Share Market in Hindi 2022| शेयर मार्केट क्या है, शेयर कैसे खरीदने 2022

What is share market in hindi |शेयर मार्केट क्या है हिंदी में| Share Market kya hai? | Share Market full information in Hindi | शेयर बाजार की पूरी जानकारी

आज के समय में हर कोई जल्दी आमिर बनना चाहता हैं | जल्दी पैसा कमाने का एक बढ़िया उपाय शेयर मार्केट है | लेकिन अक्सर लोग यह कहते मिल जाते है की शेयर मार्केट एक पहेली की तरह है जिसे जल्दी कोई सुलझा नहीं पाता है। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है, अगर आपको शेयर मार्केट की सही जानकारी है तो आप बढ़िया मुनाफा बना सकते हो।

शेयर मार्केट क्या है? Share Market in Hindi

दोस्तों शेयर मार्केट का मतलब होता है एक ऐसा बाजार जहां पर आप शेयर को खरीद और बेच सकते है | शेयर मार्केट में बहुत सारी कंपनियां के शेयर्स listed होती हैं जिसे ख़रीदा और बेचा जा सकता है| ठीक उसी प्रकार जैसे आपके आस पास का मार्केट जहा सामानो को ख़रीदा और बेचा जाता है |

भारत में दो शेयर मार्केट है NSE भारतीय स्टॉक एक्सचेंज और BSE बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज | इन शेयर मार्केट में बहुत सारी कंपनियों के शेयर्स ख़रीदे और बेचे जाते है। इसमें आम आदमी भी सेंसेक्स या निफ़्टी की टॉप कंपनियों जो शेयर मार्केट में लिस्टेड है उसमे पैसा निवेश करके उस कंपनी का शेयर होल्डर बन सकता है।

Highlights of Share Market in Hindi

किसके बारे में है शेयर मार्केट क्या है
किसके दवारा संचालित किया जाता हैभारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी या SEBI)
लाभार्थी भारत के नागरिक और कंपनियों
उद्देश्यभारत के नागरिक और कंपनियों की तरक्की
श्रेणीफाइनेंस
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.nseindia.com/
Share Market in Hindi

शेयर मार्केट का उद्देश्य

शेयर मार्केट देश की कंपनियों को व्यापार और विस्तार करने के लिए पैसा जुटाने की व्यवस्था प्रदान करता है।  शेयर मार्केट का मुख्य उद्देश्य है देश की कंपनियों को व्यापार और विस्तार करने के लिए कंपनी में अपने हिस्से को  बेचकर पैसा जुटाने में मदद करता है।

शेयर मार्केट कंपनियों को अवसर प्रदान करता है जिससे वो अपने हिस्से को आसानी और तेज़ी से बेच और खरीद सके।

शेयर क्या होता है? What is Share in Hindi

दोस्तों शेयर बाजार से हम जो शेयर खरीदते या बेचते है उसका मतलब होता है की शेयर जिस कंपनी का है उस कंपनी में हिस्सेदारी। अगर आप शेयर बाजार में लिस्टेड किसी कंपनी का शेयर खरीदते है तो इसका मतलब यह होता है कि आपने उस कंपनी में उस शेयर के वैल्यू के बराबर हिस्सेदारी खरीद ली हैं।

हिस्सेदारी खरीदने का मतलब है की आपने उस कंपनी में आपका पैसा लगा हुआ है|अगर आपकी ख़रीदे हुए शेयर की कंपनी लाभ कमाती है या उस कंपनी को प्रॉफिट होता है तो उस प्रॉफिट में आपकी भी हिस्सेदारी होगी यानि आपका भी लाभ होगा और अगर उस कंपनी को नुकसान होता है उस नुकसान में भी आपकी हिस्सेदारी होगी यानि आपका भी नुकसान होगा |

निफ़्टी क्या होता है? What is NIFTY in Hindi

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज फिफ्टी (NIFTY) दो शब्दों नैशनल और फिफ्टी से मिलकर बना है। निफ्टी को NIFTY 50 भी कहा जाता है। भारत की नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का महत्वपूर्ण अंग है NIFTY। निफ़्टी में नैशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड 50 प्रमुख कंपनियों के शेयर्स की सूचि होती है।

NIFTY मुख्य रूप से देश की प्रमुख 50 कंपनियों के शेयर्स पर नज़र रखता है और निफ़्टी में सिर्फ उन्ही 50 कंपनी के शेयरों को ख़रीदा या बेचा जा सकता है जो यहाँ लिस्टेड होती हैं।

सेंसेक्स क्या होता है? What is Sensex in Hindi

भारतीय स्टॉक मार्केट का प्रमुख इंडेक्स है जिसे हम आम भाषा में सेंसेक्स कहते है| हमारे देश में Sensex की शुरुआत वर्ष 1986 में हुई थी। सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड कंपनियों के शेयर्स के तत्काल भाव के बारे में बताता है।

सेंसेक्स के ज़रिए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड 30 कंपनियों के शेयर्स की जानकारी हासिल कर सकते है की किस शेयर में तेज़ी और मंदी हो रही है।

शेयर मार्केट में शेयर की कीमत कैसे बढ़ती या घटती है?

शेयर मार्केट में किसी भी कंपनी का शेयर की कीमत उस शेयर की मांग और पूर्ति के आधार पर बढ़ता या घटता है। कंपनी के शेयरों का मूल्यांकन उनके शेयर्स की बाजार में मांग और पूर्ति के आधार पर होता है।

अगर किसी कंपनी के शेयर की शेयर बाजार में ज्यादा मांग होती है और और उस शेयर की पूर्ति कम होती है तो उसके कंपनी के शेयर का मूल्य बढ़ जाता है| जब उस कंपनी का शेयर की पूर्ति ज्यादा होती है और उस शेयर की मांग बाजार में कम होती है तो उस कंपनी के शेयर का मूल्य घट जाता है।

शेयर मार्केट में हर कंपनी के शेयर का मूल्य अलग-अलग होता है। शेयर मार्केट में लिस्टेड कम्पनिया हर रोज कारोबार करती है | कंपनी को कारोबार में कभी मुनाफा होता है तो कभी नुकसान होता है | इसे मुनाफे और नुकसान के वजह से कंपनी के शेयरों में समय के साथ साथ उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है।

शेयर खरीदने से पहले किन चीजों का ध्यान रखे ?

शेयर मार्केट में किसी भी किसी भी कंपनी का शेयर को खरीदने से पहले आपको बहुत से चीजों का ध्यान रखना होता है|

  • आप जिस भी कंपनी की शेयर्स खरीदना चाहते है उस कंपनी के बारे में सारी जानकारी ले ले |
  • शेयर खरीदने से पहले कंपनी के पिछले वित्त वर्ष के लाभ और हानि के बारे में रिसर्च कर ले ।
  • कम्पनी के पास कितना Assets है और उस पर कितनी Liabilities है इसके बारे में पता कर ले।
  • आपको शेयर्स खरीदने से पहले उस कंपनी का Cash Flow statement और बैलेंस शीट को ध्यान से देख लेना चाहिए|
  • आपको देश में होने वाली बिज़नेस गतिविधिया के बारे जानकारी रखनी होगी| इन गतिविधियों का सीधा असर शेयर मार्केट पर पड़ता है |
  • इसके लिए आपको देश की प्रमुख अखबार जैसे Economic Times, Financial Express जैसे अखबारों के समाचार से अपने आप को लगातार अपडेट रखे

शेयर को कैसे खरीदा और बेचा जाता है?

शेयर मार्केट में कंपनी के शेयर को खरीदने और बेचने के लिए उसके तत्कालीन कारोबार को देखते हुए उस कंपनी के शेयर की नीलामी की जाती है। शेयर्स की नीलामी में जो निवेशक सबसे कम कीमत पर अपनी खरीदी हुई शेयर बेचने को तैयार होता है और वो निवेशक जो सबसे अधिक कीमत पर शेयर खरीदने को तैयार होता है |

उन दोनों निवेशकों के बीच कंपनी के शेयर ख़रीदा और बेचा जाता है और इन दोनों के बिच कंपनी के शेयर्स का लेन-देन हो जाता है । इसका सीधा मतलब यह है जो निवेश नीलामी में सबसे ऊंची बोली लगता है वो शेयर बेचने वाले से खरीद लेता है।शेयर मार्केट में शेयर्स की नीलामी में खरीदने वाली बोली को Ask price और बेचने वाली बोली को Bid Price कहा जाता है।

विक्रेता निवेशक जिस कीमत पर कंपनी के अपने शेयर को बेचने के लिए तैयार होता है उसे Bid Price कहा जाता है | और खरीददार निवेशक जिस कीमत पर कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए तैयार होता है उसे Ask Price कहा जाता हैं।

शेयर मार्केट से किसी कंपनी का शेयर कैसे खरीदें?

शेयर मार्केट से आपको किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने के लिए तीन चीजों की जरूरत पड़ती है|

ट्रेडिंग अकाउंट ( Trading Account )

भारत में दो स्टॉक एक्सचैंजेस हैं वो किसी भी कंपनी का शेयर डायरेक्ट न खरीदते है न बेचते हैं,| कंपनी के शेयर्स को खरीदने और बेचने के लिए कुछ ब्रोकर कंपनियां हैं। इन ब्रोकर कंपनियों की मदद से आप किसी भी कंपनी का शेयर को खरीद और बेष सकते हो यानि उस कंपनी के शेयर्स की ट्रेडिंग कर सकते हैं |

इन ब्रोकर कंपनियों के ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर निवेशक का जो अकाउंट खुलता है उसे ही ब्रोकर अकाउंट या ट्रेडिंग अकाउंट कहते हैं|

डीमेट अकाउंट ( Demat Account)

शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपको डीमेट अकाउंट की आवश्कयता होती है| जब आप शेयर मार्केट से किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो उस कंपनी में आपको हिस्सेदारी या उस कंपनी का equity मिलती है| आपने जिस कम्पनीँ का शेयर खरीदा है उसकी सारी जानकारी डिजिटल फॉर्मेट में आपके डीमैट अकाउंट में सुरक्षित हो जाता है।

देश के लगभग सभी ब्रोकर जो आपके लिए शेयर्स खरीदते और बेचते है वो आपका ट्रेडिंग अकाउंट के साथ डिमैट अकाउंट खोल देते हैं।

बैंक आकउंट (Bank Account )

शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपको बैंक आकउंट की जरुरत होगी जिसका उपयोग आप शेयर मार्केट में शेयर खरीदने के लिए पेमेंट के रूप में करते है|

आपके द्वारा ख़रीदा गया किसी कंपनी का शेयर का पैसा आपके बैंक अकाउंट से कट कर ब्रोकिंग कंपनी के ट्रेडिंग अकाउंट के माध्यम से शेयर वाली कंपनी के बैंक अकाउंट में चला जाता है| इसके बाद आपका ख़रीदा हुआ कंपनी का शेयर की सारी जानकारी आपके डिमैट अकाउंट में सुरक्षित हो जाता है।

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाने

शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट से आप दो तरीकों से पैसे कमा सकते हैं|

  • आपकी खरीदी हुई शेयर्स की कंपनी को जब कारोबार में लाभ होता है तो वह अपने शेयरधारको को अपने लाभ का कुछ हिस्सा Dividend यानी लाभांश के रूप में देती है। साथ ही कंपनी शेयरधारक को उनके ख़रीदे गए शेयर के बदले बोनस भी प्रदान करती है।
  • शेयर मार्केट में पैसे कमाने का दूसरा तरीका है जब भी आपकी खरीदी हुई कंपनी का शेयर की कीमत बढ़ने पर आप उस शेयर को बेचकर पैसे कमा सकते हैं | शेयर्स को बढ़ी हुई कीमत पर बेचना सबसे ज्यादा प्रचलित तरीका है | ये चार प्रकार से होता है |
  1. Intraday Trading(इंट्रा डे ट्रेडिंग)
  2. Swing Trading (स्विंग ट्रेडिंग)
  3. Short Term Trading (शोर्ट टर्म ट्रेडिंग)
  4. Long Term Trading (लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग )

FAQ Of

शेयर मार्केट क्या है?

शेयर खरीदने बेचने का मार्केट |

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव कैसे पता चलता है?

सेंसेक्स और निफ्टी से |

शेयर कौन बेचता है?

देश के दो स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE पर लिस्टेड कंपनियां |

शेयर बाजार संचालित कौन करता है?

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI या सेबी यानी सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया)|

इसे भी पढ़े

इनकम टैक्स रिटर्न कैसे भरे,अंतिम तिथि, लेट फीस

Leave a Comment