UPPCL Execuitve Assistant Recruitment 2022 Apply Online for 1033 Vacancies | UPPCL एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 1033 पदों के लिए निकली बंपर वैकेंसी

UPPCL Execuitve Assistant Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की तरफ से एग्जीक्यूटिव असिसटेंट के 1033 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है| उमीदवार 19 अगस्त से UPPCL के ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट पद के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है | इस नोटिफिकेशन से UPPCL 1033 रिक्त पदों पर भर्ती करेगा | इस भर्ती में वो उमीदवार शामिल हो सकते है जिन्होंने अपना स्नातक साइंस और कॉमर्स विसम से पूर्ण किया हो | यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है और आपने अपना स्नातक पूर्ण कर लिया है तो ये आपके लिए सुनहरा अवसर है | आप इस लेख के माध्यम से इसके बारे में ज्यादा जान सकते है |

UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022

उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग UPPCL ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर Executive Assistant पद के लिए इच्छुक उमीदवारो से आवेदन माँगा है जो इस पद के लिए योग्य है | यह नोटिफिकेशन अधिकारी वेबसाइट www.upenergy.in पर 04 अगस्त 2022 को प्रकाशित की गई थी | जो छात्र इस भर्ती के लिए अपना आवेदन करना चाहते है वो इस नोटिफिकेशन pdf को निचे दिए हुए लिंक से देख सकते है |

UPPCL Execuitve Assistant Recruitment 2022 Apply Online for 1033 Vacancies | UPPCL एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 1033 पदों के लिए निकली बंपर वैकेंसी
UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022

Overview of UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022

विभाग का नामउत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड
पद का नामExecutive Assistant
पदों की संख्या1033
पद का स्तरराज्य स्तर
पद की योग्यतास्नातक
आयु सीमा21 वर्ष से 40 वर्ष
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा
नौकरी का स्थानउत्तर प्रदेश
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.upenergy.in
Notification Download LinkClick Here
UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022

UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथि

UPPCL ने Execuitve Assistant Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथि ऑफिसियल नोटिफिकेशन में बताया है जो इस प्रकार है

नोटिफिकेशन जारी तिथि04 अगस्त 2022
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत तिथि19 अगस्त 2022
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि12 सितम्बर 2022
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि12 सितम्बर 2022
परीक्षा तिथिOctober 2022 के दूसरे सप्ताह (अनुमानित)
UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022 Important Dates

UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022: आरक्षित वर्गों के अनुसार वैकेंसी

UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022 में कुल 1033 रिक्त पद आरक्षित वर्गों के अनुसार बटे हुए है|

वर्गरिक्त पद
सामान्य416
ईडब्ल्यूएस103
ओबीसी278
एससी216
एसटी20
कुल योग1033
UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022 Vacancy Details

UPPCL Execuitve Assistant Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता नोटिफकेशन में बताई है | जो उमीदवार न्यूनतम योग्यता प्राप्त किये हुए है वो इस पद के लिए अपना आवेदन कर सकते है|

पद का नामयोग्यता
Executive Assistantमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास | इसके साथ उमीदवार की हिंदी भाषा में टाइपिंग स्पीड कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए |
UPPCL Execuitve Assistant Recruitment 2022 Eligibility Criteria

UPPCL Execuitve Assistant Recruitment 2022: आयु सीमा

UPPCL Execuitve Assistant Recruitment 2022 के लिए आवेदन करने के लिए उमीदवार की आयु 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए | आरक्षित वर्ग के छात्रों को आयु में छूट शासन के नियमो के हिसाब से दिया जायेगा|

UPPCL Execuitve Assistant Recruitment 2022: आवेदन शुल्क

उमीदवार को UPPCL Execuitve Assistant Recruitment 2022 आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से Debit Card / Credit Card / Net Banking / EChallan द्वारा जमा करना होगा | बिना आवेदन शुल्क के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे|

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसीRs 1180 /-
एससी / एसटीRs 826 /-
PH (दिव्यांग)Rs 12 /-
UPPCL Execuitve Assistant Recruitment 2022 Application Fees

UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022: आवेदन फॉर्म लिंक

UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का लिंक 19 अगस्त 2022 से UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट www.upenergy.in पर एक्टिव होगा | इसी लिंक से उमीदवार अपना आवेदन कर सकते है| यह आवेदन लिंक 12 सितम्बर 2022 तक एक्टिव रहेगा उसके बाद इनएक्टिव हो जायेगा|

पद का नामआवेदन फॉर्म लिंक
Executive AssistantClick Here ( एक्टिव )
UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022 Application Form Link

UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022: ऐसे करे आवेदन

UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022 के आवेदन करने के लिए उमीदवार को सरल प्रक्रिया का पालन करना होगा |

  • उमीद्वार को UPPCL की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा |
  • UPPCL के आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर vacancy/Results टैब पर क्लिक करना होगा |
  • टैब पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जायेगा जहा advertisement लिखा होगा |
  • उमीदवार को Apply online विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करते ही स्क्रीन पर फॉर्म खुल जायेगा जिसे उमीदवार को ध्यानपूर्वक भरना होगा |
  • फॉर्म भरने के बाद उसपर जरुरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे |
  • उसके बार परीक्षा शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा |
  • शुल्क जमा करने के बाद प्रीव्यू बटन पर क्लिक करना होगा |
  • प्रीव्यू बटन पर क्लिक करते ही उमीदवार के द्वारा फॉर्म में भरे सारी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी जिसे उमीदवार को अच्छे से जांच लेना चाहिए |
  • सारी जानकारी जांच लेने के बाद Final Submit बटन पर क्लिक कर दे |
  • अंत में अपने जमा किये हुए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर ले |

UPPCL Execuitve Assistant Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया

UPPCL Execuitve Assistant पद के लिए योग्य उमीदवार का चयन उसकी लिखित परीक्षा में पास होने के बाद किया जायेगा जो अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में आयोजित होने की सम्भावना है | इस पद पर उन्ही उमीदवारो को चयन होगा जिन्होंने इस भर्ती के लिए अपना आवेदन पत्र भरा होगा और इस लिखित परीक्षा में शामिल होंगे |

UPPCL Execuitve Assistant Recruitment 2022: परीक्षा पैटर्न

  • लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड (CBT) होगा|
  • लिखित परीक्षा में 200 बहुविकल्प प्रश्न पूछे जायेंगे |
  • लिखित परीक्षा को दो भाग में बता गया है भाग 1 और भाग 2
  • लिखित परीक्षा में सही उत्तर पर 1 अंक दिया जायेगा और गलत उत्तर पर 1/4 अंक काट लिया जायेगा
  • लिखित परीक्षा में जनरल इंग्लिश ,जनरल हिंदी, रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस और जनरल नॉलेज से सवाल पूछे जायेंगे|
विषयप्रश्न संख्याअंक
जनरल इंग्लिश5555
जनरल हिंदी5555
रीजनिंग4545
जनरल अवेयरनेस और जनरल नॉलेज2525
कुल योग180180
UPPCL Execuitve Assistant Recruitment 2022 Exam Pattern

UPPCL Execuitve Assistant Recruitment 2022: एडमिट कार्ड

जैसा की नोटिफिकेशन में लिखा है की UPPCL Execuitve Assistant Recruitment 2022 के लिए लिखित परीक्षा अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी | इसे अनुमान लगाया जा सकता है की इस भर्ती के लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड सितम्बर के आखिरी और अक्टूबर के पहले सप्ताह तक आने की सम्भावना है |

उमीदवार को अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से ही डाउनलोड करना होगा | विभाग द्वारा UPPCL Admit Card 2022 ईमेल या पोस्ट द्वारा नहीं भेजा जायेगा |

UPPCL Execuitve Assistant Recruitment 2022: परीक्षा परिणाम

UPPCL Execuitve Assistant Recruitment 2022 का लिखित परीक्षा पूर्ण होने के बाद योग्य उमीदवार जो इस परीक्षा में पास हुए है उनका नाम और अनुक्रमांक UPPCL द्वारा बताया जायेगा | लिखित परीक्षा में पास उमीदवार को ही उनके दस्तावेज जांच और आगे के चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा |

UPPCL Execuitve Assistant Recruitment 2022: कट-ऑफ

UPPCL Execuitve Assistant Recruitment 2022 का लिखित परीक्षा पूर्ण होने के बाद UPPCL द्वारा लिखित परीक्षा का कट-ऑफ घोषित किया जायेगा | इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित होने के लिए उमीदवार को UPPCL द्वारा जारी कट-ऑफ अंक से ज्यादा अंक लाना अनिवार्य होगा|

UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022: सैलरी

UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022 में चयनित उमीदवारो को पे स्केल मैट्रिक्स लेवल – 04 के अनुसार Rs 27,200 रुपए से लेकर Rs 86,100 रुपए तक प्रति माह सैलरी राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी|

FAQ of UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022

UPPCL Execuitve Assistant Recruitment 2022 आवेदन कब से शुरू होगा ?

ऑनलाइन आवेदन 19 अगस्त 2022 से शुरू होगा जो 12 सितम्बर 2022 तक चलेगा |

UPPCL Execuitve Assistant Recruitment 2022 में कितनी Vacancy है ?

UPPCL ने Execuitve Assistant पद के लिए 1033 vacancy निकाली है |

UPPCL Execuitve Assistant Recruitment 2022 का चयन प्रक्रिया क्या है ?

उमीदवार को UPPCL Execuitve Assistant Recruitment 2022 में चयनित होने के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी|

इसे भी पढ़े

RRB Group D Admit Card 2022 out, Download Link | आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करे डाउनलोड

Leave a Comment