए हैं अर्थात इससे पता चलता है कि एक व्यक्ति अधिक अधिक से अधिक 4.50 लाख तक का ही ब्याज पोस्ट ऑफिस द्वारा प्राप्त कर सकता है |

इस स्थिति में सिंगल व्यक्ति को ढाई हजार रुपए हर महीने ब्याज मिल सकता है तथा अगर पीएमआईएस जॉइंट होता है तो ब्याज की रकम लगभग ₹5000 हर महीने हो जाती है| अगर आपके बच्चे की उम्र 10 साल से ऊपर हो तो उसके नाम से ₹300000 की राशि पीएमआईएस में जमा हो सकती है जिस पर 1650 रुपए ब्याज हर महीने में शक्ति है|

Post Office Monthly Income Scheme लाभ

  • पोस्ट ऑफिस MIS योजना (POMIS) वैसे तो 5 साल की है जिसे आगे भी 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है|
  • जमा राशि का पोस्ट ऑफिस सालाना ब्याज 12 हिस्सों में बांटकर आपके बचत खाते में भेज दिया जाता है|
  • अगर आप किसी महीने में ब्याज नहीं लेते हैं तो ब्याज की रकम आपके बचत खाते में जमा हो जाता है जिसे आप अगले माह निकाल सकते हैं|
  • Post Office Monthly Income Scheme में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है| यह उन निवेशकों के लिए बेहतर है जो हर महीने फिक्स्ड इनकम चाहते हैं|
  • POMIS आने वाले वर्षों के लिए सर्वोत्तम योजनाओं में से एक होगा |
  • पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाये जाने वाले सारे बचत योजना में सबसे अधिक ब्याज Post Office Monthly Income Scheme पर उपलब्ध है|
  • पोस्ट ऑफिस MIS योजना के अन्तर्गत प्राप्त ब्याज राशि पर कोई भी टैक्स नहीं लगता है |
  • टोटल फिक्स रिटर्न अमाउंट आपको हर महीने आपके बचत खाते में महीने का ब्याज आ जाएगा |

पोस्ट ऑफिस एमआईएस स्कीम में बच्चे भी ले सकते हैं भाग

अगर आपके बच्चे की उम्र 10 साल से अधिक है तो बच्चों के नाम से आप पोस्ट ऑफिस स्कीम में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं अगर आपके बच्चे की उम्र 10 वर्ष से ऊपर है तो आप अधिकतम तीन लाख रुपए तक पोस्ट ऑफिस MIS योजना में इन्वेस्ट कर सकते हैं जिसके लिए पोस्ट ऑफिस आपको हर महीने 1650 रुपए ब्याज आपके बच्चे के बचत खाते में आने लग जायेगा | अगर आप चाहते हैं आप , आपकी पत्नी तथा बच्चा तीनों का एक साथ Post Office Monthly Income Scheme में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो 12,00,000 रुपए आप एकमुश्त पोस्ट ऑफिस में जमा कर सकते हैं|

Post Office Monthly Income Scheme Eligibility

  • भारत का नागरिक होना चाहिए |
  • आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होना चाहिए |
  • प्रवासी भारतीय Post Office Monthly Income Scheme का लाभ नहीं ले सकते है |

पोस्ट ऑफिस MIS योजना में अधिकतम जमा राशि

खाते का प्रकारअधिकतम जमा राशि
सिंगल अकाउंट₹4,50,000 मात्र
ज्वाइंट अकाउंट₹9,00,000 मात्र

Post Office Monthly Income Scheme interest rate

Post Office Monthly Income Scheme में पोस्ट ऑफिस द्वारा एकमुश्त जमा रकम पर वार्षिक 6.6 % ब्याज अपने ग्राहकों को देती है | एक बार योजना के अंतर्गत खाता खुलने के बाद पोस्ट ऑफिस इस योजना के रेट ऑफ इंटरेस्ट को कम नहीं कर सकती है और ना ही बढ़ा सकती है |

पोस्ट ऑफिस एमआईएस स्कीम दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • तीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • अगर कस्टमर पढ़ा लिखा नहीं है तो नॉमिनी बनाते समय एक गवाह की आवश्यकता पड़ेगी |

इसे भी पढ़े: पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कैसे करे?

पोस्ट ऑफिस एमआईएस स्कीम खाता खोले

  • सबसे पहले अगर आपका बचत खाता पोस्ट ऑफिस में नहीं है तो अपना बचत खाता खुलवाएं|
  • उसके बाद Post Office Monthly Income Scheme अकाउंट खुलवाने का फॉर्म पोस्ट ऑफिस से ले |
  • फॉर्म पर अपना एक फोटो सटाकर तथा नॉमिनी डिटेल्स फार्म में भर कर जरुरी दस्तावेज साथ में लगा दे |
  • अगर आपको सिंगल अकाउंट खुलवाना है तो उसमे 4.50 लाख तथा जॉइंट अकाउंट में 9 लाख जमा कर POMIS फार्म पोस्ट ऑफिस में किसी भी काउंटर पर जमा कर दें|
  • एक हफ्ते बाद आपको saving account पासबुक तथा POMIS पासबुक आपको पोस्ट ऑफिस द्वारा मिल जाएगा |
  • जमा राशि का ब्याज Post Office Monthly Income Scheme के तहत अकाउंट खुलने के तारीख से एक महीने बाद आपके बचत कहते में पोस्ट ऑफिस द्वारा जमा करा दिया जायेगा |

पोस्ट ऑफिस एमआईएस स्कीम समयपूर्व निकासी नुकसान

निकासी की अवधीसमयपूर्व निकासी के समय राशि
एक साल पूर्ण होने से पहलेकोई लाभ नहीं मिलेगा
एक साल से तीन साल के बीच मेंजमा राशि से 2% पेनल्टी के रूप में काट कर ,सम्पूर्ण राशि वापस कर दी जाएगी
तीन साल से पांच साल के बीच मेंजमा राशि से 1% पेनल्टी के रूप में काट कर ,सम्पूर्ण राशि वापस कर दी जाएगी
पोस्ट ऑफिस एमआईएस स्कीम

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Post Office Monthly Income Scheme क्या है?

Post Office Monthly Income Scheme भारत सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से चलाई जाने वाली एक बचत योजना है जिसमे पोस्ट ऑफिस स्कीम में एकमुश्त रकम जमा करने पर पोस्ट ऑफिस आपको इस रकम का ब्याज लगभग 6.6% के हिसाब से हर महीने ब्याज आपके बचत खाते में भेजता रहेगा जिससे आपकी रोजमर्रा की जरूरतों बहुत आराम से पूरी हो जाएगी |

यह ब्याज या इनकम पोस्ट ऑफिस द्वारा दिया गया एक इनकम होगा जो आपको हर माह आपके बचत खाते में आ जाया करेगा | इसके लिए आपको किसी भी परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़ेगा नहीं किसी अधिकारी का चक्कर नहीं लगाना होगा|

Post Office MIS interest rate क्या है?

Post Office Monthly Income Scheme में पोस्ट ऑफिस द्वारा एकमुश्त जमा रकम पर वार्षिक 6.6 % ब्याज अपने ग्राहकों को देती है | एक बार योजना के अंतर्गत खाता खुलने के बाद पोस्ट ऑफिस इस योजना के रेट ऑफ इंटरेस्ट को कम नहीं कर सकती है और ना ही बढ़ा सकती है |

पोस्ट ऑफिस MIS योजना बच्चो के लिए है क्या ?

अगर आपके बच्चे की उम्र 10 साल से अधिक है तो बच्चों के नाम से आप पोस्ट ऑफिस में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं अगर आपके बच्चे की उम्र 10 वर्ष से ऊपर है तो आप अधिकतम तीन लाख रुपए तक पोस्ट ऑफिस एमआईएस स्कीम में इन्वेस्ट कर सकते हैं जिसके लिए पोस्ट ऑफिस आपको हर महीने 1650 रुपए ब्याज आपके बच्चे के बचत खाते में आने लग जायेगा |

पोस्ट ऑफिस की सबसे अच्छी पॉलिसी कौन सी है?

पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाये जाने वाले सारे बचत योजना में सबसे अधिक ब्याज Post Office Monthly Income Scheme पर उपलब्ध है| इसके अन्तर्गत प्राप्त ब्याज राशि पर कोई भी टैक्स नहीं लगता है | यह योजना वैसे तो 5 साल की है जिसे आगे भी 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है| जमा राशि का पोस्ट ऑफिस सालाना ब्याज 12 हिस्सों में बांटकर आपके बचत खाते में भेज दिया जाता है|अगर आप किसी महीने में ब्याज नहीं लेते हैं तो ब्याज की रकम आपके बचत खाते में जमा हो जाता है जिसे आप अगले माह निकाल सकते हैं|

Leave a Comment