Sukanya Samriddhi Yojana Chart PDF | सुकन्या समृद्धि योजना चार्ट PDF Download

Sukanya Samridhi Yojana Latest News: भारत सरकार ने बेटियों को भविष्य को ध्यान में रखते हुए बेटियों के लिए बहुत अच्छी और सुविधाजनक योजना सुकन्या समृद्धि योजना वर्ष 2015 में शुरू की थी जिसका लाभ देश के करोड़ो परिवार की बेटियों को मिल रहा है| सुकन्या समृद्धि योजना को और बेहतर बनाने की मंशा से भारत सरकार द्वारा हमेशा कुछ न कुछ बदलाव किये जाते है जिसका सीधा लाभ देश की बेटियों को मिलेगा| इसी क्रम में भारत सरकार ने चार बारे बदलाव किये है जिसकी जानकारी हम इस पोस्ट की माध्यम से आपको देने की कोशिश कर रहे है|

Sukanya Samriddhi Yojana Chart PDF,सुकन्या समृद्धि योजना चार्ट,सुकन्या समृद्धि योजना चार्ट PDF,Sukanya Samridhi Yojana Latest News
Sukanya Samriddhi Yojana Chart PDF

Table Of Contents

सुकन्या समृद्धि योजना लेटेस्ट न्यूज़

भारत सरकार ने बेटियों के लिए जारी सुकन्या समृद्धि योजना (SSY ) में चार बड़े बदलाव किये है जिसका सीधा असर इस योजना का लाभ लेने वाली बेटियों पर पड़ेगा| भारत सरकार ने इस योजना से जुड़े बहुत सारी परेशानियों को देखते हुए इन बदलावों को करने की घोषणा की है|

सुकन्या समृद्धि योजना में चार बड़े महत्वपूर्ण बदलाव

  1. नॉन डिफाल्टर खाता
  2. 18 वर्ष पूर्ण होने पर रकम की निकासी
  3. दो बेटियो के बजाय तीन बेटियो को लाभ
  4. SSY के खाते समय से पूर्व बंद करना

चलिए विस्तार से जानते है क्या है सुकन्या समृद्धि योजना (SSY ) में होने वाले बदलाव जिसका लाभ भविष्य में बेटियों को मिलेगा|

नॉन डिफाल्टर खाता

अब सुकन्या समृद्धि योजना (SSY ) खाता नहीं होगा डिफाल्टर| दोस्तो सुकन्या समृद्धि योजना मे पहले 250 रुपये राशि वार्षिक या सालाना हर हाल में खाते में जमा करना पड़ता था| अगर खाता में 250 रूपये जमा नहीं हुऐ तो खाते को डिफाल्ड कर दिया जाता था जिसका मतलब खाते पर मिलने वाला लाभ 7.6 % ब्याज खाता डिफाल्ड होने पर नहीं मिलता था| आपके जमा रकम पर 4% का वार्षिक ब्याज ही मिलेता था।

परन्तु अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि सुकन्या समृद्धि योजना में अब 250 रुपये वार्षिक आ सालाना जमा करने की बाध्यता समाप्त कर दी गयी है| अगर खाता में किसी वर्ष 250 रुपया जमा नही होता है तब पर भी खाते को बैंक या पोस्ट आफिस डिफाल्ट नहीं कर सकते हैं| जब भी माता-पिता के पास पैसा होगा कुछ पेनाल्टी के साथ पूर्व की तरह ब्याज लाभ सुकन्या समृद्धि योजना में मिलता रहेगा।

नोट:- सुकन्या समृद्धि योजना में सरकार द्वारा दिये जा रहे ब्याज दर सदैव एक सा रहेगा।

18 वर्ष पूर्ण होने पर रकम की निकासी

सुकन्या समृद्धि योजना में जब पहले लड़की (बच्ची) 10 वर्ष हो जाती भी तब वह अपने खाते का संचालन कर सकती थी। परन्तु अब इस नियम में बदलाव किया गया है| अब बिटिया 18 वर्ष की होने पर ही अपने खाते से पैसा निकाल सकती है। इसके लिए दो शर्ते है

  • 18 वर्ष बाद लड़की अपने शिक्षा के लिए 50% रकम सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) से निकल सकती है।
  • 18 वर्ष होने पर अगर लड़की की शादी हो रही हो तो वह अपनी शादी के लिए 100% पूरा रकम सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) से निकल सकती है।

दो नहीं तीन बेटियों को SSY का लाभ

पहले एक परिवार की दो बेटियों को ही SSY का लाभ मिलता था अर्थात सुकन्या समृद्धि योजना के माध्यम से केवल दो बेटियों का SSY खाता खुलता था। अब यह नियम बदल गया है| अब एक परिवार के तीन बेटियों का SSY खाता खुल जाएगा। तथा अब 80C के तहत तीन बेटियों को मैच्यूरिटि के समय कोई भी ट्रैक्स नही काटा जायेगा।

(शर्तें: अगर आप तीन बेटियो का सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपकी दो बेटियों का जन्म एक ही समय अर्थात जुड़वाँ होनी चाहिए तभी आपकी तीनो बेटियों को 80c टैक्स लाभ मिल पायेगा अन्यथा नहीं मिलेगा)

SSY खाते को समय से पूर्व बन्द करना

सुकन्या समृद्धि योजना में पहले दो ही कारणों से SSY खाता बन्द किये जा सकते थे । पहला जब माता-पिता दोनों की मृत्यु हो जाने अर्थात SSY में पैसा जमा करने वाला ही न रहे | तब इस खाते को बन्द कर दिया जाता है था। और दूसरा जब लड़की की मौत से जाये तब भी SSY खाते को बन्द कर दिया जाता है और किसी अन्य कारण से खाते को बन्द करने को विकल्प नही था ।

परन्तु अब यदि लड़की को कोई खतरनाक बीमारी हो जाने पर या लड़की की शादी विदेश में किसी NRI के साथ हो जाये इस दशा में SSY खाते को मैच्यूरिटि से पहले बन्द किया जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना कहाँ से करवाए

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता पोस्ट आफिस तथा सभी सरकारी बैंक में खुल सकता है। परन्तु पोस्ट आफिस में सुकमा समृद्धि योजना का खाता खोलकर निवेश करना आसान होता है।

सुकन्या समृद्धि योजना कब शुरू हुई

भारत सरकार ने देश की बेटियों को उज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए सुकन्या समृद्धि योजना 22 जनवरी 2015 में शुरू की थी जिसका लाभ भारत के करोड़ो परिवार की बेटियों को मिल रहा है| इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश की बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करना है जिससे उन्हें अपने आने वाले जीवन में आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े|

सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान

सुकन्या समृद्धि योजना में बहुत सारे लाभ है परन्तु कुछ नुकसान भी है| चलिए जानते है सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान के बारे में|

बेटी के उम्र की बाध्यता

सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उन्ही बेटियों को मिलता है जिनकी उम्र 10 वर्ष से कम है| इस बाध्यता की वजह से देश की बहुत सारी बेटियों इस योजना का लभ लेने से वंचित रह जाती है|

1.5 लाख रुपये से ज्यादा न जमा करने की बाध्यता

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खुलने वाले अकाउंट में 1.5 लाख से ज्यादा राशि जमा नहीं कर सकते है| अगर कोई माता पिता अपनी बेटी के लिए भविष्य में ज्यादा राशि की इच्छा रखते हुए ज्यादा रकम जमा करने के इच्छुक है उनके लिए इस योजना में कोई प्रावधान नहीं है|

जमा राशि का लम्बे वक़्त तक इस्तेमाल न कर पाना

भारत सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना में सामान्य स्थिति में लाभ लेने के लिए आपको 21 वर्ष का इंतज़ार करना पड़ेगा| हालांकि आपको 15 वर्ष तक ही राशि जमा करनी पड़ती है| कुछ विशेष स्थिति में आप बेटी के 18 वर्ष के होने की स्थिति में इस योजना में जमा राशि का इस्तेमाल कर सकते है|

सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत में ज्यादा ब्याज दिया जाता था लेकिन समय के साथ साथ इस योजना के ब्याज दरों में भारी गिरावट की गई है| अगर ऐसा चलता रहा तो भविष्य में बेटियों को इस योजना से मिलने वाले लाभ में काफी कमी आ सकती है|

Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rates 2023

Time PeriodInterest Rates
January-March 20237.6%
October-December 20227.6%
July-September 20227.6%
April-June 20227.6%
January-March 20227.6%
October-December 20217.6%
July-September 20217.6%
April-June 20217.6%
January-March 20217.6%
October-December 20207.6%
July-September 20207.6%
April- June 20207.6%
January-March 20208.4%
October-December 20198.4%
July-September 20198.4%
April-June 20198.5%
January-March 20198.5%
October-December 20188.5%
July-September 20188.1%
April-June 20188.1%
Jan-March 20188.1%
Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rates 2023

सुकन्या समृद्धि योजना चार्ट PDF । SSY Calculator Chart PDF

भारत सरकार द्वारा प्रत्येक तीन माह के अन्तराल पर सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज दर की समीक्षा की जाती है। समय समय पर ब्याज दर में बदलाव का सीधा असर परिपक्वता राशि पर पड़ता है|

सुकन्या समृद्धि योजना में कितना पैसा जमा करना पड़ेगा

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना (SSY ) में बेटी के परिवार को न्यूनतम 250 रुपये तथा अधिकतम 1.5 लाख प्रति वर्ष सुकन्या समृद्धि अकाउंट में जमा करना पड़ता है|

सुकन्या समृद्धि योजना टोल फ्री नंबर

सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़े किसी भी जानकारी या समस्या के लिए आप भारत सरकार द्वारा जारी सुकन्या समृद्धि योजना टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है|

योजना टोल फ्री नंबर
सुकन्या समृद्धि योजना टोल फ्री नंबर18002666868
सुकन्या समृद्धि योजना टोल फ्री नंबर

सुकन्या समृद्धि योजना में 250 जमा करने पर कितना मिलेगा

अगर बेटी के माता पिता सुकन्या समृद्धि योजना में 250 रुपये प्रतिवर्ष जमा करते है तो उन्हें योजना के पूर्ण होने पर 10,609/- रुपये राशि प्राप्त होगी|

बेटी की उम्र 1 वर्ष
जमा राशि प्रति वर्ष250/- रुपये
SSY अकाउंट की शुरुआत वर्षसन 2023
SSY अकाउंट परिपक्वता (Maturity) वर्षसन 2044
कुल जमा राशि3,750/- रुपये
राशि पर कुल ब्याज6,859/- रुपये
SSY अकाउंट परिपक्वता राशि (Maturity Amount)10,609/- रुपये
सुकन्या समृद्धि योजना में 250 जमा करने पर कितना मिलेगा

अगर बेटी के माता पिता सुकन्या समृद्धि योजना में 250 रुपये प्रति माह जमा करते है यानी एक वर्ष में उनकी जमा राशि 3000 रुपये हो जायेगा तो उन्हें योजना के पूर्ण होने पर 1,27,303/- रुपये राशि प्राप्त होगी|

बेटी की उम्र 1 वर्ष
जमा राशि प्रति वर्ष3,000/- रुपये
SSY अकाउंट की शुरुआत वर्षसन 2023
SSY अकाउंट परिपक्वता (Maturity) वर्षसन 2044
कुल जमा राशि45,000/- रुपये
राशि पर कुल ब्याज82,303/- रुपये
SSY अकाउंट परिपक्वता राशि (Maturity Amount)1,27,303/- रुपये
सुकन्या समृद्धि योजना में 250 जमा करने पर कितना मिलेगा

सुकन्या समृद्धि योजना में 500 जमा करने पर कितना मिलेगा

अगर बेटी के माता पिता सुकन्या समृद्धि योजना में 500 रुपये प्रतिवर्ष जमा करते है तो उन्हें योजना के पूर्ण होने पर 21,217/- रुपये राशि प्राप्त होगी|

बेटी की उम्र 1 वर्ष
जमा राशि प्रति वर्ष500/- रुपये
SSY अकाउंट की शुरुआत वर्षसन 2023
SSY अकाउंट परिपक्वता (Maturity) वर्षसन 2044
कुल जमा राशि7,500/- रुपये
राशि पर कुल ब्याज13,717/- रुपये
SSY अकाउंट परिपक्वता राशि (Maturity Amount)21,217/- रुपये
सुकन्या समृद्धि योजना में 500 जमा करने पर कितना मिलेगा

अगर बेटी के माता पिता सुकन्या समृद्धि योजना में 500 रुपये प्रति माह जमा करते है यानी एक वर्ष में उनकी जमा राशि 6000 रुपये हो जायेगा तो उन्हें योजना के पूर्ण होने पर 2,54,606/- रुपये राशि प्राप्त होगी|

बेटी की उम्र 1 वर्ष
जमा राशि प्रति वर्ष6,000/- रुपये
SSY अकाउंट की शुरुआत वर्षसन 2023
SSY अकाउंट परिपक्वता (Maturity) वर्षसन 2044
कुल जमा राशि90,000/- रुपये
राशि पर कुल ब्याज1,64,606/- रुपये
SSY अकाउंट परिपक्वता राशि (Maturity Amount)2,54,606/- रुपये
सुकन्या समृद्धि योजना में 500 जमा करने पर कितना मिलेगा

सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा

अगर बेटी के माता पिता सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 रुपये प्रतिवर्ष जमा करते है तो उन्हें योजना के पूर्ण होने पर 42,434/- रुपये राशि प्राप्त होगी|

बेटी की उम्र 1 वर्ष
जमा राशि प्रति वर्ष1,000/- रुपये
SSY अकाउंट की शुरुआत वर्षसन 2023
SSY अकाउंट परिपक्वता (Maturity) वर्षसन 2044
कुल जमा राशि15,000/- रुपये
राशि पर कुल ब्याज27,434/- रुपये
SSY अकाउंट परिपक्वता राशि (Maturity Amount)42,434/- रुपये
सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा

अगर बेटी के माता पिता सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 रुपये प्रति माह जमा करते है यानी एक वर्ष में उनकी जमा राशि 12000 रुपये हो जायेगा तो उन्हें योजना के पूर्ण होने पर 5,09,212/- रुपये राशि प्राप्त होगी|

बेटी की उम्र 1 वर्ष
जमा राशि प्रति वर्ष12,000/- रुपये
SSY अकाउंट की शुरुआत वर्षसन 2023
SSY अकाउंट परिपक्वता (Maturity) वर्षसन 2044
कुल जमा राशि1,80,000/- रुपये
राशि पर कुल ब्याज3,29,212/- रुपये
SSY अकाउंट परिपक्वता राशि (Maturity Amount)5,09,212/- रुपये
सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा

सुकन्या समृद्धि योजना में 2000 जमा करने पर कितना मिलेगा

अगर बेटी के माता पिता सुकन्या समृद्धि योजना में 2000 रुपये प्रतिवर्ष जमा करते है तो उन्हें योजना के पूर्ण होने पर 84,869/- रुपये राशि प्राप्त होगी|

बेटी की उम्र 1 वर्ष
जमा राशि प्रति वर्ष2,000/- रुपये
SSY अकाउंट की शुरुआत वर्षसन 2023
SSY अकाउंट परिपक्वता (Maturity) वर्षसन 2044
कुल जमा राशि30,000/- रुपये
राशि पर कुल ब्याज54,869/- रुपये
SSY अकाउंट परिपक्वता राशि (Maturity Amount)84,869/- रुपये
सुकन्या समृद्धि योजना में 2000 जमा करने पर कितना मिलेगा

अगर बेटी के माता पिता सुकन्या समृद्धि योजना में 2000 रुपये प्रति माह जमा करते है यानी एक वर्ष में उनकी जमा राशि 24,000 रुपये हो जायेगा तो उन्हें योजना के पूर्ण होने पर 10,18,425/- रुपये राशि प्राप्त होगी|

बेटी की उम्र 1 वर्ष
जमा राशि प्रति वर्ष24,000/- रुपये
SSY अकाउंट की शुरुआत वर्षसन 2023
SSY अकाउंट परिपक्वता (Maturity) वर्षसन 2044
कुल जमा राशि3,60,000/- रुपये
राशि पर कुल ब्याज6,58,425/- रुपये
SSY अकाउंट परिपक्वता राशि (Maturity Amount)10,18,425/- रुपये
सुकन्या समृद्धि योजना में 2000 जमा करने पर कितना मिलेगा

सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 जमा करने पर कितना मिलेगा

अगर बेटी के माता पिता सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 रुपये प्रतिवर्ष जमा करते है तो उन्हें योजना के पूर्ण होने पर 1,27,303/- रुपये राशि प्राप्त होगी|

बेटी की उम्र 1 वर्ष
जमा राशि प्रति वर्ष3,000/- रुपये
SSY अकाउंट की शुरुआत वर्षसन 2023
SSY अकाउंट परिपक्वता (Maturity) वर्षसन 2044
कुल जमा राशि45,000/- रुपये
राशि पर कुल ब्याज82,303/- रुपये
SSY अकाउंट परिपक्वता राशि (Maturity Amount)1,27,303/- रुपये
सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 जमा करने पर कितना मिलेगा

अगर बेटी के माता पिता सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 रुपये प्रति माह जमा करते है यानी एक वर्ष में उनकी जमा राशि 36,000 रुपये हो जायेगा तो उन्हें योजना के पूर्ण होने पर 15,27,637/- रुपये राशि प्राप्त होगी|

बेटी की उम्र 1 वर्ष
जमा राशि प्रति वर्ष36,000/- रुपये
SSY अकाउंट की शुरुआत वर्षसन 2023
SSY अकाउंट परिपक्वता (Maturity) वर्षसन 2044
कुल जमा राशि5,40,000/- रुपये
राशि पर कुल ब्याज9,87,637/- रुपये
SSY अकाउंट परिपक्वता राशि (Maturity Amount)15,27,637/- रुपये
सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 जमा करने पर कितना मिलेगा

सुकन्या समृद्धि योजना में 5000 जमा करने पर कितना मिलेगा

अगर बेटी के माता पिता सुकन्या समृद्धि योजना में 5000 रुपये प्रतिवर्ष जमा करते है तो उन्हें योजना के पूर्ण होने पर 2,12,172/- रुपये राशि प्राप्त होगी|

बेटी की उम्र 1 वर्ष
जमा राशि प्रति वर्ष5,000/- रुपये
SSY अकाउंट की शुरुआत वर्षसन 2023
SSY अकाउंट परिपक्वता (Maturity) वर्षसन 2044
कुल जमा राशि75,000/- रुपये
राशि पर कुल ब्याज1,37,172/- रुपये
SSY अकाउंट परिपक्वता राशि (Maturity Amount)2,12,172/- रुपये
सुकन्या समृद्धि योजना में 5000 जमा करने पर कितना मिलेगा

अगर बेटी के माता पिता सुकन्या समृद्धि योजना में 5000 रुपये प्रति माह जमा करते है यानी एक वर्ष में उनकी जमा राशि 60000 रुपये हो जायेगा तो उन्हें योजना के पूर्ण होने पर 25,46,062/- रुपये राशि प्राप्त होगी|

बेटी की उम्र 1 वर्ष
जमा राशि प्रति वर्ष60,000/- रुपये
SSY अकाउंट की शुरुआत वर्षसन 2023
SSY अकाउंट परिपक्वता (Maturity) वर्षसन 2044
कुल जमा राशि9,00,000/- रुपये
राशि पर कुल ब्याज16,46,062/- रुपये
SSY अकाउंट परिपक्वता राशि (Maturity Amount)25,46,062/- रुपये
सुकन्या समृद्धि योजना में 5000 जमा करने पर कितना मिलेगा

सुकन्या समृद्धि योजना में 12000 जमा करने पर कितना मिलेगा

अगर बेटी के माता पिता सुकन्या समृद्धि योजना में 12000 रुपये प्रतिवर्ष जमा करते है तो उन्हें योजना के पूर्ण होने पर 5,09,212/- रुपये राशि प्राप्त होगी|

बेटी की उम्र 1 वर्ष
जमा राशि प्रति वर्ष12,000/- रुपये
SSY अकाउंट की शुरुआत वर्षसन 2023
SSY अकाउंट परिपक्वता (Maturity) वर्षसन 2044
कुल जमा राशि1,80,000/- रुपये
राशि पर कुल ब्याज3,29,212/- रुपये
SSY अकाउंट परिपक्वता राशि (Maturity Amount)5,09,212/- रुपये
सुकन्या समृद्धि योजना में 12000 जमा करने पर कितना मिलेगा

अगर बेटी के माता पिता सुकन्या समृद्धि योजना में 12000 रुपये प्रति माह जमा करते है यानी एक वर्ष में उनकी जमा राशि 1,44,000 रुपये हो जायेगा तो उन्हें योजना के पूर्ण होने पर 61,10,549/- रुपये राशि प्राप्त होगी|

बेटी की उम्र 1 वर्ष
जमा राशि प्रति वर्ष1,44,000/- रुपये
SSY अकाउंट की शुरुआत वर्षसन 2023
SSY अकाउंट परिपक्वता (Maturity) वर्षसन 2044
कुल जमा राशि21,60,000/- रुपये
राशि पर कुल ब्याज39,50,549/- रुपये
SSY अकाउंट परिपक्वता राशि (Maturity Amount)61,10,549/- रुपये
सुकन्या समृद्धि योजना में 12000 जमा करने पर कितना मिलेगा

सुकन्या समृद्धि योजना में 12500 जमा करने पर कितना मिलेगा

अगर बेटी के माता पिता सुकन्या समृद्धि योजना में 12500 रुपये प्रतिवर्ष जमा करते है तो उन्हें योजना के पूर्ण होने पर 5,30,430/- रुपये राशि प्राप्त होगी|

बेटी की उम्र 1 वर्ष
जमा राशि प्रति वर्ष12,500/- रुपये
SSY अकाउंट की शुरुआत वर्षसन 2023
SSY अकाउंट परिपक्वता (Maturity) वर्षसन 2044
कुल जमा राशि1,87,500/- रुपये
राशि पर कुल ब्याज3,42,930/- रुपये
SSY अकाउंट परिपक्वता राशि (Maturity Amount)5,30,430/- रुपये
सुकन्या समृद्धि योजना में 12500 जमा करने पर कितना मिलेगा

अगर बेटी के माता पिता सुकन्या समृद्धि योजना में 12500 रुपये प्रति माह जमा करते है यानी एक वर्ष में उनकी जमा राशि 1,50,000 रुपये हो जायेगा तो उन्हें योजना के पूर्ण होने पर 63,65,155/- रुपये राशि प्राप्त होगी|

बेटी की उम्र 1 वर्ष
जमा राशि प्रति वर्ष1,50,000/- रुपये
SSY अकाउंट की शुरुआत वर्षसन 2023
SSY अकाउंट परिपक्वता (Maturity) वर्षसन 2044
कुल जमा राशि22,50,000/- रुपये
राशि पर कुल ब्याज41,15,155/- रुपये
SSY अकाउंट परिपक्वता राशि (Maturity Amount)63,65,155/- रुपये
सुकन्या समृद्धि योजना में 12500 जमा करने पर कितना मिलेगा

नोट: भारत सरकार द्वारा अभी सुकन्या समृद्धि योजना में जमा राशि पर 7.6% ब्याज दिया जा रहा है| अगर भविष्य में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होता तो आपको बताई गई राशि मिलेगी अन्यथा मिलने वाली राशि में बदलाव संभव है|

इसे भी पढ़े: जाने पीएम किसान सम्मान निधि 12वीं किस्त ना मिलने का मुख्य कारण

FAQs of Sukanya Samridhi Yojana Latest News

सुकन्या समृद्धि योजना किस बैंक में खुलता है?

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप देश के किसी भी सरकारी बैंको में खोले जा सकते है| सुकन्या समृद्धि योजना ज्यादातर निचे बताये गए बैंको में खोले जाते है|

1. भारतीय स्टेट बैंक
2. पंजाब नेशनल बैंक
3. बैंक ऑफ़ इंडिया
4. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
5. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया

सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

बेटी के माता पिता सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 प्रति वर्ष जमा करने है तो उन्हें योजना के पूर्ण होने पर 42,434/- रुपये राशि प्राप्त होगी|
अगर बेटी के माता पिता सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 रुपये प्रति माह जमा करते है यानी एक वर्ष में उनकी जमा राशि 12000 रुपये हो जायेगा तो उन्हें योजना के पूर्ण होने पर 5,09,212/- रुपये राशि प्राप्त होगी|

सुकन्या समृद्धि योजना कितने पैसे से शुरू कर सकते है?

बेटी का परिवार सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत 250 रुपये प्रतिवर्ष से शुरू कर सकते है|

Leave a Comment