Sonata Software Share Price: जल्द जारी होगा Bonus Share

Sonata Software Share Price: इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर की बहुराष्ट्रीय कंपनी सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड ने अपने अतिरिक्त इक्विटी शेयरों के बदले बोनस शेयर्स जारी करने की घोषणा की है | 10 सितम्बर 2022 को Bonus Share 1:3 के अनुपात में जारी किया जायेगा |

Sonata Software Bonus Share

सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड ने पिछले हप्ते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बताया था की कंपनी बोनस शेयर्स जारी करने का मन बना रही है | इसके लिए कंपनी अपने शेयरधारको की योग्यता का पता लगा रही है इसलिए कंपनी ने बोनस शेयर्स रिकॉर्ड की तारीख में बदलाव किया है जो 10 सितम्बर 2022 है |

sonata software share,sonata software share latest news,sonata software share price,sonata software share news,sonata software share analysis,sonata software share target,sonata software,sonata software share price target,sonata software stock analysis,sonata software share price today,sonata software stock,sonata software stock price,sonata software share review,sonata software share prediction,sonata software share today,sonata software share news today
Image Credit: Sonata Software Limited

कंपनी ने बताया की एक इक्विटी Bonus Share जिसका मूल्य ₹1 रुपये है वो पिछले तीन ₹1 रुपये मूल्य के इक्विटी शेयर्स के बराबर होगा जिसका फैसला कंपनी अपने मेंबर्स के पोस्टल मतदान के माध्यम से करेगी |

बोनस शेयर क्या होता है ?

बोनस शेयर किसी कंपनी जो बांबे स्टॉक एक्सचेंज में नामित है वो अपने मौजूदा शेयरधारको के पास पहले से रखे अतिरिक्त शेयर्स के बदले नए शेयर्स जारी करता है और कंपनी शेयरधारको के पास रखे अतिरिक्त शेयर्स का मार्किट वैल्यू के हिसाब से पूर्ण भुगतान करता है |

सोनाटा सॉफ्टवेयर ने BSE को बोनस शेयर के बारे क्या बताया था

सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड ने अपने 2022-23 वित्य वर्ष के पहले क्वार्टर के परिणाम की घोषणा करते हुए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बताया था की कंपनी के बोर्ड ने 1:3 अनुपात में बोनस शेयर्स जारी करने का मन बना रही है | इस फैशले के बारे में विचार किया जा रहा है | कंपनी अपने शेयरधारको के पास रखे प्रत्येक तीन अतिरिक्त इक्विटी शेयर्स के लिए 1 इक्विटी Bonus Share जारी करना चाहती है |

कंपनी ने आगे ये भी कहा था एक बार इक्विटी बोनस शेयर्स अपने शेयरधारको को देने के बाद बोनस शेयर्स मौजूदा इक्विटी शेयर्स के बराबर होगा और सामान अधिकार होंगे | कंपनी जो इक्विटी बोनस शेयर्स जारी करने जा रही है उससे शेयरधारक कंपनी के घोषित लाभ , डिविडेंड और अन्य कंपनी के क्रिया कलाप में पूर्ण रूप से सहयोग करने का हकदार होंगे |

सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड कौन है ?

Sonata Software Limited इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी क्षेत्र की दिग्गज बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो टेक्नोलॉजी रिलेटेड सर्विसेज प्रदान करती है | कंपनी द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्विसेज में बिज़नेस एनालिटिक्स और इंटेलिजेंस सर्विसेज ,क्लाउड सर्विसेज ,सोशल मीडिया सर्विसेज , वेब और मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट सर्विसेज आदि प्रमुख है|

सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड के लाभ में उछाल

सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड अपने मुनाफे को लगातार बढ़ा रही है | Sonata Software Share Price में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है | कंपनी ने 30 जून 2022 को समाप्त 2022-23 के पहले क्वार्टर में ₹107.7 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है | इससे पिछले क्वार्टर में ₹100.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था | पिछले छह माह में कंपनी की कुल आये ₹1508.6 करोड़ रुपये से बढ़ कर ₹ 1797 करोड़ रुपये हो गई है |

इसे भी पढ़े

Suzlon Share Price: जानिए क्यों सुजलॉन के शेयरों ने अपर सर्किट छू लिया

Leave a Comment