नई योजना से मिनटों में बन जाएगा बाल आधार कार्ड

बर्थ सर्टिफिकेट न रहने पर हॉस्पिटल के डिस्चार्ज सर्टिफिकेट से बन जायेगा बाल आधार कार्ड

बाल आधार कार्ड बनाते समय नवजात शिशु का फिंगरप्रिंट और ऑय स्कैनिंग नहीं होगा

बाल आधार कार्ड के जरुरी दस्तावेज

1. बच्चा भारत का नागरिक होना चाहिए| 2. नवजात शिशु से 5 साल तक | ब3. च्चे का बर्थ सर्टिफिकेट या हॉस्पिटल डिस्चार्ज सर्टिफिकेट| 4. बच्चे के माता-पिता का आधार कार्ड |5. माता-पिता का चालू फोन नंबर

ब्लू आधार कार्ड 5 साल से कम उम्र बच्चों का आधार कार्ड होता है

बाल आधार कार्ड का लाभ पुरे भारत वर्ष के बच्चो को मिलेगा

बाल आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  www.uidai.gov.in

बाल आधार कार्ड की हेल्पलाइन नंबर 1947 से जरुरी सहायता ले सकते है