2023 में बंद हो सकता है राशन कार्ड | Ration Card Surrender Kaise Kare

Ration Card Surrender Kaise Kare: कोरोना काल में अर्थात 2020 में राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए अधिक राशन कार्ड बनाने की अनुमति दी थी। परन्तु जरूरतमंद परिवारों के साथ-साथ जाने अनजाने में बहुत सारे आर्थिक रूप से समर्थ परिवार भी अपने लिए राशन कार्ड बनवा लिया थे।

सरकार ने अब सभी परिवार को मौका दिया है कि अगर समर्थ परिवार में सभी सुविधायें उपलब्ध है तो वो तय समय सीमा के अन्दर अपने राशन कार्ड को जमा कर दे यानी अपने राशन कार्ड को सरेंडर कर दे। जिससे वर्ष 2023 में अब उन पर कानूनी करवाई ना हो।

Ration Card Surrender या जमा करने की सूचना को बहुत ही गंभीर तरिके से लेने की जरूरत है। क्या आप भी सरकर द्वारा बनाये गए राशन कार्ड सरेंडर के नियमों और शर्तें में तो नही आ रहे हैं| कृपया इसलेख ध्यानपूर्वक पढ़कर खुद अनुमान लगाने कि कोशिश करे की क्या आप भी 2023 में सरकार द्वारा राशन कार्ड पर पेनालिटी या कानूनी सिकंजे में फसने वाले तो नहीं है|

क्यो बन्द हो रहे सबके राशन कार्ड

वर्तमान समय में भारत सरकार के पास देश के सभी नागरिको की पूरी जानकारी है अर्थात देश के हर नागरिक का डाटा है। देश के 130 करोड़ लोगों के पास अपना आधार कार्ड उपलब्ध है जिसे सभी अन्य दस्तावेज यानि पैन कार्ड , राशन कार्ड , बैंक अकाउंट आदि के साथ लिंक करने का आदेश सरकार ने बहुत पहले से दे रखा है जैसे पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक, बचत खाते में आधार कार्ड लिंक, राशन कार्ड में आधार कार्ड से लिंक आदि |

इस वजह से सरकार के पास आपके साथ-साथ पुरे देशवासियो की सभी जानकारी उपलब्ध है जैसे आपके पास कितने राशन कार्ड आपने बना रखा है|

पहले के समय में एक व्यक्ति गाँव और शहर दोनों जगह घर बनवा कर रहता है तो वह दोनों जगह अलग-अलग राशन कार्ड बनाकर राशन उठा रहा है। जिससे किसी गरीब परिवार को राशन नहीं मिल पा रहा था।

सरकार ने इन सभी अनियमितता को दूर करने के उद्देश्य से राशन कार्ड की पात्रता और योग्यता की सूची जारी करते हुए 2023 तक सभी अनियमित कार्डधारको को अपने Ration Card Surrender करने या जमा करने की समय सीमा निर्धारित किया है।

वर्ष 2023 के बाद कोई अनियमित राशन कार्ड पाया गया तो सरकार ऐसे कार्डधारको पर पेनाल्टी के रूप में Rs 27 प्रति किलो कें दर से जबसे राशन ले रहे तब से लेकर 2022 तक अनियमित कार्डधारक को पेनाल्टी के रूप में आर्थिक दंड लगाएगी। अगर सरकार ने सख्त कदम उठाया तो ऐसे अनियमित राशन कार्डधारको को जेल भी जाना पड़ सकता है।

किन राशन कार्ड को करना होगा सरेंडर

केवल वर्ष 2020 से लेकर वर्ष 2022 तक के बीच में बने राशन कार्ड पर सरकार द्वारा बनाये गए नए शर्ते लागू होंगी और वर्ष 2020 से पहले बने राशन कार्ड पर लागू नहीं होगी।

अत: पाठको से निवेदन है कि इस लेख में बताये गए नियमों को ध्यान से पढ़कर जाने की भविष्य में राशन कार्ड रखना है या बन्द कराना है|

किनको राशन कार्ड करना होगा सरेंडर या जमा

  • जिनके पास 100 गज जमीन पर अपना घर हो।
  • जिनके पास चार पहिया गाड़ी या दो पहिया गाड़ी हों।
  • जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रूपये से अधिक हो। (शहर में)
  • जिनकी वार्षिक आय 2लाख रुपये से अधिक हो। (गाँव में)
  • जिनके परिवार में कोई सदस्य केन्द्र या राज्य सरकार में सरकारी नौकरी कर रहा हो।
  • 5 किलो वाट का इण्वटर या जनरेटर रखने वाला परिवार ।
  • अस्त्र या बन्दुक का लाइसेंस रखने वाला परिवार ।
  • जिनके परिवार का कोई व्यक्ति जो इनकम टैक्स हर साल जमा कर रहे हो।
  • जिनका व्यापार से 20 हजार रुपये हर महिने आमदनी होती हो।
  • वह व्यापारी जिसने GST No. ले रखा हो।
  • वो परिवार जिसके घर में AC लगा हो।

किनको राशन कार्ड नहीं करना होगा सरेंडर या जमा

  • जिनके पास अपना खुद का घर न हो।
  • जिनकी आय (गाँव में) 2 लाख रुपाए वार्षिक से कम हो|
  • जिनकी आय (शहर में) 3 लाख रूपये वार्षिक से कम हो।
  • जो किसी के घर में नौकर हो।
  • जो अपना गुजारा भीख भाग कर करते हो।
  • जो अपना गुजारा कुडा-कबाड़ बेचकर करते हो।
  • जो किसी फैक्टरी में ले घर का काम करता हो।
  • अपना गुजारा दिहाड़ी मजदूरी कर करते हो।
  • जो अपना गुजारा मनरेगा में काम करके करते हो।
  • जो अपना गुजारा किसी के दुकान पर काम करके करते हो।
  • जो भूमीहिन हो, अर्थात खेती करने योग्य भूमि उनके पास न हो।
  • जिसकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है और उनका कोई पुत्र या पुत्री ना हो।
  • जिन्हें वृद्धा पेंशन मिलता है।
  • जिनके पास सफेद राशन कार्ड हो।
  • वो जो झुग्गी-झोपड़ी में रहते हो।
  • BPL कार्ड धारक परिवार जिन्हे लाल राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया था।

राशन कार्ड कहा सरेंडर या जमा करें

समर्थ राशन कार्डधारक अपना राशन कार्ड अपने शहर या गाँव के तहसील पर, ब्लाक पर, अंचल ऑफिस, सर्किल ऑफिस, DSO कार्यलय या खाद्य विभाग के कार्यालय में सरेंडर या जमा कर सकते है|

Ration Card Surrender Kaise Kare

भारत सरकार ने देशवासीयों की सुविधा देते हुए अपने राशन कार्ड को सरेंडर या समर्पण करने के लिए मुख्यतय दो तरह की प्रक्रिया को लागू किया है।

  • राशन कार्ड सरेंडर ऑफलाइन (Offline)
  • राशन कार्ड सरेंडर आनलाइन (Online)

राशन कार्ड सरेंडर ऑफलाइन

आप अपना राशन कार्ड समर्पण या सरेंडर करना चाहते है तो आप अपने शहर या गाँव के तहसील पर, ब्लाक पर, अंचल ऑफिस, सर्किल ऑफिस, DSO कार्यलय या खाद्य विभाग के कार्यालय में राशन कार्ड समर्पण या सरेंडर फॉर्म भरकर जमा कर सकते है|

राशन कार्ड समर्पण या सरेंडर करने का रसीद आप अवश्य लें। आप अपने खाद्य एवं नागरिका आपुर्ति विभाग में जाकर Ration Card Surrender करने का रसीद प्राप्त कर लें।

राशन कार्ड सरेंडर आनलाइन

यदि आप किसी आफिस में नहीं जाना चाहते और घर बैठे Ration Card Surrender Online करना चाहते है तो आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

Ration Card Surrender Kaise Kare,
How To Surrender Ration Card, 
Ration Card News, 
Ration Card Surrender Application In Hindi, 
Ration Card Surrender Form, 
Ration Card Surrender Last Date, 
Ration Card Surrender Letter, 
Ration Card Surrender News, 
Ration Card Surrender News In Hindi, 
Ration Card Surrender Online, 
Ration Card Surrender Update, 
राशन कार्ड सरेंडर लास्ट डेट UP
Ration Card Surrender Kaise Kare

ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद नीचे बताये गए निर्देशों का पालन करके आप अपना राशन कार्ड सरेंडर कर सकते है|

  • राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए सबसे पहले आवेदक को ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगइन करना होगा।
  • ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर लॉगइन करने के बाद आपके सामने एक नए पेज खुल जाएगा।
  • नए पेज पर एस. एस. डी. जी. निस्तारित आवेदन विकल्प दिखाई देगा जिसे आवेदक को चुनना होगा ।
  • विकल्प को चुनते ही आपके सामने विभागीय एकीकरण सेवाओं हेतु आवेदन के विकल्प दिखाई देगा जिसे आवेदक को चुनना होगा।
  • विकल्प चुनते ही एक नए पेज पर आवेदक को राशन कार्ड हेतु अभ्यर्पण विकल्प को आवेदक को चुनना होगा ।
  • अब आवेदक को राशन कार्ड समर्पण (सरेंडर) विकल्प को चुनना होगा।
  • अंत में राशन कार्ड सरेंडर एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरकर अपना राशन कार्ड सरेंडर करवा सकते हैं।

इसे भी पढ़े :- Sarathi Parivahan Sewa 2023: parivahan.gov.in में रजिस्ट्रेशन, स्टेटस ऐसे चेक करे

Video Credit: FAX INDIA YouTube Channel

Conclusion:

Ration Card Surrender kaise kare पोस्ट के माध्यम से हमने राशन कार्ड सरेंडर या जमा करने की पूरी प्रक्रिया आपको बताने की कोशिश की है और आशा करते है की आपको सब समझ आ गया होगा | अगर अभी भी आपको राशन कार्ड सरेंडर या जमा करने सम्बंधित समस्या आ रही है या कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट के माध्यम से संपर्क कर सकते है|

Leave a Comment