[ Free ] SSO ID Rajasthan 2023 @ sso.rajasthan.gov.in Ragister , Login

SSO ID Rajasthan 2023: राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के नागरिको को घर बैठे बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए SSO ID Rajasthan की शुरुआत वर्ष 2013 में गयी है | राजस्थान के निवासी को राज्य सरकार की विभिन्न सरकारी वेबसाइटस और अनेक प्रकार के ऑनलाइन कार्यो के लिए अलग अलग यूज़र आईडी और पासवर्ड बनाने के समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार ने SSO ID का उपयोग करने का निर्णय किया है| अब नागरिको को हर ऑनलाइन कार्य या सरकारी वेबसाइट के लिए बार बार रजिस्ट्रेशन करके यूज़र आईडी और पासवर्ड बनाने की आवस्यकता नहीं होगी|

sso.rajasthan.gov.in,
SSO Id,
SSO ID Rajasthan,
SSO Rajasthan,
Rajasthan SSO ID Register Online,
sso.rajasthan.gov.in ragister,
SSOID,
SSO Id Login
Rajasthan SSO ID Registration

SSOID की मदद से sso.rajasthan.gov.in Ragister पर सरकार द्वारा निर्धारित 100 से भी अधिक विभागों की ऑनलाइन कार्य कर सकते है।

SSO ID Rajasthan kya hai?

SSO ID Rajasthan Portal पर उपलब्ध सरकार द्वारा प्रदान की गई सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ राज्य के सभी नागरिक आसानी से उठा सकते है| इस पोर्टल पर SSO Id की मदद से विभिन्न सरकारी विभागों में होने वाले ऑनलाइन कार्य जैसे बिजली विभाग का बिल जमा करना, राज्य की सरकारी भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना, पैसे जमा और निकासी करना , जल विभाग का पानी का बिल जमा करना आदि जैसे बहुत से ऑनलाइन कार्य अब घर बैठे हो जायेगा|

Highlights of SSO Rajasthan

योजना का नामराजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन
किसके द्वारा शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
वर्ष2013
मंत्रालय का नामइलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, राजस्थान सरकार
उद्देश्यराजस्थान सरकार द्वारा राज्य के नागरिको को घर बैठे ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराना
लाभार्थीराजस्थान के सभी निवासी
एसएसओ आईडी आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
एसएसओ आईडी आवेदन शुल्कनिशुल्क
श्रेणीराज्य योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://sso.rajasthan.gov.in
Highlights of SSO Rajasthan

SSO ID Kaise Banaye | SSO ID Rajasthan Registration @ sso.rajasthan.gov.in

राजस्थान सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गए ऑनलाइन कार्यो का घर बैठे इस्तेमाल करने के लिए और उन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए राज्य के नागरिको को राजस्थान एसएसओ वेब पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा| सरकार द्वारा प्रदान की गई ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने के लिए एसएसओ आईडी बनाना अनिवार्य है|

SSO ID बनाने के लिए सरकार द्वारा लांच की गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करवाना होगा| खास बात यह है की एसएसओ आईडी पंजीकरण के लिए राज्य के नागरिको से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है|

राजस्थान सरकार ने राज्य के नागरिको को निशुल्क पंजीकरण की सुविधा प्रदान की है और साथ यह भी कहा है की राज्य में रहने वाला कोई व्यक्ति अगर अपना ssoid नहीं बनवाता है तो वह व्यक्ति सरकार द्वारा प्रदान की गई किसी भी सेवा के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकता है| अत सभी राजस्थानवासियों से अनुरोध है की वो अपना एसएसओ आईडी जल्द से जल्द बनवा ले|

SSO Rajasthan का उद्देश्य

राजस्थान सरकार का राज्य के सभी नागरिको के लिए राजस्थान SSO ID बनाने का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य सरकार के विभिन्य सरकारी विभागों के ऑनलाइन कार्यो और सेवाओं को एक सरकारी पोर्टल के माध्यम से सभी को घर बैठे उपलब्ध कराना|

नागरिक घर बैठे सरकार द्वारा चलाये जा रहे सभी सुविधाओ का अपने एसएसओ आईडी की सहायता से SSO ID Rajasthan Portal का इस्तेमाल करके लाभ उठा सकते है| पहले हर सरकारी योजना के लिए अलग अलग सरकारी वेबसाइटस पर जा कर अलग अलग रजिस्ट्रेशन करना होता था जो काफी पीड़ादायक था|

SSO ID के मदद से इस पीड़ा से नागरिको को छुटकारा दिलाना और सभी सरकारी ऑनलाइन सेवाओं को एक जगह एकत्रित कर लोगो को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्रदान करना इसका उद्देश्य है|

SSO Rajasthan के लाभ

राजस्थान सरकार द्वारा बनाई गई SSO ID की सहायता से राजस्थान के नागरिक सरकार द्वारा चलाई जा रही बहुत सी सुविधाओं का लाभ ले रहे है जैसे

  • SSO ID की मदह से घर बैठे बैठे कई विभागों का बिल का भुगतान कर सकते है जैसे जल कर , बिजली का बिल , गृह कर आदि|
  • एसएसओ आईडी की सहायता से सरकार द्वारा निकली गई किसी भी सरकारी नौकरी के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते है| इसके लिए राजस्थान सरकार ने SSO ID Registration की सुविधा प्रारम्भ की है जिसकी मदद से युवाओं को सरकार द्वारा निकली गई किसी भी सरकरी नौकरी में आवेदन करने के लिए सिर्फ एक बार अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा|
  • एसएसओ आईडी पोर्टल की मदद से राज्य के नागरिक सभी सरकारी योजनाओं का लाभ एक जगह से प्राप्त कर सकते है | अब उन्हें इन सेवाओं के लिए अलग अलग विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे|
  • एसएसओ आईडी की मदद से राज्य की महिलाओ को ससक्त बनाने के लिए बहुत सी योजनाए चलाई जा रही है|
  • SSO Rajasthan की मदद से ई-मित्र द्वारा दी जाने वाली सारी सेवाएं में काफी तेजी आई है| एसएसओ आईडी पोर्टल के माध्यम से फर्स्ट इन फर्स्ट आउट के आधार पर सेवाएं प्रदान की जा रही हैं|
  • एसएसओ आईडी आने के बाद से सरकारी सेवाओं को प्रदान करने में बहुत ज्यादा पारदर्शिता आ गई है और नागरिको को सरकार द्वारा चलाई जा रही सेवाओं के बारे में जल्दी और सटीक जानकारी मिल रही है|
  • राजस्थान के निवासी SSO ID पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन सेवाओं जैसे भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड , व्यापार पंजीकरण आदि कार्यो के लिए आसानी से पंजीकरण पर सकते है|

SSO Rajasthan के लिए जरुरी दस्तावेज

राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए राजस्थान के निवासियों को कुछ दस्तावेजों की जरुरत होगी जैसे

  • आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • उद्योग आधार संख्या ( लघु उद्योग चलने वालो के लिए )
  • व्यवसाय रजिस्टर संख्या ( उद्योग चलने वालो के लिए )
  • एस आई पी एफ आईडी (राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए )
  • मोबाइल नंबर
  • गूगल अकाउंट का उपयोग करने के लिए ईमेल आईडी

SSO ID Registration कैसे करे?

राजस्थान के निवासी जो अपना एसएसओ आईडी बनाना चाहते है उन्हें एसएसओ आईडी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा| इसके लिए उन्हें निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा|

  • SSO ID Rajasthan बनाने के लिए आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा |
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदक के सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा |
  • होम पेज पर दाए तरफ आवेदक को Registration का विकल्प दिखाई देगा|
  • आवेदक को Registration के विकल्प को चुनना होगा| विकल्प चुनते ही कुछ विकल्प निचे खुल जायेंगे जिसे आवेदक को ध्यान से देखना होगा |
  • अगर आवेदक आम आदमी है तो वो जन आधार और गूगल साइन अप के विकल्प से रजिस्ट्रेशन कर सकता है|
sso.rajasthan.gov.in,
SSO Id,
SSO ID Rajasthan,
SSO Rajasthan,
Rajasthan SSO ID Register Online,
sso.rajasthan.gov.in ragister,
SSOID,
SSO Id Login
  • अगर आवेदक उद्यमी है तो वो BRN के विकल्प से रजिस्ट्रेशन कर सकता है|
  • अगर आवेदक सरकारी कर्मचारी है तो वो SIPF के विकल्प से रजिस्ट्रेशन कर सकता है|
  • आवेदक को एसएसओ आईडी बनाते समय User ID और Password बनाना पड़ता है |
  • sso.rajasthan.gov.in ragister होने के बाद आवेदक SSO ID के सहायता से पोर्टल में लॉगिन कर सकते है |
  • आवेदक जैसे ही दिए गए विकल्प को चुनता है उसके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा |
  • आवेदक को आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यान पूर्वक भरना होगा |
  • आवेदक द्वारा सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन को दबाना होगा|
  • सबमिट बटन दबाते ही आवेदक का एसएसओ आईडी पोर्टल में पंजीकरण हो जायेगा और आवेदक का एसएसओ आईडी बन जाएगा जिसका वो भविष्य में सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए इस्तेमाल कर सकता है|

SSO ID Login कैसे करे

राजस्थान के निवासी को एसएसओ आईडी पोर्टल में लॉगिन करने के बाद ssoid login rajasthan करना होगा| इसके लिए sso rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जा कर प्रक्रिया का पालन करना होगा|

  • लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र पर खोलना होगा|
  • आधिकारिक वेबसाइट को खोलते ही आपके सामने होम पेज खुल जायेगा जहा SSO ID Login का विकल्प दिखाई देगा जिसे चुनना होगा|
sso.rajasthan.gov.in,
SSO Id,
SSO ID Rajasthan,
SSO Rajasthan,
Rajasthan SSO ID Register Online,
sso.rajasthan.gov.in ragister,
SSOID,
SSO Id Login
  • SSO Login ID Rajasthan विकल्प को चुनते ही निचे SSO ID / Username , Password और कॅप्टचा कोड डालने का विकल्प दिखाई देगा |
  • आपको अपना SSO ID / Username और password के साथ कॅप्टचा कोड भी दर्ज करना होगा|
  • मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Login बटन को दबाना होगा|
  • अगर आपका SSO ID / Username और RJ SSO Password सही होगा तो आप आसानी से पोर्टल में लॉगिन कर जायेंगे |
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप SSO Login ID Rajasthan पोर्टल पर कर सकते है |

एसएसओ आईडी पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें? ( SSO ID Forgot Password)

राजस्थान के निवासी अगर अपना एसएसओ आईडी भूल गई तो उन्हें अपना एसएसओ आईडी आधिकारिक वेबसाइट के SSO ID Forgot विकल्प के माध्यम से वापस लेना होगा जिसके लिए उन्हें प्रक्रिया का पालन करना होगा |

sso.rajasthan.gov.in,
SSO Id,
SSO ID Rajasthan,
SSO Rajasthan,
Rajasthan SSO ID Register Online,
sso.rajasthan.gov.in ragister,
SSOID,
SSO Id Login
  • सबसे पहले आपको SSO ID Portal के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • होमपेज पर दाई तरफ मौजूद I Forgot my Digital Identity (SSOID) Click Here का विकल्प दिखाई देगा जिसे आपको चुनना होगा|
  • विकल्प चुनते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जहा पर आपको Citizen, Udhyog और Govt. Employee विकल्प दिखाई देगा|
  • आपको अपने व्यवसाय के हिसाब से कोई एक विकल्प चुनना होगा |
  • अगर आप आम नागरिक है तो आपको Citizen विकल्प चुनना होगा|
  • अगर आप उद्यमी है तो आपको Udhyog विकल्प चुनना होगा |
  • अगर आप सरकारी कर्मचारी है तो आपको Govt. Employee विकल्प चुनना होगा
  • Citizen विकल्प चुनते ही आपके सामने जान आधार , भामाशाह , आधार , फेसबुक , गूगल और ट्विटर का विकल्प दिखाई देगा |
  • Udhyog विकल्प चुनते ही आपके सामने उद्योग आधार और BRN विकल्प दिखाई देगा |
  • Govt. Employee विकल्प चुनते ही आपके सामने SIPF विकल्प दिखाई देगा|
  • आपको इन विकल्प में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा और मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी|
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट बटन को दबाना होगा |
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप अपना भुला हुआ एसएसओ आईडी वापस प्राप्त कर सकते है |

SSOID पासवर्ड भूल गई तो क्या करे ( Forgot SSO ID Password )

राजस्थान के निवासी अगर अपना एसएसओ आईडी पोर्टल का भूल गई तो उन्हें अपना पासवर्ड आधिकारिक वेबसाइट के Forgot SSO ID Password विकल्प के माध्यम से वापस लेना होगा जिसके लिए उन्हें प्रक्रिया का पालन करना होगा |

  • सबसे पहले आपको SSO ID Portal के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • होमपेज पर दाई तरफ मौजूद I Forgot my Password. Click Here का विकल्प दिखाई देगा जिसे आपको चुनना होगा |
  • विकल्प चुनते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जहा पर आपको अपना SSOID या EMail ID दर्ज करना होगा|
  • SSOID या EMail ID दर्ज करने के बाद आपको mobile , Email (Personal) या Aadhar ID /VID विकल्प में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा|
  • विकल्प चुनने के बाद आपको अपना पोर्टल से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा |
  • अंत में आपको कॅप्टचा कोड दर्ज करके सबमिट बटन दबाना होगा |
  • सबमिट बटन दबाते ही आपको आपका भुला हुआ पासवर्ड मिल जायेगा|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप अपना भुला हुआ SSO ID Password वापस प्राप्त कर सकते है |

एक से ज्यादा SSO ID Rajasthan है तो SSO id को मर्ज कैसे करें?

राजस्थान के निवासी के पास अगर गलती से एक से अधिक SSOID है तो उन्हें आधिकारिक वेबसाइट के Merge Multiple SSO ID विकल्प के माध्यम से एक कर देना चाहिए जिसके लिए उन्हें प्रक्रिया का पालन करना होगा|

  • सबसे पहले आपको SSO ID Portal के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा|
  • होमपेज पर दाई तरफ मौजूद I have multiple SSOIDs Click here to merge का विकल्प दिखाई देगा जिसे आपको चुनना होगा |
  • विकल्प चुनते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जहा अपने आप एक PDF Download हो जायेगा|
  • PDF में एक से अधिक एसएसओ आईडी को deactive करने के दिशानिर्देश राजस्थान सरकार द्वारा बताये गई है|
  • आपको उन दिशानिर्देशों का पालन करके अपने एक एसएसओ आईडी को छोड़ कर बाकि सभी एसएसओ आईडी को deactive करन होगा|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप अपना एक से अधिक SSO ID Merge कर सकते है|

Rajasthan SSO ID SMS से कैसे निकालें?

राजस्थान सरकार ने राजस्थान के निवासियों को SMS के माध्यम से उनके भूले हुए एसएसओ आईडी वापस दिला रही है| इसके लिए उन्हें प्रक्रिया का पालन करना होगा|

  • भूले हुए एसएसओ आईडी वापस प्राप्त करने के लिए आपको अपने SSO ID Portal में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS करना होगा|
  • SMS में आपको RJ SSO टाइप करना होगा और उस SMS को सरकार द्वारा जारी मोबाइल नंबर 9223166166 पर भेजना होगा|
  • SMS भेजने के कुछ देर बाद आपको आपका एसएसओ आईडी वापस प्राप्तहो जायेगा |
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप आसानी से अपना SSO ID Recover कर सकते है|

SSO ID Password SMS से कैसे निकालें?

राजस्थान सरकार ने राजस्थान के निवासियों को SMS के माध्यम से उनके भूले हुए एसएसओ पासवर्ड वापस दिला रही है| इसके लिए उन्हें प्रक्रिया का पालन करना होगा|

  • भूले हुए एसएसओ पासवर्ड वापस प्राप्त करने के लिए आपको अपने SSO ID Portal में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS करना होगा|
  • SMS में आपको RJ SSO PASSWORD टाइप करना होगा और उस SMS को सरकार द्वारा जारी मोबाइल नंबर 9223166166 पर भेजना होगा|
  • SMS भेजने के कुछ देर बाद आपको आपका एसएसओ पासवर्ड वापस प्राप्त हो जायेगा |
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप आसानी से अपना SSO Password Recover कर सकते है|

SSO ID Rajasthan Portal की सेवाओं की सूची

SSO ID Rajasthan Portal पर बहुत सी राजस्थान सरकार की वेबसाइट और ऑनलाइन सेवाएं जुड़ी हुई है।

  • 90-A for DA & UIT (UDH)
  • 90A for ULB (LSG)
  • AADHAAR MIS
  • ACB 17A
  • Advance Analytics
  • ANUJA NIGAM
  • Arms Licence
  • AYUSH
  • Bhamashah
  • CHILLAX
  • CHMS
  • CLOUD RISL
  • CM-WMS
  • e-Bazaar Covid-19
  • E-BIO
  • E-CLIP
  • e-Devasthan
  • e-DHARTI
  • e-Gyan
  • e-Intimation Foreign Travel
  • e-Intimation Marriage
  • E-Library
  • e-Mitra
  • e-MItra MIS
  • e-Mitra Reports
  • E-PDS Online
  • e-Sakhi
  • e-Sanchar 2.0
  • e-Transaction
  • e-Tulaman
  • EBazaar
  • IFMS
  • IFMS-LTA
  • IFMSR
  • IHMS
  • iStart
  • ITI APP
  • JAN AADHAAR
  • JANKALYAN
  • JANSOOCHNA ADMIN
  • LSG Online Services
  • NGO
  • NO DUES
  • PLANNING
  • Police (Citizen)
  • POLICE (IMS)
  • RAJEOFFICE
  • RAJFED (OPR)
  • Rghs SSO Login
  • RSHRC
  • RSMP-RajConect
  • RSOS Admission
  • SJE MIS
  • SJED OLD APP (SJMS)
  • SJMS DCR
  • SJMS DSAP
  • SJMS SMS
  • SMARTRAJ (BPAS)
  • UnnatiRaj
  • Water SCADA
  • Weaver Registration
  • Websites Request
  • WIMS-Analytics
  • WS & APS VMS
  • Young Interns Program (YIP)

CHILLAX Helpline Number

CHILLAX Helpdesk Number0141-2820454. (Ext.-26666)
CHILLAX Helpdesk Emailrajeev.gujral@rajasthan.gov.in
CHILLAX Govt of Rajasthanchillax.rajasthan.gov.in

SSO ID Rajasthan Toll-Free Number | SSO ID Rajasthan पोर्टल हेल्पडेस्क

SSO ID in Rajasthan से जुड़े किसी भी समस्या या जानकारी के लिए आप निचे दिए गए राजस्थान एसएसओ आईडी हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते है|

Rajasthan SSO ID Toll Free Number 0141-5153-222/5123-717
Rajasthan SSO ID Email Supporthelpdesk.sso@rajasthan.gov.in/
Video Credit: SARKARI RESULT – ROJGAR RESULT Youtube Channel

Conclusion

दोस्तों हमने अपने पोस्ट SSO ID Rajasthan के माध्यम से राजस्थान एसएसओ आईडी क्या है , क्यों जरुरी है और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया विस्तार बताने की कोशिश की है। अगर आपको अब भी कोई समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से संपर्क कर सकते है| हम आपकी समस्या का समाधान देने की भरपूर कोशिश करेंगे| धन्यवाद |

FAQs for SSO Rajasthan

SSO ID Rajasthan kaise banaye?

राजस्थान सरकार द्वारा अपने राज्य के नागरिको को ऑनलाइन सुविधा देने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म बनाया गया है जिसका नाम SSO Rajasthan Portal है| इस पोर्टल में लॉगिन करने के लिए SSO ID Rajasthan बनाई गई है| SSO ID बनाने के लिए आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा|

SSO ID Rajasthan कब शुरु किया गया?

राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान एसएसओ की आईडी की शुरुआत वर्ष 2013 में की गयी|

SSO ID Toll Free Number Rajasthan क्या है?

SSO ID Helpline Number Rajasthan 0141-5153-222 और 0141-5123-717 है|

SSO Full Form Kya hai?

SSO Full Form “Single Sign On” है।

इसे भी पढ़े

Sarathi Parivahan Sewa 2023: parivahan.gov.in में रजिस्ट्रेशन, लॉगिन और स्टेटस ऐसे चेक करे

Leave a Comment