Tatkal Passpot Potal 2022: Online Apply, Time, Fees| तत्काल पासपोर्ट पोर्टल 2022: आवेदन फॉर्म, फीस ,ऐसे करे अप्लाई

Tatkal Passpot Potal apply online, तत्काल पासपोर्ट कैसे बनाएं , तत्काल पासपोर्ट का रिनुअल, तत्काल पासपोर्ट के आवेदन फार्म, तत्काल पासपोर्ट के लिए दस्तावेज,फीस

किसी भी  देश की यात्रा के लिए मुख्य दस्तावेज पासपोर्ट होता है |अगर आप बिना पासपोर्ट लिए किसी भी  देश की यात्रा करते हैं तो यह यात्रा अवैध माना जाता है| जिसके लिए आपको उस देश के कानून के तहत सजा हो सकता है। केंद्र सरकार ने पासपोर्ट बनाने के लिए Tatkal Passport Portal लॉन्च किया है| इस पोर्टल की साहयता  से 3 -4 दिन में पासपोर्ट बन जाएग।

पासपोर्ट नागरिकों की पहचान , आवास के प्रमाण पता और  देश की नागरिकता प्रमाणित करती है|हमारे देश के बेरोजगार नौजवान नौकरी की तलाश में विदेश में स्थित कंपनियों में आवेदन करते हैं। कोई भी विदेशी कंपनी बेरोजगार नौजवानों को काम देने के लिए तुरंत बुलाती है|तब बेरोजगार नौजवान  को  तत्काल पासपोर्ट की आवश्यकता पड़ती है।

इस बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने ऑनलाइन तत्काल पासपोर्ट पोर्टल शुरू किया है। जिसमें आवेदन करने के कुछ ही दिनों में पासपोर्ट की प्राप्ति हो जाता  है। पासपोर्ट पोर्टल की अधिक जानकारी के लिए आपको हमारा पूरा ब्लॉग पढ़ना पड़ेगा।

Table Of Contents

क्या है तत्काल पासपोर्ट पोर्टल

पासपोर्ट और वीजा डिवीजन विभाग विदेश मंत्रालय के माध्यम से भारत सरकार Tatkal Passpot Potal की सुविधा प्रदान कर रही है। इस पोर्टल अंतर्गत नागरिक सामान्य से थोड़ा अधिक शुल्क का भुगतान कर 3 दिनों में अपना पासपोर्ट प्राप्त कर पाएंगे। तत्काल पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया समान पासपोर्ट की तरह होती है।

tatkal passport,passport,passport apply online,passport kaise banaye,apply for passport,tatkal passport documents required,indian passport,tatkal passport apply online,tatkal passport kaise banaye,tatkaal passport documents,passport renewal,tatkaal passport,passport appointment process,tatkal passport fee,tatkal passport renewal,tatkal passport fees,passport fees tatkal,tatkal passport time,passport seva,tatkal passport india,tatkal passport apply
Tatkal Passport Portal

तत्काल पासपोर्ट पोर्टल उन लोगों के लिए है जिन्हें तत्काल में विदेश जाना होता है |जिनको  बहुत ही इमरजेंसी कार्य होता है| उनको तत्काल पासपोर्ट की आवश्यकता पड़ती है। जिस प्रकार सामान्य पासपोर्ट के लिए आवेदन करते हैं उसी में अतिरिक्त विकल्प के तौर पर तत्काल के विकल्प पर क्लिक करना होता है। तत्काल पासपोर्ट सेवा में अधिक शुल्क का भुगतान करना पड़ता है |

Highlights of Tatkal Passpot Potal

सुविधा का नाम तत्काल पासपोर्ट पोर्टल
किस ने आरम्भ की  भारत सरकार द्वारा
वर्ष 2022
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक 
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य देश के नागरिकों को तत्काल पासपोर्ट व्यवस्था
लाभतत्काल में पासपोर्ट उपलब्ध कराना
श्रेणी केंद्र सरकार योजना
आधिकारिक वेबसाइट https://www.passportindia.gov.in/
Tatkal Passpot Potal

तत्काल पासपोर्ट मिलने में कितना समय लगता है

सामान्य पासपोर्ट बनाने के लिए लगभग तीन से चार महीने लग जाता है लकिन तत्काल पासपोर्ट के अंतर्गत इच्छुक अभ्यर्थी द्वारा पासपोर्ट कार्यालय में सभी कार्य पूरा होने के बाद 3 से 4 दिन के अंदर आपको आपका पासपोर्ट प्राप्त हो जायगा |

Tatkal Passpot Potal आवेदक को शीघ्र प्रक्रिया होने की गारंटी देते हैं| इसके अतिरिक्त पासपोर्ट का मिलान पुलिस अधिकारी पर भी निर्भर करता है कुछ पासपोर्ट ऐसे होते हैं जिनमें पुलिस वेरिफिकेशन की कोई आवश्यकता नहीं होती है ऐसा पासपोर्ट आपको3 से4 दिन के अंदर प्राप्त हो जाएगा।

तत्काल पासपोर्ट फार्म का पीडीएफ

  • तत्काल पासपोर्ट के आवेदन के लिए आपको भी फार्म डाउनलोड करके उसे सावधानीपूर्वक भरना होगा।
  • फॉर्म फिल करने के बाद उसकी फीस के साथ इसे किसी नजदीकी पासपोर्ट कार्यलय में जाकर जमा कर दें ।
  • पोस्ट ऑफिस या फिर पासपोर्ट कनेक्शन जहां शुल्क के साथ आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं इसके अलावा आप ऑनलाइन भी अपलोड कर सकते हैं|

Tatkal Passpot Potal के लाभ

  • तत्काल पासपोर्ट की सुविधा आने के बाद नागरिकों को होने वाले प्रमुख लाभ निचे अंकित है-
  • पासपोर्ट कार्यालय शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है| सभी नागरिक ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
  • नागरिकों को घर बैठे अपने अपॉइंटमेंट समय और तारीख भी मिल जाता है । ऑनलाइन सुविधाजनक हो जाने से घर बैठे आवेदक बड़ी-बड़ी लाइनों से बच जाता है, जिससे उसका पैसा और समय दोनों की बचत होती है |
  • तत्काल पासपोर्ट सुविधा की मदद से पासपोर्ट से संबंधित सेवाएं की प्रक्रिया आसान और सरल हो गई है। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन आवेदन प्रक्रिया होने से पारदर्शिता के कारण समय का बचत होता|है संबंधित अधिकारी को पूरे दस्तावेज की जानकारी भी ऑनलाइन मुहैया कराई जाए जाती है।
  • सरकार इस परियोजना माध्यम से पासपोर्ट से संबंधित सरकारी कार्य आवेदकों के विवरण सत्यापन के लिए राज्य पुलिस एवं पासपोर्ट कार्यालय को आपस में जोड़ के साथ भारतीय डाक को इस नेटवर्क के अंतर्गत एक साथ जोड़ा गया है।
  • इस नेटवर्क देशभर में पासपोर्ट जारी करने के लिए विभागों के बीच समन्वय स्थापित किया जा सके|
  • देश में रहने वाले इच्छुक नागरिक जिन्हें तत्काल में विदेश यात्रा करने पर उनके लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा लाभकारी साबित होगी।
  • तत्काल सुविधा का लाभ मिल जाने से इच्छुक नागरिकों को अपना पासपोर्ट दस्तावेज ऑनलाइन आयोजन करके आने वाले 3 दिनों में ही अपना पासपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं।
  • Tatkal Passpot Potal के माध्यम से मिलने वाला पासपोर्ट किसी भी तरह से अलग नहीं होता है यह बिल्कुल सामान्य पासपोर्ट की तरह होता है।
  • पासपोर्ट ऐसा दस्तावेज है जो नागरिकों की पहचान आवाज प्रमाण एवं राष्ट्रीयता को भी प्रमाणित करता है।

तत्काल पासपोर्ट आवेदन पात्रता मानदंड

Tatkal Passpot Potal पर आवेदन करते समय इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए गए पात्रता रो मानदंडों का पालन अवश्य करें –

  • इच्छुक आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए| यह सुविधा भारत के नागरिकों के लिए है|
  • इच्छुक आवेदक के माता पिता भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • देश में रहने वाले शरणार्थी प्रत्याशी ऐसे नागरिक जिनको भारत में रहने के लिए भारत सरकार द्वारा अनुमति मिला हो पोर्टल के पात्र होंगे।
  • तत्काल पासपोर्ट के लिए जम्मू-कश्मीर और नागालैंड के निवासी तथा नागालैंड के बाहर रहने वाले नगर समुदाय के लोग इस पोर्टल के पात्र होंगे।
  • ऐसे बच्चे जिनको भारतीय माता-पिता ने गोद ले रखा है वह भी इस तत्काल पासपोर्ट पोर्टल के पात्र होंगे।
  • जिन भारतीय नागरिकों का पासपोर्ट खो गया हो या फट गया हो अथवा चोरी हो गया हो ऐसे में वह भारतीय नागरिक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • भारत में रहने वाले सेक्स वर्कर और लिंग परिवर्तन करा चुके नागरिक भी तत्काल पासपोर्ट के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।
  • जो नागरिक हस्ताक्षर एवं अपना व्यक्तिगत जानकारी संशोधन कराना चाहते हैं वह भी तत्काल पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र होंगे।
  • आवश्यक दस्तावेज
  • Tatkal Passpot Potal पर ऑनलाइन की सुविधा का लाभ लेने के लिए इच्छुक आवेदक के पास आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए जो नीचे लिख दिए गए हैं
  • अटैचमेंट एफबीके अनुसार सत्यापन प्रमाण पत्र अनिवार्य दस्तावेज
  • आवेदक का आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड सेवा क्षेत्र का प्रमाण पत्र अनुसूचित जाति जनजाति का प्रमाण पत्र पेंशन दस्तावेज ड्राइवरी लाइसेंस निवास प्रमाण पत्र बैंक पासबुक पैन कार्ड संपत्ति का दस्तावेज छात्र की आईडी कार्ड स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण पत्र राशन कार्ड रेलवे फोटो पहचान पत्र

तत्काल पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया

सभी इच्छुक अभ्यर्थी तत्काल पासपोर्ट प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें निम्नलिखित बातों का पालन करना होगा

Step 1

सबसे पहले काउंसलर पासपोर्ट और वीजा डिवीजन विदेश मंत्रालय भारत सरकार की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा|जिसका लिंक आप ऊपर हाईलाइट में देख सकते है । जिसका प्रयोग कर सकते हैं।

  • आधिकारिक वेबसाइट क्लिक करने पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर New user Registration के लिंग पर क्लिक करना होगा।
  • न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करते हैं पासपोर्ट सेवा रजिस्ट्रेशन पेज आपके सामने खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको अपने अपने क्षेत्र से संबंधित जानकारी दर्ज करानी होगी जैसे
    • पासपोर्ट ऑफिस का चुनाव
    • आवेदक का नाम तथा उपनाम
    • जन्म जन्म की तिथि ईमेल आईडी

जानकारी भरने के साथ ही अपनी इच्छा अनुसार यूज़र आईडी तथा पासवर्ड दर्ज करना है और कैप्चा कोड भरकर रजिस्टर के बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 2

  • आधिकारिक वेबसाइट सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको सेवा पोर्टल पर जाकर अपने आप को लॉगइन करना है।
  • इसके बाद आपको मेनू कैसे एक्शन में अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट Reissue of passport के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा इस पेज पर पासपोर्ट के लिए आवेदन से संबंधित विकल्प दिखाई देंगे जैसे
  1. सामान्य पासपोर्ट
  2. तत्काल पासपोर्ट
  3. रि-इशु पासपोर्ट
  • अब अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प का चुनाव कर सकते हैं और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • नेक्स्ट बटन क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इच्छुक आवेदक फार्म में आपके द्वारा पूछी गई जानकारी दर्ज करानी होगी और सबमिट एप्लीकेशन बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इच्छुक आवेदन करने के अंतिम भाग में आपको अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करना है और अगर आपका आवेदन शुल्क स्वीकार हो जाता है तो आपका ऑनलाइन तत्काल पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

तत्काल पासपोर्ट की आवेदन स्थिति देखने की प्रक्रिया

तत्काल पासपोर्ट आवेदन स्थिति देखने के लिए आपको सबसे पहले पासपोर्ट के Tatkal Passpot Potal पर जाना है| वेबसाइट के होम पेज पर ट्रेक एप्लीकेशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक कर देने क

  • ट्रैकिंग एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस नए पेज में पूछी गई सभी जानकारी का विवरण जैसे आवेदन का प्रकार आवेदन का क्रमांक और जन्म तिथि दर्ज करके ट्रिक स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने मोबाइल और कंप्यूटर स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति दिखने लगेगी।

FAQ of Tatkal Passpot Potal

तत्काल पासपोर्ट किसके लिए है ?

भारत के सभी नागरिकों के लिए|

क्या गोद लिए भारतीय माता पिता के पुत्र तत्काल पासपोर्ट का आवेदन कर सकते हैं ?

हां कर सकते हैं |

तत्काल पासपोर्ट कितने दिन में प्राप्त होगा ?

तत्काल पासपोर्ट के आवेदन के उपरांत 3 दिन में आपका पासपोर्ट बन कर आपको मिल जाएगा।

तत्काल पासपोर्ट और सामान तथा सामान्य पासपोर्ट में क्या अंतर है ?

तत्काल पासपोर्ट और सामान्य पासपोर्ट में कोई अंतर नहीं है |

तत्काल पासपोर्ट का शुल्क कितना होगा ?

तत्काल पासपोर्ट का शुल्क सामान्य पासपोर्ट से अधिक होगा।

किस देश का पासपोर्ट सबसे अधिक देशो में मान्य  है ?

जापान  देश का पासपोर्ट 193 देशो में मान्य है |

गोल्डेन पासपोर्ट कौन सा देश देता है ?

गोल्डेन पासपोर्ट यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) देश देता है

गोल्डेन पासपोर्ट क्यों दिया जाता है ?

विदेशी नागरिक जो संयुक्त अरब अमीरात में अपना कोरोबार शुरू करना चाहते हैं, उन्हे संयुक्त अरब अमीरात गोल्डन बिजनेस वीजा  प्रदान करता  हैं |

इसे भी पढ़े

बर्थ सर्टिफिकेट अनिवार्य नहीं बाल आधार कार्ड के लिए

Leave a Comment