Suzlon Share Price: पवन ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने वाली दिग्गज कंपनी Suzlon Energy Limited के शेयर्स में आज तेजी देखने को मिल रही है | Suzlon Energy के शेयर्स में लगभग 20% की उछाल देखने को मिल रही है और 10.57 रुपये के भाव पर इन शेयर्स ने अपर सर्किट छू लिया है |
Suzlon Energy Limited के शेयर्स में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में पिछले एक महीने में लगभग 37 फीसदी की तेजी देखने को मिली है| सुजलॉन एनर्जी के शेयर्स भारतीय शेयर बाजार के चर्चित शेयरों में से एक है जिसमे आज बहुत ज्यादा तेजी देखने को मिली है| पिछले पांच कारोबारी सत्रों में Suzlon Energy लिमिटेड के शेयर्स में लगभग 26% से अधिक की तेजी आई है|
विषय - सूची
Suzlon Share Price में तेजी की वजह क्या है
जानकारों का कहना है की Suzlon Energy के शेयर्स में ये तेजी एसबीआई कैपिटल ट्रस्टी (SBICAP Trustee) के स्पष्टीकरण के बाद आई है | एसबीआई कैपिटल ट्रस्टी ने यह स्पष्ट किया है कि जो अतिरिक्त शेयर उसके पास जो हैं वो सुजलॉन एनर्जी के हैं न की अडानी ग्रीन एनर्जी के | इसके पहले एसबीआई कैपिटल ट्रस्टी ने कहा था कि उनके पास जो अतिरिक्त शेयर हैं वह शेयर्स अडानी ग्रीन एनर्जी के हैं |
अब एसबीआई कैपिटल ट्रस्टी ने अपनी गलती मान कर कहा है कि ये सब समस्या एक टाइपिंग मिस्टेक के वजह से हुआ है| एसबीआई कैपिटल ट्रस्टी द्वारा दिए गए इस स्पष्टीकरण की खबर शेयर बाजार में आने के बाद Suzlon Energy के शेयरों में निवेशको ने जमकर खरीदारी की जिसकी वजह से इन शेयर्स पर अपर सर्किट लग गया.
Suzlon Energy ने सोमवार 5 सितंबर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को बताया था कि एसबीआई कैपिटल ट्रस्टी ने प्रमोटर्स के शेयरों को लेकर एक बयान जारी किया था जिसकी कंपनियों के नाम की अदला बदली हो गई थी जिसकी वजह से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी | लेकिन एसबीआई कैपिटल ट्रस्टी के स्पस्टीकरण के बाद स्पष्टता आ गई है और सारा भ्रम दूर हो गया है |
एसबीआई कैपिटल ट्रस्टी कौन है
एसबीआई कैपिटल ट्रस्टी जो इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लि. कंसोर्टिसम और आरईसी लिमिटेड का ट्रस्टी है| एसबीआई कैपिटल ट्रस्टी ने ही Suzlon Energy Limited को कारोबार के वित्तीय सहायता प्रदान किया है|
अतिरिक्त शेयर्स की कंपनी का गलत उल्लेख
एसबीआई कैपिटल ट्रस्टी ने पहले ऐलान किया था कि उसके पास भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के नियमों के मुताबिक अडानी ग्रीन के शेयर रखे हैं| दरअसल एसबीआई कैपिटल ट्रस्टी ने अपने बयान में गलत कंपनी का उल्लेख कर दिया था | वो कंपनी अडानी ग्रीन नहीं बल्कि Suzlon Energy Limited है |
Suzlon Energy के रेवेन्यू ने 21 % का उछाल
जानकारों के मुताबिक Suzlon Energy के रेवेन्यू में चालू वित्य वर्ष 2022-23 की First Quarter Result में 21% का उछाल देखने को मिला है | जनवरी 2022 में Suzlon Energy के शेयर्स पिछले एक साल के सबसे ऊंचे भाव पर था| जुलाई 2022 में Suzlon Energy के शेयर्स रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था | अब सितम्बर 2022 में Suzlon Energy के शेयर्स में तेजी देखि जा रही है और सोमवार 5 सितम्बर को Suzlon Share Price यह 10.57 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है |
इसे भी पढ़े
Sonata Software Share Price: जल्द जारी होगा Bonus Share
Share Market in Hindi 2022| शेयर मार्केट क्या है, शेयर कैसे खरीदने 2022